SB News 24x7 Hindi National News Channel

  • Home
  • SB News 24x7 Hindi National News Channel

SB News 24x7 Hindi National News Channel National news channel

08/09/2025

जिला राजौरी सुंदरबनी मैं आपता के कारण बेगर हुए परिवारों के लिए अटल पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मा नंद स्वामी जी ने खोले अपने आश्रम के दरबार # आप देख रहे हे( सुरिंदर डोगरा की खास रिपोर्ट) #

08/09/2025

जिला राजौरी सुंदरबानी श्री अटल पीठाधीश्वर श्री स्वामी विश्वात्मा सरस्वती जी महाराज जी ने कहा मुसलासलाधार बारिश से बेघर हुए लोगों के लिए हमारे आश्रम के द्वारा हमेशा खुला:- स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती प्रेस वार्ताकार लोगों से आश्रम पहुंचने का किया आग्रह

सुंदरबनी की पहचान के रूप में जाने जाने वाले महान संत अटल पीठाधीश्वर श्री स्वामी विश्वमातानंद सरस्वती जी महाराज ने आज अपने डंडेसर स्थित आश्रम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता का मकसद जिला राजौरी रियासी तथा जम्मू के जो क्षेत्र सुंदरबनी के साथ लगते हैं तथा पहाड़ी क्षेत्र हैं। जिनमे भारी स्लाइडिंग होने के कारण लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है। वहीं भारी मूसलाधार बारिश के कारण जिन लोगों के घर ध्वस्त हो गए हैं। ऐसे लोगों को जिन्हें रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं रहा है। उन सभी लोगों के लिए ज्ञान गंगा मठ जो सुंदरबनी का एक बहुत बड़ा आश्रम है। जिसकी पहचान देश विदेशों में है। उसके दरवाजे पूज्य स्वामी जी महाराज द्वारा खोल दिए गए हैं। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अटल पीठाधीश्वर श्री स्वामी विश्वमातानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जितने भी लोग इस समय आपदा से ग्रस्त हैं तथा जिन्हें रहने के लिए अपना घर नहीं है। उन सब के लिए हमारे सुंदरबनी स्थित ज्ञान गंगा आश्रम के दरवाजे खुले हुए हैं। हम उन सब लोगों को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध करवाएंगे, बिस्तर भी उपलब्ध करवाएंगे, रहने, सोने, खाने, पीने सहित सभी सुविधाए देंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि यहां पर रहकर आप अध्यात्म के साथ-साथ जीवन का उत्तम आनंद ले सकते हैं। इसके साथ-साथ पूज्य स्वामी जी ने स्थानीय प्रशासन तथा सरकार से भी यथा संभव सहायता उनके ट्रस्ट और आश्रम की तरफ से देने के लिए बिना किसी शर्त हामी भरी है। उन्होंने कहा है कि यह देश हमारा है यह लोग हमारे हैं और आपदा के समय में अपने लोगों के साथ खड़े होना उनको आश्रय देना हम सब का कर्तव्य है।(आप देख रहे है सुरिंदर डोगरा की खास रिपोर्ट) #

08/09/2025

जिला जम्मू कलीदार सुगल टनल से लेकर सुंदर बनी तक लगा लंबा जाम लाइव # ( आप देख रहे हे सुरिंदर डोगरा की खास रिपोर्ट l

07/09/2025
07/09/2025

जिला जम्मू तहसील चौकी चोरा रहा रहसलौट मैं पहुंचे डिप्टी सीएम सुरिंदर लाइव # (आप देख रहे हे सुरिंदर डोगरा की खास रिपोर्ट )

07/09/2025

जिला जम्मू तहसील चौकी चोरा रहा सैल्यूट मैं पहुंचे डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी और सतीश शर्मा और लोगों की सुनी समस्याएं लाइव # (आप देख रहे हे सुरिंदर डोगरा की खास रिपोर्ट)

07/09/2025

जिला राजौरी तहसील बेरीपटन कांगड़ी मैं आज पहुंचे डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी लाइव #

07/09/2025

जिला राजौरी तहसील बेरीपटन कांगड़ी मैं आज पहुंचे डयूटी सीएम सुरिंदर चौधरी और मिले पीड़ित परिवार से लाइव #

06/09/2025

जिला जम्मू तहसील बली खड़ा पंचायत मल्ला वार्ड नंबर 5 मैं मैन रोड से लेकर गैलीबाला मोहल्ला गंगू मोहल्ला से लेकर नाला मोहल्ला मैं ट्रैक्टर रोड मैं डांगे नहीं होने से बना बड़ा खतरा मकानों को और लोग एडमिस्ट्रेन से लगा रहे हे गुहार l #

06/09/2025

जिला राजौरी सुंदरबनी मैं कृषि विभाग ने अपर भुजवआल कुंड ननआड़ी मैं लगाया ऑर्गेनिक जागृता कैंप और सीमा भरतीय क्षेत्र तला ठंडा से आए किसानों को दे रहे हे जानकारी लाइव #

05/09/2025

जिला राजौरी सुंदरबनी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुनीतानन्द गिरी जी के शक्ति संस्थान मैं भंडारा लाइव #

Address


Telephone

+919804200001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SB News 24x7 Hindi National News Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SB News 24x7 Hindi National News Channel:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share