13/08/2025
-स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का अनाज मंडी में हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास।
-अंतिम पूर्वाभ्यास में एसडीएम अशोक मुंजाल ने फहराया ध्वज, ली परेड की सलामी।
-देश भक्ति व लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति।
इंद्री, 13 अगस्त- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन अनाज मंडी में होगा। समारोह को लेकर बुधवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में एसडीएम अशोक मुंजाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
परेड निरीक्षण के उपरांत डीएसपी सतीश गौतम के कुशल नेतृत्व में पुलिस जवानों, शहीद उद्यम सिंह राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी ब्याज कैडेट्स, शहीद उद्यम सिंह राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी गल्र्ज सीनियर विंग व सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के एनसीसी की प्लाटून ने सलामी मंच के आगे से गुजर कर शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किए गए अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अनेजा सिटी हार्ट स्कूल के विद्यार्थियोंं द्वारा समूह गीत, सर्व विद्या पब्लिक स्कूल मटक माजरी के विद्यार्थियों द्वारा कोरियोग्राफी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लडक़े) द्वारा हरियाणवी धमाल, चौ. मेहर सिंह स्कूल राजेपुर द्वारा सैनिक वीरता पर कोरियोग्राफी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भादसौ द्वारा हरियाणवी नृत्य, शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वार देश भक्ति कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा पंजाबी गिद्दा व राजकीय मॉडल संस्कृत विद्यालय द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ-साथ विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई।
बॉक्स:-स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी,विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी।
एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का उपमंडल स्तरीय समारोह अनाज मंडी इन्द्री में भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाएगा। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में में इन्द्री के विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा अपना शुभ संदेश भी देंगे।
इस मौके पर डीएसपी सतीश गौतम, नगरपालिका सचिव धर्मवीर, मार्किट कमेटी सचिव जसबीर, एसएचओ विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------------