Haryana Gramin News

Haryana Gramin News रविन्द्र डांगी 9255298000
HGN24 haryangraminnews
(1)

Panipat: समालखा के बुआना लाखु में सरपंच पद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुई मोहित मलिक को 51 मतों से विजयी घो...
13/08/2025

Panipat: समालखा के बुआना लाखु में सरपंच पद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुई मोहित मलिक को 51 मतों से विजयी घोषित प्रशासन को आदेश की पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। मोहित मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि 2022 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए कुलदीप मलिक और मोहित मलिक के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था।

-स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का अनाज मंडी में हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास।-अंतिम पूर्वाभ्यास में एसडीएम ...
13/08/2025

-स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का अनाज मंडी में हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास।

-अंतिम पूर्वाभ्यास में एसडीएम अशोक मुंजाल ने फहराया ध्वज, ली परेड की सलामी।

-देश भक्ति व लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति।

इंद्री, 13 अगस्त- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन अनाज मंडी में होगा। समारोह को लेकर बुधवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में एसडीएम अशोक मुंजाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।

परेड निरीक्षण के उपरांत डीएसपी सतीश गौतम के कुशल नेतृत्व में पुलिस जवानों, शहीद उद्यम सिंह राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी ब्याज कैडेट्स, शहीद उद्यम सिंह राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी गल्र्ज सीनियर विंग व सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के एनसीसी की प्लाटून ने सलामी मंच के आगे से गुजर कर शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किए गए अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अनेजा सिटी हार्ट स्कूल के विद्यार्थियोंं द्वारा समूह गीत, सर्व विद्या पब्लिक स्कूल मटक माजरी के विद्यार्थियों द्वारा कोरियोग्राफी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लडक़े) द्वारा हरियाणवी धमाल, चौ. मेहर सिंह स्कूल राजेपुर द्वारा सैनिक वीरता पर कोरियोग्राफी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भादसौ द्वारा हरियाणवी नृत्य, शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वार देश भक्ति कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा पंजाबी गिद्दा व राजकीय मॉडल संस्कृत विद्यालय द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ-साथ विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई।

बॉक्स:-स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी,विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी।
एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का उपमंडल स्तरीय समारोह अनाज मंडी इन्द्री में भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाएगा। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में में इन्द्री के विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा अपना शुभ संदेश भी देंगे।
इस मौके पर डीएसपी सतीश गौतम, नगरपालिका सचिव धर्मवीर, मार्किट कमेटी सचिव जसबीर, एसएचओ विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------------

13/08/2025

कसम से बिलकुल नाश हो लिया कानून का कोई डर नहीं दिन दिहाड़े तेज धार से वक़ील और उसकी पत्नि पर हमला लोगों ने किया बीच बचाव पंजाब के समराला का मामला क्या कहेँगे इस घटना को आप?
😲😲😲😲😲😲😲

#हरियाणा #रागनी

13/08/2025

Karnal के रींडल गांव में खेतों में बिजली की तार चोरी करने गये युवक की सांप 🐍🐍के काटने से मौ*त !

13/08/2025

अवारा पशुओं से आप भी रहे सावधान हल्के मे बिलकुल भी ना ले video को शेयर करें...

13/08/2025

इस वीडियो को देखकर एक बार आप भी रो पड़ेंगे पर फिर भी अपील है अपने बच्चों का ध्यान रखें गलती किसकी है पता नहीं पर जो चला गया वह वापस नहीं आता वीडियो को शेयर करें अगर आप भी अपने बच्चों से प्यार करते हैं..

13/08/2025

दून पब्लिक स्कूल मुख़ाला इंद्री के बच्चों ने स्वतन्त्रता रैली निकल अलग-अलग अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस आप भी जय हिन्द लिखें भारत के वीर शहीदो को याद करें।।

हलवाना गाँव मे सरकार ने कर दि बल्ले बल्ले लेकिन केवल video मे की है हकीकत कुछ और है जाकर देखना..
13/08/2025

हलवाना गाँव मे सरकार ने कर दि बल्ले बल्ले लेकिन केवल video मे की है हकीकत कुछ और है जाकर देखना..

13/08/2025

सरकारी स्कूलों के हालात पूर्व मुख्यमंत्री #मनोहर_लाल_खट्टर के करनाल में #गोद लिए गांव #काछवा के सरकारी #स्कूल का हाल देखो । यह #तस्वीर है करनाल के कुछ आधुनिक सरकारी स्कूलो की।. कैसे बच्चे स्कूल में पड़ाई कर रहे है पानी भरा हुआ हैं

13/08/2025

बस में पुलिस और लड़कियों के बीच में चले लात गुस्से !स्ट्रीट डॉग्स को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों का प्रदर्शन, डॉग लवर्स और पुलिस में खींचतान!

अति दुखद: खबरआज हल्का इंद्री के गाँव बीड़ भादसो से अभी बिलम व गांव सरवन माजरा से विजय भट्टल की एक सड़क दुर्घटना में हुई ...
12/08/2025

अति दुखद: खबर
आज हल्का इंद्री के गाँव बीड़ भादसो से अभी बिलम व गांव सरवन माजरा से विजय भट्टल की एक सड़क दुर्घटना में हुई मौ**त परिवार पर आन बड़ा दुखों का पहाड़ दोनों गांव में पसरा माताम भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें 🙏🙏🙏🙏

12/08/2025

आज करनाल में सुबह से खबर चली थी जिसने सभी को गलत साबित कर दिया की किडनैपिंग हुई है लेकिन असल में यह सब प्रो कनाडा रचा गया था शादी करने के लिए तो ऐसे लोगों का क्या इलाज होना चाहिए?

Address

Guru Nanak Market Link Road Opposite Old Bus Stand Karnal (HR)
Karnal
132001

Telephone

+919255298000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Gramin News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Gramin News:

Share