16/07/2025
दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी गांव स्थित पैक्स गोदाम के प्रांगण में वार्षिक आमसभा सह कार्यकारिणी की बैठक पैक्स अध्यक्ष श्याम बाबू यादव के अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया। बैठक में किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं श्री यादव ने कहां कि इस वर्ष की कार्यों की समीक्षा एवं समिति सदस्यों एवं आमंत्रित सदस्य द्वारा स्वी.त प्रदान किया गया, अपने संबोधन में पैक्स अध्यक्ष श्याम बाबू यादव ने कहा कि किसानों ने जिस उम्मीद के साथ यह जवाबदेही दी है, उसका वे ईमानदारी व पारदर्शिता पूर्वक निर्वहन करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
वहीं समाजसेवी कालीचरण यादव ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सारी सुविधाओं का लाभ किसानों तक सही तरीके से पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य पर चर्चा की गई। वर्तमान में राज्य सरकार की संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक्स कम्प्यूरीकरण योजना, खाद बीज का लाइसेंस, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना अन्तर्गत सदस्यों के लाभान्वित करने के दृष्टिगत प्रक्रियात्मक पक्ष पर चर्चा हुई।
मौके पर पूर्व सरपंच प्रत्याशी रंजीत कुमार यादव,समाजसेवी कालीचरण यादव, चंद्रवीर यादव, अजीत यादव, कृष्ण कुमार उर्फ दिलिप यादव, ओम बाबू यादव, जिवछ दास, रितेश यादव, अरविंद यादव, दशरथ यादव, शंकर यादव, लक्ष्मण यादव, चंदन कुमार यादव, जगदेव यादव, कार्यकारणी सदस्य राम सुकुमार यादव, जगदेव दास, सीता देवी, फुल कुमारी देवी, पवन देवी, विने पासवान, श्याम प्रसाद यादव, लखिचंदर यादव, चनवीर यादव, प्रबंधक सिन्टू कुमारी, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे