Halchal Jamui हलचल जमुई

Halchal Jamui हलचल जमुई खबर आप तक

फर्जी खबरों से सतर्क रहें!वित्त विभाग बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के किसी भी प्रस्ताव पर...
12/07/2025

फर्जी खबरों से सतर्क रहें!

वित्त विभाग बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी गई है।
कुछ मीडिया माध्यमों में चल रही खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे हैं।

कृपया ऐसी खबरों पर विश्वास न करें और केवल सरकारी स्रोतों से सत्यापित जानकारी प्राप्त करें।

Finance Department, Bihar



जिला पदाधिकारी जमुई की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती ) की विज्ञापन संख्या- 01/2025 के अंतर्गत बिहार पुल...
11/07/2025

जिला पदाधिकारी जमुई की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती ) की विज्ञापन संख्या- 01/2025 के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त 19838 पदों पर चयन हेतु दिनांक-16/07/2025 एवं 20/07/2025 को होने वाली लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश:-
★ सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम 09:30 बजे पूर्वाह्न है। अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न से पहले परीक्षा केंद्र में कराया जाएगा।

★ अभ्यर्थी को परिषद द्वारा निर्गत ई-एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दिया जाएगा। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और साथ में प्रवेशपत्र के साथ फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।

★ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर बैग आदि के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी अपने बैग आदि सामानों की रखने की व्यवस्था स्वयं करेंगे।

★ किसी भी अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फ़ोन, कैलक्यूलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, wrist watch (सामान्य/Smart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा whitner, eraser एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

★ अभ्यर्थी परीक्षा अवधि समाप्ति के पश्चात used OMR SHEET सीलबंद करने के पश्चात ही परीक्षा-कक्ष छोड़ेंगे।

★ परीक्षा तिथि को परीक्षा समाप्ति तक आसपास के फोटोकॉपी की दुकान पूर्णतः बन्द रहेगी।

★ सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर बिजली आपूर्ति तथा पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

★ सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के पहुंचने हेतु सुगम आवागमन के लिए traffic police को निदेशित किया गया है।

प्यार की मिसाल बनी नीरज और सुमित्रा की शादी, बुरे वक्त में साथ निभाने की दी नई परिभाषाजमुई:प्यार की सच्ची मिसाल बनकर उभर...
11/07/2025

प्यार की मिसाल बनी नीरज और सुमित्रा की शादी, बुरे वक्त में साथ निभाने की दी नई परिभाषा

जमुई:
प्यार की सच्ची मिसाल बनकर उभरे नीरज और सुमित्रा इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करने वाले इस जोड़े ने हाल ही में शादी कर समाज को यह दिखा दिया कि सच्चा साथ सिर्फ अच्छे दिनों तक सीमित नहीं होता।

कुछ दिन पहले एक हादसे में नीरज का एक हाथ कट गया, जिससे उनकी जिंदगी में अंधेरा छा गया। लेकिन इस कठिन दौर में भी सुमित्रा ने उनका साथ नहीं छोड़ा। समाज के तानों और हालात की परवाह किए बिना उन्होंने नीरज का हाथ थामा और सात फेरे लेकर यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार शरीर से नहीं, आत्मा से जुड़ता है।

यह विवाह न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि समाज के लिए एक संदेश भी है – बुरे वक्त में साथ निभाना ही सच्चा रिश्ता होता है।

09/07/2025

बंदी को सफल बनाने को लेकर जमुई के कचहरी चौक पर विपक्ष के नेताओं के साथ आरजेडी के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव भी मौजूद.

08/07/2025

खेमका हत्याकांड में DGP विनय कुमार ने सब बता दिया- कैसे डील हुई, किसने मरवाया

मतदाता जागरूकता के लिए जदयू की साइकिल रैली, जमुई में दिखा जोशजमुई, 8 जुलाई 2025जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश नेतृत्व...
08/07/2025

मतदाता जागरूकता के लिए जदयू की साइकिल रैली, जमुई में दिखा जोश

जमुई, 8 जुलाई 2025
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज पूरे बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जमुई जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों और पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर आम जनता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया।

जमुई नगर में यह रैली जदयू प्रधान कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली के दौरान पूरे शहर में मतदाता जागरूकता के नारे गूंजते रहे।

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा, “हम जिले के एक-एक मतदाता को जागरूक करेंगे और मतदाता सूची के सत्यापन में जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।”

इस रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने किया। कार्यक्रम में जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मंटू साह, युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, प्रदेश सचिव (व्यावसायिक प्रकोष्ठ) महेंद्र बरनवाल, प्रदेश सचिव (पिछड़ा प्रकोष्ठ) विजय कुमार, युवा उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार व राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, मीडिया जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, गरीब खान, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की।

साइकिल रैली के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार के प्रति सजग रहें और समय पर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करें।

07/07/2025

कियूल नदी के सगदाहा घाट में बालू के अवैध खनन के कारण डूबने से एक युवक की मौ #त हो गई।

07/07/2025

जमुई में मोहर्रम के जुलूस में फिलीस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस..

07/07/2025

सीताराम सिंह बने अध्यक्ष, अमित कुमार दूसरी बार महासचिव निर्वाचित,
जमुई जिला विधिज्ञ संघ चुनाव संपन्न, आठ पदों पर निर्विरोध चयन।

जमुई जिला विधिज्ञ संघ के बहुप्रतीक्षित चुनाव में आखिरकार आज परिणाम सामने आ गए। एक महीने से चल रही चुनावी सरगर्मी का समापन वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम सिंह को अध्यक्ष और अमित कुमार को दोबारा महासचिव पद पर जीत के साथ हुआ। वहीं, प्रदीप कुमार ने भी लगातार दूसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज की।

संघ के कुल 32 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इनमें से 8 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि शेष 24 पदों पर मतदान कराया गया। अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष जैसे अहम पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, मगर अंततः अनुभवी अधिवक्ताओं को अधिवक्ताओं का भरपूर समर्थन मिला।

संघ के सदस्यों और अधिवक्ता समुदाय में नए नेतृत्व को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
#जमुई

जमुई  जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव का परिणाम हुआ जारी, अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम सिंह एवं महासचिव के पद दूसरी ब...
07/07/2025

जमुई जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव का परिणाम हुआ जारी, अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम सिंह एवं महासचिव के पद दूसरी बार काबिज़ हुए अमित कुमार ..
#जमुई

भाजपा नेता मनीष कश्यप हुआ जनसुराज में शामिल..एक लाइन में कुछ कहना चाहेंगे..
07/07/2025

भाजपा नेता मनीष कश्यप हुआ जनसुराज में शामिल..
एक लाइन में कुछ कहना चाहेंगे..

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जमुई शहर अंतर्गत टाउन थाना क्षेत्र में और झाझा में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लै...
05/07/2025

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जमुई शहर अंतर्गत टाउन थाना क्षेत्र में और झाझा में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

Address

Jamui

Telephone

+919955663074

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Halchal Jamui हलचल जमुई posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Halchal Jamui हलचल जमुई:

Share