08/07/2025
मतदाता जागरूकता के लिए जदयू की साइकिल रैली, जमुई में दिखा जोश
जमुई, 8 जुलाई 2025
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज पूरे बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जमुई जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों और पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर आम जनता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया।
जमुई नगर में यह रैली जदयू प्रधान कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली के दौरान पूरे शहर में मतदाता जागरूकता के नारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा, “हम जिले के एक-एक मतदाता को जागरूक करेंगे और मतदाता सूची के सत्यापन में जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।”
इस रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने किया। कार्यक्रम में जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मंटू साह, युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, प्रदेश सचिव (व्यावसायिक प्रकोष्ठ) महेंद्र बरनवाल, प्रदेश सचिव (पिछड़ा प्रकोष्ठ) विजय कुमार, युवा उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार व राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, मीडिया जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, गरीब खान, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की।
साइकिल रैली के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार के प्रति सजग रहें और समय पर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करें।