Jay Johar jay aadiwasi

Jay Johar jay aadiwasi aadiwasi

31/07/2025

9 अगस्त, हम विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं — यह दिन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भारत के मूलनिवासी समाज की गरिमा, गौरव और संघर्ष को सम्मान देने का दिन है।

आदिवासी समाज वह है जिसने हजारों वर्षों से जल, जंगल और जमीन की रक्षा की। जब इस धरती पर कोई कानून नहीं था, तब भी हमारे पुरखे प्रकृति के नियमों का पालन करते थे। हमने न तो किसी का शोषण किया, न किसी को गुलाम बनाया — बल्कि हर प्राणी के साथ समानता और सहअस्तित्व का रिश्ता निभाया।

अफसोस की बात है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी आदिवासियों के अधिकार छिनते जा रहे हैं।

वन अधिकार कानून 2006 लागू हुआ, लेकिन ज़मीन पर उसका क्रियान्वयन आज भी अधूरा है।

पेसा एक्ट और 5वीं-6वीं अनुसूचियां, आदिवासियों को स्वशासन का अधिकार देती हैं, लेकिन उन्हें लागू करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति गायब है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और न्याय — हर क्षेत्र में आदिवासी समाज को हाशिये पर धकेला गया है।

माननीय अध्यक्ष महोदय,
आज मैं इस सदन के माध्यम से कहना चाहता हूँ:

> "हम आदिवासी हैं, आदिम नहीं। हम पिछड़े नहीं, बल्कि पीछे धकेले गए हैं। हम मांग नहीं रहे, हम अपना हक याद दिला रहे हैं।"

आज आवश्यकता है कि:

वन अधिकार अधिनियम को सख्ती से लागू किया जाए।

आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं सशक्त की जाएं।

पेसा कानून के तहत ग्राम सभाओं को पूर्ण अधिकार दिए जाएं।

जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के पारंपरिक अधिकार बहाल किए जाएं।

यह देश वेद-पुराण से नहीं, संविधान से चलता है। और संविधान में आदिवासियों को जो विशेष अधिकार मिले हैं, वे कोई "कृपा" नहीं, बल्कि उनके ऐतिहासिक योगदान का सम्मान हैं।

अंत में, मैं सभी माननीय सदस्यों से निवेदन करता हूँ कि आज के दिन आदिवासी समाज के संघर्ष को समझें, उनके साथ खड़े हों, और भारत को सच्चे अर्थों में समावेशी और न्यायपूर्ण राष्ट्र बनाने में योगदान दें।

जय भीम, जय बिरसा, जय संविधान।

Jay Johar jay aadiwasi
22/07/2025

Jay Johar jay aadiwasi

मेरपुर के राणा पूंजा जी भील का इतिहास भीलों का स्वाभिमान है। ऐसी पुरखों की ऐतिहासिक तस्वीरें हर भील के घर में होनी चाहिए...
14/07/2025

मेरपुर के राणा पूंजा जी भील का इतिहास भीलों का स्वाभिमान है। ऐसी पुरखों की ऐतिहासिक तस्वीरें हर भील के घर में होनी चाहिए।

जोहार उलगुलान जारी 🙏🏻

अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति को पहला विद्रोह बताते है उनकी जानकारी दुरस्त कीजिये और बताइये पहला विद्रोह 30 जून 185...
13/07/2025

अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति को पहला विद्रोह बताते है उनकी जानकारी दुरस्त कीजिये और बताइये पहला विद्रोह 30 जून 1855 में सिदो-कान्हू और चांद-भैरव ने किया था, सफलता भी हासिल हुई इसमें करीब 20 हज़ार आदिवासियों ने अपनी बलि दी लेकिन झुके नहीं।
।। जोहार।।
#30जून_हूल_दिवस

11/07/2025

Jay Jay jay aadiwasi

06/07/2025

#हर्रई_पेशाब_कांड आदोलन

05/07/2025

Jay Johar jay aadiwasi आदिवासी

03/07/2025

मोहन सरकार के #जंगलराज में आदिवासी अस्मिता कुचली जा रही है!
छिंदवाड़ा के तुईयापानी गांव में आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी और उसके परिवार के साथ जो अमानवीय अत्याचार हुआ, वह केवल अपराध नहीं — यह आदिवासी समाज पर सीधा हमला है!
क्या आदिवासी समाज के लिए न्याय सिर्फ चुनावी भाषणों तक सीमित है?
मुख्यमंत्री जवाब दें — आदिवासियों को न्याय कब मिलेगा?

26/06/2025

मोहन सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष सिंघार, बोले- आदिवासियों को ठग रही BJP, पट्टे खारिज किए, अब उनकी जमीन को उद्योगपतियों को सौंप रही

25/06/2025

Jay Johar jay aadiwasi

Address

Dhar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jay Johar jay aadiwasi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jay Johar jay aadiwasi:

Share