TV MEDIA

TV MEDIA JHARKHAND KA AAINA
(2)

रेलवे एआरएम से मिले ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के सदस्य, समस्याओं पर हुई चर्चा
12/08/2025

रेलवे एआरएम से मिले ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के सदस्य, समस्याओं पर हुई चर्चा

रेलवे एआरएम से मिले ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के सदस्य, समस्याओं पर हुई चर्चा

12/08/2025

10 फीट का अजगर देख ग्रामीण हुए भयभीत, बाद में जुटाई हिम्मत

11/08/2025

आनंदपुर में PLFI का बंद का व्यापक असर, आधे रस्ते से लौटी रांची जा रही बस, बाज़ार दूकान रहा बंद

लवोट चोरी के खुलासा पर कांग्रेस भवन ,चाईबासा में वीडियो प्रदर्शन********************************************चाईबासा : लो...
11/08/2025

लवोट चोरी के खुलासा पर कांग्रेस भवन ,चाईबासा में वीडियो प्रदर्शन
********************************************
चाईबासा : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी द्वारा वोट चोरी प्रकरण का आंकड़ों एवं तथ्यों के खुलासे के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। सोमवार को कांग्रेसजनों ने प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में वोट चोरी के विषय पर प्रजोक्टर के माध्यम से राहुल गाँधी का वीडियो प्रेजेंटेशन देखा ।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि लोगों को यह जानना जरूरी है , कि कैसे प्रजातंत्र की आत्मा को खत्म किया जा रहा है । न्याययोद्धा राहुल गांधी ने पुख्ता सबूतों के साथ यह बताया है कि किस तरह से वोटों की चोरी की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पूरे जिला में व्यापक प्रचार करेगा। कांग्रेस अब इसे एक बड़े जन जागरण अभियान के रूप में लेकर चलने की योजना बनाई है, जिससे संगठन का यह संदेश हर एक नागरिक तक पहुँचे। आगे त्रिशानु राय ने कांग्रेस के प्रखंड ,नगर तथा मंडल अध्यक्षों से अपील किया कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में आम जनता को वोट की चोरी और चुनावी गड़बड़ियों के बारे में जागरूक करें , ताकि मतदान की विसंगतियों को दूर करने के लिए जन आंदोलन खड़ा किया जा सके । कांग्रेसजनों ने एकमत होकर कहा कि बूथ स्तर पर फर्जीवाड़ा रोकने में हर कांग्रेसी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है । प्रेजेंटेशन प्रबंधन का कार्य एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनीष गोप तथा सोशल मीडिया जिला चेयरमैन रवि कच्छप ने किया।
प्रेजेंटेशन देखने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा , सचिव जाम्बी कुदादा , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , वरीय कांग्रेसी राजेन्द्र कच्छप , राम सिंह सावैयां , सुरसेन टोपनो , मो.असलम , प्रताप सिंह सावैयां , मथुरा चांपिया , गोपाल बोदरा , प्रताप पुरती , एनएसयूआई सदस्य अंशु गोप ,जयपाल सुंडी , अर्जुन खलखो कार्यालय सचिव सुशील दास सहित अन्य शामिल थे ।

*वोट चोरी के खिलाफ  एनएसयूआई का विभिन्न कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन,पोस्टर लगाकर किया विरोध*चाईबासा:- दिनांक 11 अगस्त सोम...
11/08/2025

*वोट चोरी के खिलाफ एनएसयूआई का विभिन्न कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन,पोस्टर लगाकर किया विरोध*

चाईबासा:- दिनांक 11 अगस्त सोमवार को वोट चोरी के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के निर्देशानुसार आज कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कॉलेज कैंपसों में विरोध स्वरूप पोस्टर के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे हर एक वोटरों के हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष करते रहेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पश्चिमी सिंहभूम एनएसयूआई के ज़िलाध्यक्ष अनीष गोप ने किया।
इस दौरान उपस्थित युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि जिस तरह आज चुनाव आयोग एक राजनैतिक दल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी कर रहा है यह सीधे संविधान पर हमला हो रहा है इसलिए अब देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आंदोलन ही आखिरी विकल्प बचा है।
विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ता अंशु गोप,जयपाल , विशाल बोदरा,आकाश गोप, एल्विन हेसा,राहुल खंडाईत,करण गोप समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

11/08/2025
11/08/2025

चक्रधरपुर के पंप रोड में स्थित पावर हाउस में रेल फीडर 10MVA का पावर ट्रांसफॉरमर लगाया जा रहा है

11/08/2025

चक्रधरपुर के पंप रोड ,पावर हाउस से 🔴LIVE

*सूर्या नर्सिंग कॉलेज* में स्व. श्याम सुंदर महतो को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलिचक्रधरपुर। सूर्या नर्सिंग कॉलेज, चक्रधरपुर...
11/08/2025

*सूर्या नर्सिंग कॉलेज* में स्व. श्याम सुंदर महतो को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

चक्रधरपुर। सूर्या नर्सिंग कॉलेज, चक्रधरपुर में सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षाबिद हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष स्व. श्याम सुंदर महतो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में डायरेक्टर,प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और अंतिम में दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसके माध्यम से सभी ने स्व. महतो के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। कॉलेज के डायरेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. महतो ने जीवन भर समाजसेवा को अपना ध्येय बनाया और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना योगदान दिया, बल्कि शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए भी कई पहल कीं।

स्व. महतो का जन्म चक्रधरपुर के निकटवर्ती गाँव आसनतलिया में हुआ था। बचपन से ही वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे और युवावस्था में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने कई अभियानों की शुरुआत की। शिक्षाबिद हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने दर्जनों स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान कार्यक्रम और जनजागरूकता अभियानों का सफल संचालन किया। उनकी पहल पर कई ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क दवाओं और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कॉलेज के डायरेक्टर श्री गौरी शंकर महतो ने कहा कि स्व. महतो का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की मदद को प्राथमिकता दी। उनकी प्रेरणा से ही हेल्थ सोसाइटी ने कई स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए।

कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित रूप से किया गया और अंत में सभी ने उनके सपनों और कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

11/08/2025

बड़ी खबर ...
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की बड़ी साजिश नाकाम
इतवारी टाटा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी ने महसुस किया तेज झटका
असामाजिक तत्वों ने रेल परिचालन को नुकसान पहुंचाने के लिए तीन पटरियों पर बीछा दिए थे पत्थर के रेले

11/08/2025

"शिक्षा की ज्योत जलाकर कह गए अलविदा"
समाजसेवा और झारखण्ड आन्दोलन के लिए सदैव याद किये जायेंगे स्व. श्याम सुन्दर महतो की महती भूमिका

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TV MEDIA:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share