06/09/2025
गौतम अदाणी भारत में बिजली सप्लाई का बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। कभी मध्यप्रदेश तो कभी उत्तरप्रदेश में बड़े ऑर्डर पाने से चर्चा में रहे अदाणी पावर ने विदेश धरती पर अहम मुकाम हासिल किया है। दरअसल अदाणी पावर (Adani power news) और भूटान की बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर (DGPC) ने हिमालयी भूटान राज्य में 570 मेगावाट की वांगचू जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए शेयरधारक समझौते (एसएचए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
बिजली खरीद समझौते (PPA) पर सहमति भी बनी। कंपनी के मुताबिक डेवलपर्स ने भूटान की शाही सरकार के साथ परियोजना के लिए छूट देने के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी इन समझौतों से अदाणी पावर और डीजीपीसी के लिए पीकिंग रन-ऑफ-रिवर वांगछू जलविद्युत परियोजना का बीओओटी (निर्माण, स्वामित्व, संचालन, हस्तांतरण) मॉडल पर काम शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 6000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।