
10/08/2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की आईटी सिटी बेंगलुरु के दौरे पर हैं। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर नम्मा मेट्रो की येलो लाइन शुरू करने तक, पीएम मोदी ने बेंगलुरु को कई बड़ी सौगातें दी हैं। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की है।
बेंगलुरु में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने न सिर्फ आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया बल्कि पाकिस्तान को भी घुटनों पर ले आए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत का नया चेहरा देखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता सीमा पार, कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की ताकत और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता। पूरी दुनिया ने नए भारत के स्वरूप के दर्शन किए हैं।"
भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा-पिछले 11 सालों में हमारी अर्थव्यस्था 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गई और अब हम तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।