Pm Modi 3.0

Pm Modi 3.0 Politics Dna

08/06/2024

इतिहास गवाह है इस बार एक भी भक्त ने 15 लाख नही मांगे
लेकिन
8500 लेने लोग कटोरे लेकर पहुंच गए
🤣🤣

27/08/2023

मित्रों …. चन्द्रयान का कुल बजट 650 करोड़ है …. 140 करोड़ भारतीयों में से प्रत्येक की जेब से लगभग 4 रुपये 64 पैसे का खर्चा हुआ.
अगर किसी चमचे को यह लगता है कि चन्द्रयान मिशन एक फ़िज़ूलख़र्ची है तो वह अपने 4 रुपये 64 पैसे मुझसे आकर ले सकता है.

नोट: चमचे को स्वयं आना होगा एवम् अपने साथ एक शपथ पत्र लाना होगा जिस पर यह लिखा होना चाहिए:-

“मैं एक चमचा हूँ, मेरी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मैं इस स्थिति में नहीं हूँ कि देश हित में चार-पाँच रुपये का योगदान भी दे सकूँ. इसलिए मुझे मेरे 4 रुपये 64 पैसे वापिस किए जाएँ”

T&C : ऑफर केवल सर्टिफ़ाइड चमचों के लिए अगले पिछत्तीस घंटों के समय के लिये वैलिड.

24/08/2023

आइंस्टीन के ड्राइवर ने एक बार आइंस्टीन से कहा--"सर, मैंने हर बैठक में आपके द्वारा दिए गए हर भाषण को याद किया है।"

आइंस्टीन हैरान !!!

उन्होंने कहा- "ठीक है, अगले आयोजक मुझे नहीं जानते।आप मेरे स्थान पर वहां बोलिए और मैं ड्राइवर बनूंगा।

ऐसा ही हुआ, बैठक में अगले दिन ड्राइवर मंच पर चढ़ गया।और भाषण देने लगा...

उपस्थित विद्वानों ने जोर-शोर से तालियां बजाईं।

उस समय एक प्रोफेसर ने ड्राइवर से पूछा - "सर, क्या आप उस सापेक्षता की परिभाषा को फिर से समझा सकते हैं ?"

असली आइंस्टीन ने देखा बड़ा खतरा !!!

इस बार वाहन चालक पकड़ा जाएगा। लेकिन ड्राइवर का जवाब सुनकर वे हैरान रह गए...

ड्राइवर ने जवाब दिया- "क्या यह आसान बात आपके दिमाग में नहीं आई ?

मेरे ड्राइवर से पूछिए , वह आपको समझाएगा ।

नोट :--> "यदि आप बुद्धिमान लोगों के साथ चलते हैं, तो आप भी बुद्धिमान बनेंगे और मूर्खों के साथ ही सदा उठेंगे-बैठेंगे तो आपका मानसिक तथा बुद्धिमता का स्तर और सोच भी उन्हीं की भांति हो जाएगा.!!!

आप मोदी के साथ है या राहुल के, ये आप पे निर्भर करता है

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pm Modi 3.0 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share