
15/07/2025
पूर्व स:शस्त्र बल संघ हापुड़, लेखपाल सुभाष मीणा प्रकरण में माननीय जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के विरुद्ध किये जा रहे धरने की घोर निंदा करते हुए सर्व सम्मति से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा 14-07-2025 को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया कि लेखपाल सुभाष मीणा प्रकरण की बारीकी से जांच कराई जाए और जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय के खिलाफ दिए जा रहे धरनों पर अंकुश लगा कर उनकी कर्तव्य परायणता को सम्मान देने की कृपा की जाए जिससे समाज और राष्ट्र में सही संदेश जाए और लोगों का शासन और प्रशासन में विश्वाश कायम रहे। इस अवसर पर सूबेदार जगदीश सिंह चौहान जी, कमांडेंट जोगिंदर सिंह जी, रिशाल सिंह जी, दिनेश सिंह तोमर जी, सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह, कैप्टन महेश जी, विजेंदर सिंह जी, चंद्रकिरण जी, नरेश जी, नरेंद्र सिंह, भजन लाल जी , सूबेदार अनिल साहब और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।