Nalanda24

Nalanda24 नालन्दा की धड़कन

नवादा मॉब लिंचिंग मामला: घायल युवक की मौतधार्मिक पहचान पूछकर की गई थी पिटाई।नवादा जिले में कथित तौर पर धार्मिक पहचान पूछ...
13/12/2025

नवादा मॉब लिंचिंग मामला: घायल युवक की मौत
धार्मिक पहचान पूछकर की गई थी पिटाई।

नवादा जिले में कथित तौर पर धार्मिक पहचान पूछकर की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक मो. अतहर हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मो. अतहर हुसैन ने डाइंग डिक्लेरेशन में हमलावरों द्वारा किए गए बेरहम कृत्यों का विस्तार से उल्लेख किया था। पुलिस के अनुसार, इस बयान को साक्ष्य के रूप में दर्ज किया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और शेष आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Nawada Bihar India
The Bihar

बिहारशरीफ के वार्ड नम्बर 36 में दुकान और मकान का टैक्स ब्याज मुक्त हेतु शिविर लगाया गया।बिहारशरीफ - आज बिहार शरीफ नगर नि...
10/12/2025

बिहारशरीफ के वार्ड नम्बर 36 में दुकान और मकान का टैक्स ब्याज मुक्त हेतु शिविर लगाया गया।

बिहारशरीफ - आज बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 36 में नगर निगम के कर संग्रह करता नवनीत कुमार के द्वारा आलमगंज के मदरसा मार्केट में दुकान और मकान का टैक्स ब्याज मुक्त और बिना किसी विलंब शुल्क के शिविर लगाकर काटा गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद नरेश प्रसाद पार्षद प्रतिनिधि लालबाबू उपस्थित रहे वार्ड के काफी संख्या में लोगों ने आकर शिविर में अपना रसीद कटवाया एवं इससे जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की।नवनीत कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक जिनका भी पुराना से पुराना बकाया है ब्याज मुक्त रसीद कट वाले सरकार और निगम के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का लोग लाभ उठाएं।

10/12/2025

11 को भराव मोड़ से खंदक मोड तक चलेगी अतिक्रमण हटाओ अभियान उप नगर आयुक्त शमश रजा ने बताया कि दुकानदारों को नुकसान न पहुंचे, इसलिए अतिक्रमण हटाने से पहले अल्टीमेटम दिया जा रहा है।

बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु "अतिक्रमण मुक्त बिहारशरीफ"...
09/12/2025

बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु "अतिक्रमण मुक्त बिहारशरीफ" अभियान के तहत आज नगर प्रशासन द्वारा पोस्ट ऑफिस - आलमगंज - पुलपर मार्ग में अतिक्रमण विरोधी मार्च किया गया।

नागरिकों को "अतिक्रमण मुक्त बिहारशरीफ" अभियान के बारे में सूचित करते हुए, उनके मन में अभियान संबंधी उलझनों को दूर किया गया।

उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान हेतु नगर निगम प्रशासन द्वारा पिछले एक सप्ताह से विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को सूचित किया जा रहा है। सभी अतिक्रमणकर्ताओं को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है।

दिनांक 10/12/25 के उपरांत पोस्ट ऑफिस - आलमगंज - पुलपर - खंडकपर मार्ग में कभी भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। अतिक्रमण हटाने के क्रम में होने वाले क्षति की सारी जवाबदेही आपकी होगी।

Biharsharif Smartcity

राजस्थान से कुछ कारीगर भाई अपने पारंपरिक मिट्टी के बर्तन लेकर बिहार शरीफ़ आए हैं।इनके पास मिट्टी का तवा, कड़ाही, बोतलें,...
08/12/2025

राजस्थान से कुछ कारीगर भाई अपने पारंपरिक मिट्टी के बर्तन लेकर बिहार शरीफ़ आए हैं।
इनके पास मिट्टी का तवा, कड़ाही, बोतलें, हैंडी और कई तरह के घरेलू बर्तन उपलब्ध हैं—पूरी तरह पर्यावरण-अनुकूल (Environment Friendly) और स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर।

ये लोग बिहारशरीफ के स्थानीय भरावपर पर अभी अपनी गाड़ी लगाकर यह सामान बेच रहे हैं। पूछने पर बताया कि ये घूम घूम कर अपना समान बेचते है
जो भी लोग स्वदेशी और प्रकृति-मित्र उत्पादों को बढ़ावा देना चाहते हैं, वे इनकी मदद कर सकते हैं।

📞 संर्पक/जानकारी:
Rajesh Kumar — 9509735493

हम लोग भी बिहारशरीफ के स्थानीय कारीगरों और पर्यावरण-अनुकूल बर्तनों को प्रोत्साहित कर सकते है। 🌿

बिहारशरीफ कोहनासराय मार्ग में सड़क निर्माण कार्य चालू है।अगले कुछ दिन यातायात बाधित रहेंगे।
03/12/2025

बिहारशरीफ कोहनासराय मार्ग में सड़क निर्माण कार्य चालू है।अगले कुछ दिन यातायात बाधित रहेंगे।

आंसुओं और आहें के बीच चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।हाई कोर्ट का आदेश है कार्रवाई जरूरी।बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा "अतिक्रमण ...
27/11/2025

आंसुओं और आहें के बीच चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
हाई कोर्ट का आदेश है कार्रवाई जरूरी।

बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा "अतिक्रमण मुक्त बिहारशरीफ" अभियान के तहत - रांची रोड में हॉस्पिटल मोड़ से एतवारी बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

अभियान मे अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा अनधिकृत रूप से बनाए गए संरचनाओं को तोड़कर हटाया गया। साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं से कुल ₹ 25700/- दंड शुल्क की वसूली की गई। नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र में सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी पहले ही दी गई थी।

26/11/2025
ठंड की दस्तक के साथ बिहारशरीफ बना राज्य का सबसे प्रदूषित इलाका।बिहारशरीफ - निर्माण कार्य और सफाई में उड़ती धूल ने बिगाड़...
19/11/2025

ठंड की दस्तक के साथ बिहारशरीफ बना राज्य का सबसे प्रदूषित इलाका।

बिहारशरीफ - निर्माण कार्य और सफाई में उड़ती धूल ने बिगाड़ा बैलेंस, बिहारशरीफ का औसत एकयूआई 200 के करीब पहुंचा रविवार सुबह 6 से 10 बजे के बीच तो हालात इतने बिगड़ गए कि बिहारशरीफ का एकयूआई 300 के पार चला गया और शहर पूरे राज्य में प्रदूषित घोषित हो गया।

Biharsharif Smartcity

दिसम्बर में खुलेगा बिहारशरीफ फ्लाइओवर
19/11/2025

दिसम्बर में खुलेगा बिहारशरीफ फ्लाइओवर

महाशपथ के लिए तैयार बिहार।पटना - 20 तारीख को होना है बिहार CM का शपथग्रहण समारोह,जिसके लिए तैयार है पटना का गांधी मैदान,...
18/11/2025

महाशपथ के लिए तैयार बिहार।

पटना - 20 तारीख को होना है बिहार CM का शपथग्रहण समारोह,जिसके लिए तैयार है पटना का गांधी मैदान,लोगों के सुविधाओं से लेकर उनकी सुरक्षा तक की तैयारी जोरों पर चल रही है।

The Bihar

जमुई के Mohammad Toufique को बिहार अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है।(शुभकामनाएं). िहार
17/11/2025

जमुई के Mohammad Toufique को बिहार अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है।(शुभकामनाएं).

िहार

Address

Bihar Sharif
803101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nalanda24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share