
03/08/2024
- *भारतमाला रोड के साइड में दोनों तरफ बने गहरे गड्ढे*
- *हादसे का अंदेशा, सडक़ भी कई जगह से टूटी*
हनुमानगढ़। अमृतसर से जामनगर तक बनी भारतमाला रोड के निर्माण में इस्तेमाल घटिया सामग्री की परतें अब धीरे-धीरे उधड़ रही हैं। गत दिनों हुई बारिश के बाद हनुमानगढ़ से होकर गुजर रही भारतमाला रोड के दोनों साइडों में मिट्टी धंसने से कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। भारतमाला रोड भी कई जगह से टूट चुकी है। क्षेत्र के कुछ जागरूक नागरिक शनिवार को जब भारतमाला रोड से भद्रकाली मंदिर जा रहे थे तो रास्ते में सडक़ के दोनों तरफ साइडों में इन गड्ढों को देखा। उन्होंने इस बारे में जिला कलक्टर से दूरभाष पर बात कर स्थित से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मौके पर भेजने के लिए आश्वस्त किया। गुरजीवन सिंह सिद्धू और सन्नी जुनेजा ने बताया कि जगह-जगह बने इन गड्ढों के कारण भारतमाला रोड धंस सकती है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। भारी वाहन नीचे गिर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। अभी तक भारतमाला रोड का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है और न ही टोल प्लाजा शुरू हुए हैं। इससे पहले ही जगह-जगह से सडक़ टूट चुकी है। साइडों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। भारतमाला रोड सावन की पहली बरसात ही नहीं झेल पाई। अभी से ही सडक़ के यह हालात हैं तो आगे क्या होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और सडक़ की मरम्मत करवानी चाहिए। क्योंकि आगामी दिनों में और बारिश होगी। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन समय रहते चेते। इस मौके पर दलीपसिंह ढिल्लों, गुरजीवन सिंह सिद्धू, लवली मौजूद थे।