Vk Express news

  • Home
  • Vk Express news

Vk Express news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vk Express news, Media/News Company, .

*थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित 01 अभियुक्ता व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्त...
08/09/2025

*थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित 01 अभियुक्ता व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्वदवन सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला * अनिल कुमार* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस मे वांछित अभियुक्ता ज्योति उर्फ सोनी पुत्री स्व0 जगदीश व 02 बाल अपचारी निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर को आज दिनांक 08.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि समय करीब 23.00 बजे सीएचसी सेमरियावा से मेमो थाना बेलहरकला पर प्राप्त हुआ कि ग्राम दासडीह निवासी पिन्टू पुत्र जीवन राम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व विपक्षी सोनी पुत्री स्व0 जगदीश, गोपाल पुत्र अनिल, अनिल पुत्र स्व0 जगदीश निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के बीच बच्चो को लेकर झगड़ा तथा आपस मे मारपीट हुआ है जिसमे पिन्टू पुत्र जीवराम को सीएचसी सेमरियावा ईलाज हेतु ले जाया गया है । जहाँ पर चिकित्सक द्वारा जाँच उपरान्त पिण्टू को मृत घोषित कर दिया गया है । उक्त विवाद 02 दिन पूर्व बच्चों के बिच हुआ था इस बात को लेकर के 02 दिन से आपस में कहा सुनी हो रही थी । दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि 10:00 बजे मृतक काली मंदिर जो सोनी के घर के सामने है बैठा था जहां सोनी और उसके परिवार के लोग उसको उल्टा सीधा बोलने लगे, इसी बात को लेकर के झगड़ा हुआ, मृतक जाकर के अपने छत पर बैठ गया । दोनों का छत एक दूसरे से सटा हुआ है । आरोपी छत के रास्ते से आकर के पिन्टू को ताबड़तोड़ डंडा और खंती से मारे पीटे हैं । मौके पर पहुंचकर आरोपी सोनी तथा उसके भाई अनिल तथा सोनी के लड़का गोपाल को हिरासत पुलिस में लिया गया है तथा शव का पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए, प्रर्थाना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर 01 अभियुक्ता तथा संबंधित 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*बरामदगी-* हत्या में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल गइता अभियुक्ता के निशानदेही के आधार पर किया गया बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री हरेराम यादव, हे0का0 पवन कुमार यादव, का0 संतोष चौहान, का0 ओमप्रकाश चौरसिया, का0 रविन्द्र निषाद,म0का0 वैष्णवी शुक्ला ।

08/09/2025

 *पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा डग्गामर वाहनों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान*
 *अभियान के तहत जनपद से कुल 530 वाहनों से 6,30,000 रु0 वसूला गया जुर्माना*


पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा* के पर्यवेक्षण में संतकबीरनगर पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनाँक 08.09.2025 को स्कूल/ कोचिंग संस्थान के बच्चों को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया ।
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में जनता को शिक्षित करने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों व चोटों को कम करने के लिए किए गए एक सामाजिक प्रयास है. इस अभियान के तहत "नो हेलमेट, नो फ्यूल" जैसी पहल, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई शामिल है ताकि सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सके ।

08/09/2025

*हापुड़- मार खा रहा व्यक्ति एक छात्रा को ट्यूशन जाते समय रोज छेड़ता था।*

*दो चार दिन छात्रा ने घर में नहीं बताया,*

*लेकिन आज अपने भाई को साथ ले आई।*

*मनचले ने फिर वही हरकत दोहराई तो,*

*भाई और स्थानीय लोगों ने जमकर की धुलाई।*

08/09/2025

*थाना बेलहरकला अन्तर्गत ग्राम दासडीह में घटित मारपीट की घटना व पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा दी गयी बाईट* ।

07/09/2025

*पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में फायर ब्रिगेड की टीम ने नेशनल हाइवे पर ट्रक में लगी आग को बुझाया*
आज दिनांक 07.09.2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी * अशोक कुमार यादव* व उनकी टीम द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत बग्लाताल के पास हाइवे पर इंदौर से सिलिगुड़ी जा रही प्याज लदी ट्रक रजि0नं0 (MP 09 HG 8302) के टायर फटने से लगी आग को फायर सर्विस यूनिट द्वारा फायर टेंडर के सहयोग से पूर्ण रूप से बुझाया गया । इस दौरान फायरमैन ओम प्रकाश यादव, फायरमैन सुमित कुमार, फायरमैन संतोष चौहान, फायरमैन संदीप कुमार, फायरमैन भरत कुमार साहनी, फायरमैन अशोक कुमार यादव, फायरमैन दिलीप कुमार मिश्रा, फायर सर्विस चालक प्रभुनाथ यादव, फायरमैन गणेश गुप्ता मौजूद रहे ।

07/09/2025

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रदेश कार्यालय का विधायक एहसान परदेशी ने किया उद्घाटन।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की 17वीं वर्षगांठ पर कश्मीरी पत्रकारों ने मनाया जश्न।

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारिता की अखंडता और स्वतंत्रता को कायम रखने के 17 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है और लाल चौक श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक माननीय श्री अहसान परदेसी ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के प्रदेश कार्यालय का भव्य उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा विधायक एहसान परदेशी ने कहा, "यह इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के देश में चल रहे मिशन को और मूल्यवान बनाएगा।" जिन्होंने कहा कि श्री मंजूर अहमद पख्तून के नेतृत्व में आईजेए संगठन के मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कश्मीर के वरिष्ठ और प्रमुख पत्रकारों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
2008 में स्थापित, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मीडियाकर्मियों के हितों की रक्षा और भारत में एक स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए समर्पित एक संगठन है। पख्तून ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का उद्देश्य एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक नैतिक और निडर रिपोर्टिंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
इस भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर मंजूर अहमद पखतून ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नैतिक रिपोर्टिंग और भारत में चौथे स्तंभ की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ अपनी वर्षगांठ मना रहा है। भारत में नैतिक और साहसी पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्था इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, अपनी 17वीं वर्षगांठ की घोषणा करते हुए गौरवान्वित है। 5 सितंबर, 2008 को अपनी स्थापना के बाद से, यह इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन स्वतंत्र और ज़िम्मेदार प्रेस की वकालत करने, मीडियाकर्मियों के अधिकारों की रक्षा करने और देश भर में रिपोर्टिंग के उच्च मानकों को बढ़ावा देने, पत्रकार हितों और उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहने में अग्रणी रहा है। पिछले 17 वर्षों में, यह संगठन पत्रकारों की एक सशक्त आवाज़ बनकर उभरा है, बढ़ती चुनौतियों का सामना करने में सहायता प्रदान करता है और राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर सरकार और नागरिक समाज के साथ सक्रिय रूप से संवाद करता रहा है। यह वर्षगांठ प्रमुख उपलब्धियों पर चिंतन करने का एक अवसर है, जिनमें शामिल हैं पत्रकार सुरक्षा की वकालत। ज़मीनी स्तर पर रिपोर्टिंग करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानूनों पर सक्रिय रूप से अभियान चलाना और उसमें योगदान देना। नैतिक पत्रकारिता को बढ़ावा देना। गहन विश्लेषण, सत्य की खोज और अटूट निष्ठा, सनसनीखेज और गलत सूचनाओं का प्रतिकार करने वाले पत्रकारिता कार्यों को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार और कार्यशालाएँ आयोजित करना। डिजिटल युग के अनुकूल होना। डिजिटल युग में रिपोर्टिंग की जटिलताओं और चुनौतियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करना, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग और पेड न्यूज़ संबंधी चिंताओं का समाधान शामिल है।
श्री मंजूर ने आगे कहा कि पत्रकारिता उत्कृष्टता का उत्सव। उन "कलम के सिपाहियों" को प्रतिवर्ष सम्मानित करना जिनके कार्यों ने जनमत और सरकारी निर्णय लेने पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।
“यह वर्षगांठ देश भर के पत्रकारों के लचीलेपन और समर्पण का प्रमाण है। जब मीडियाकर्मियों के अधिकारों का हनन हुआ है, हम कभी मूकदर्शक नहीं रहे हैं। हम लोकतंत्र की रक्षा, लोगों के अधिकारों की रक्षा और गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग के माध्यम से सतत विकास के व्यापक लक्ष्य की दिशा में काम करने के अपने मूल मूल्यों के प्रति पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हैं।
इस भव्य समारोह में मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अहमद पखतून, हिलाल अहमद, इतिफाक भट, साहिल भट, अरशद सलीम, मीर अरशद, सज्जाद गुल, बशीर सिराज, निसार अहमद, आशिया मंजूर, आलिया तबस्सुम, जावेद डार, मुसैब, ओवैश, फहीम रेशी, जसीफ अहमद खान, जुबैर डार, राहुल कुमार, फुरकानी, फैजान, मुंतज़िर, हिलाल खान आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।

*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*    ...
06/09/2025

*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद *श्री पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 259/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आयुध अधिनियम में वांछित अभियुक्त नाम पता मो0 अजाद उर्फ बब्बू पुत्र स्व0 आशिक अली निवासी रहमतनगर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को रेलवे मालगोदाम खलीलाबाद के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 29.03.2025 को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत सोनी होटल क्रासिंग के पास मगहर की तरफ से बिना नम्बर प्लेट एक आटो रिक्शा में चेकिंग के दौरान 02 अदद अवैध धारदार चाकू व 04 बोरियों में संदिग्ध मांस पाया गया । तत्काल आटो रिक्सा को कब्जे में लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित थी । आज दिनांक 06.09.2025 को उक्त अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल, का0 कृष्णानारायन गोंड, का0 अरमान खान ।

*डीएम की अध्यक्षता में धनघटा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।**एडीएम द्वारा मेंहदावल में, सीडीओ द्वारा खलीला...
06/09/2025

*डीएम की अध्यक्षता में धनघटा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।*

*एडीएम द्वारा मेंहदावल में, सीडीओ द्वारा खलीलाबाद में सुनी गयी जनसामान्य की शिकायतें।*

*जनसामान्य के शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा फरियादियों की संतुष्टि ही समाधान दिवस का उद्देश्य-डीएम।*

*समस्त अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों/संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें निस्तारण - डीएम।*

*सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें सभी थानाध्यक्ष-एसपी।*

*संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनपद के तीनों तहसीलों में कुल 140 फरियादियों के विभिन्न मामलों से संबंधित प्रार्थना पत्रों की हुई सुनवाई, 29 प्रकरणों का कराया गया तत्काल निस्तारण, 23 मामलों में मौके का स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण हेतु भेजी गई टीम।*

*संत कबीर नगर 06 सितंबर 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार ने धनघटा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्बंधित विभागीय अधिकारी को मौके पर बुला कर तत्काल निस्तारित करने अथवा भूमि विवाद/अन्य किसी विवाद की स्थिति में शिकायतकर्ता सहित सभी पक्षों की उपस्थिति में मौके का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य लक्ष्य है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही पाये जाने व निस्तारण के अभाव में एक ही समस्या को आवेदक द्वारा बार-बार प्रस्तुत किये जाने अथवा सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा ससमय संज्ञान न लेने को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
धनघटा तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से जिलाधिकारी द्वारा 09 प्रार्थना पत्रों का संबंधित राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभागीय अधिकारियों से प्रकरण की विस्तृत जानकारी लेते हुए तत्काल निस्तारित करवाया गया। जिलाधिकारी द्वारा 06 प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की टीम भेजी गई। शेष प्रकरणों को जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्थांतरित करते हुए तत्काल कार्यवाही कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।
कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा किया गया। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय मिल सके।
इस अवसर उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 सुनील कुमार, तहसीलदार धनघटा राम जी, नायब तहसीलदार धनघटा हरेराम यादव सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मेंहदावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा की गयी।
अपर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित विभिन्न मामलों को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी को मामले के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मामलों के निस्तारण में आवश्यकतानुसार स्थलीय जांच की जाए तथा दोनों पक्षों की पूरी बात को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित की जाए।
तहसील मेंहदावल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 42 प्रार्थना पत्र आये जिसमें से अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करवाते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को हस्थातंरित करते हुए अबिलम्ब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 09 प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष प्रकरणों में मौके का स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण करने हेतु टीम भेजी गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन से सम्बधित मामलों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा की गयी। उन्होंने किसी भी विवाद की स्थिति में थानाध्यक्षों को मौके का स्थलीय निरीक्षण करने, शांति व्यवस्था बरकरार रखने आदि से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देेश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, तहसीलदार मेंहदावल अल्पिका वर्मा सहित तहसील से सम्बंधित अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में खलीलाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने विभिन्न मामलों से सम्बंधित समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी को मामले के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद, जमीन की पैमाईश, अतिक्रमण, वरासत एवं खतौनी में किसी भी प्रकार के त्रृटियों से सम्बंधित शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सम्बंधित कर्मचारी के साथ मौके की जांच कर एवं उभय पक्षों की बात को सुनते हुए नियमानुसार निस्तारित कराया जाए।
तहसील खलीलाबाद में कुल 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 13 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को हस्थातंरित करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया गया तथा 08 प्रकरणों में मौके का स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण करने हेतु टीम भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, तहसीलदार आनन्द कुमार ओझा, राजस्व निरीक्षक सहित तहसील के राजस्व कर्मचारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

*

06/09/2025

झमाझम बारिश

06/09/2025

उत्तर प्रदेश,/महाराष्ट्र,*बरगदवा कला गांव के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम !* जनपद संत कबीर नगर

05/09/2025

वास्तु शास्त्र के मुताबिक भूमि की तीन तरह की अवस्थाएं होती हैं। जागृत अवस्था, सुप्त अवस्था और मृत अवस्था। भूमि की इन तीनों अवस्थाओं को आपकी जन्म कुंडली के ग्रहों के अनुसार देखा जाता है कि भूमि की अवस्था किस प्रकार की है। जानिए ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल

मेष
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।

वृष
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।

मिथुन
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

कर्क
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।

सिंह
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।

कन्या
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।

तुला
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।

वृश्चिक
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।

धनु
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।

मकर
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।

कुंभ
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।

मीन
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।

ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री
ज्योतिष सेवा केन्द्र
09594318403/9820819501

05/09/2025

संत कबीर नगर की मशहूर युटुबर गीता

Address


Telephone

+918795732275

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vk Express news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vk Express news:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share