Nationalism News

  • Home
  • Nationalism News

Nationalism News Nationalism News is a registered newspaper and news channel.

उल्हासनगर नगर - 3 का होटल टिलसन बना देह व्यापार का अड्डा!सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, ठाणे जिले के अंतर्गत ...
09/02/2025

उल्हासनगर नगर - 3 का होटल टिलसन बना देह व्यापार का अड्डा!

सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, ठाणे जिले के अंतर्गत खुलेआम हो रहा है देह व्यापार!

किशोर राघवेंसाव दलाल (झारखण्ड) व विक्रम मनवेल दलाल (उत्तराखंड) नामक व्यक्ति इस देह व्यापार के सरगनाह हैं।

देह व्यापार की यह गैंग पिछले कई वर्षों से बिना कानून के डर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती) के अंतर्गत फल - फूल रही है।

अपनी लेखनी अख़बार के मुख्य संपादक व पत्रकार प्रवेश सिंह ने इस देह व्यापार का एक्स (ट्विटर) के माध्यम से सम्बंधित पुलिस व अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों को टैग करते हुए पर्दाफाश किया, लेकिन सम्बंधित पुलिस ने देह व्यापार को बंद कराने में कोई रूचि नहीं ली।

इस बात की ख़बर किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल को लगी, जिसके बाद पिछले एक महीने से किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल संपादक प्रवेश सिंह को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल का कहना है कि सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, में उनकी अच्छी पकड़ है, इसी लिए वह पिछले कई वर्षों से खुलेआम सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, की नाक के नीचे देह व्यापार चला रहे हैं।

किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल का कहना है कि वह रिश्वत के रूप में सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, को हर महीने मोटी रकम देते हैं।

संपादक प्रवेश सिंह की जान को किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल से जान का खतरा बना हुआ है,

किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल किसी भी समय संपादक की हत्या कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में लगातार पत्रकारों पर जानलेवा हमले बड़ रहे हैं। हाल ही में राजापुर के पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या कर दी गयी थी।

पत्रकार शशिकांत वारिश ने घटना की सुबह अंबरकर के खिलाफ स्थानीय मराठी अखबार में एक लेख लिखा था। इसके बाद शाम को मुंबई से लगभग 440 किलोमीटर दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास एसयूवी कार से कुचल कर उनकी हत्या कर दी गयी थी।

नोट : - किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल इस समय टिलसन होटल में मौजूद हैं और देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।

सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व सम्बंधित अधिकारीयों से निवेदन है कि अवैध रूप से चलाये जा रहे इस देह व्यापार के अड्डे (टिलसन होटल) को तत्काल सील करें और देह व्यापार में फसी महिलाओं को मुक्त कराएं।

टिलसन होटल बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से चलाया जा रहा है।

Thane Police CommissionerateCMOMaharashtraMaharashtra Police HeadquarterDevendra Fadnavis

घोर कलयुग, चचेरे भाई से नाजायस सम्बन्ध! शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ लिव-इन में थी!दरिंदा किसी भी धर्म व जा...
27/01/2025

घोर कलयुग, चचेरे भाई से नाजायस सम्बन्ध!

शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ लिव-इन में थी!

दरिंदा किसी भी धर्म व जाति का हो सकता है, इसलिए दरिंदो को धर्म, जाति व कपड़ो से पहचानना बंद करो?

दिल्ली : गाजीपुर में एक युवक ने अपनी चेचरी बहन की हत्या कर दी, इसके बाद उसकी बॉडी सूटकेस में रखकर जला दी।

इस मर्डर मामले में अमित तिवारी और उसके दोस्त अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है। DCP ने बताया कि मृतक लड़की 22 साल की शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ 1 साल से लिव-इन रिलेशन में थी।

शिल्पा अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। जबकि अमित शिल्पा से छुटकारा पाना चाह रहा था।

25 जनवरी को अमित का शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा का गला घोंट दिया।

इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया।

शव को सूटकेस में पैक किया और गाजीपुर में सुनसान जगह पर 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे आग लगा दी।

| |

16/01/2025

भगवान का दर्जा पाने वाला डॉक्टर बना डकैत?

आप्रेशन के बहाने डॉक्टर ने महिला की किडनी चोरी कर ली (निकाल ली), 5 साल बाद पता चला तो डॉक्टर सहित 6 पर FIR

कहते हैं जब कोई बीमार हो या किसी पीड़ा से ग्रस्त हो तो पहले भगवान का नाम मुंह से निकलता है, फिर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को डॉक्टर में ही भगवान नजर आने लगाता है।

यहीं कारण है कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। लेकिन अब सोचिए जरा जब यहीं भगवान रूपी डॉक्टर मरीज के साथ धोखा कर देते तो कैसे मरीज फिर दोबारा डॉक्टर पर भरोसा कर पाएगा ?

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मरीज के साथ जो हुआ है उसे सुनकर हर कोई हैरान है।

पहले पूरा मामला पढ़े….

दरअसल, मेरठ के केएमसी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने ऑपरेशन के दौरान बुलंदशहर की रहने वाली महिला की एक किडनी चोरी कर ली। इस बात का पता तब चला जब पांच साल बाद जांच कराई। फिलहाल, मामले में बुलंदशहर की नरसैना थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केएमसी हॉस्पिटल के 6 डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत की, तो आरोपियों ने मारपीट कर उनसे दस्तावेज छीन लिए।

2017 में कराया था इलाज

गौरतलब है कि 2017 में बुगरासी निवासी कविता बीमार पड़ने पर मेरठ के केएमसी अस्पताल में इलाज के लिए आई थी। बीमारी की जांच करने के बाद डॉ. सुनील गुप्ता ने ऑपरेशन की सलाह दी। जिसके बाद 20 मई 2017 को ऑपरेशन किया गया और 24 मई को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

अस्पताल ने आश्वासन दिया कि उनके गुर्दे ठीक कर दिए गए हैं और वह स्वस्थ हो जाएंगी। लेकिन 5 साल बाद, 28 अक्टूबर 2022 को जब कविता ने दूसरे डॉक्टर से जांच कराई, तो पता चला कि उनकी बाईं किडनी पहले ही ऑपरेशन के दौरान निकाल ली गई है।

ये बात सुन पीड़िता के होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़िता ने डॉ. सुनील गुप्ता और अन्य डॉक्टरों पर अवैध अंग तस्करी का आरोप लगाया है।

पीड़िता कविता ने क्या कुछ कहा ?

कविता का कहना है कि डॉ. सुनील गुप्ता ने साथी डॉक्टर्स और अस्पताल कर्मचारी से साठगांठ करके लगातार फर्जी डाक्टरी रिपोर्ट देते रहे, जिसकी रिपोर्टों में कविता के दोनों गुर्दे को दर्शाया जाता रहा, जब कि अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि कविता की बाईं किडनी गायब है। उसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। उसे किसी को बेच दिया गया है। एक अन्य प्राइवेट डॉक्टर के यहां अल्ट्रासाउंड कराया तो उसमें भी बाईं किडनी गायब निकली। हैरानी की बात तो ये है कि किडनी निकालने के बाद भी डॉ.सुनील गुप्ता दवा देता रहा। लेकिन दवा से तबीयत ठीक होने के बजाय उल्टे बिगड़ती रही।

कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

जिसके बाद अब कविता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उनकी याचिका पर ACJM-तृतीय बुलंदशहर के आदेश पर नरसैना थाने में डॉक्टर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच के आदेश दिए गए।

मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम का कहना है कि सर्जन डॉ. सुनील गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. अजय एन वत्स (एमडी) रेडियोलोजी, निकिता जग्गी (एमडी), डॉ. सतीश कुमार अरोरा, एमबीबीएस (एमडी), हॉस्पिटल के कर्मचारी और डॉ. सीमा वाष्णेय, एमडी वाष्णेय क्लीनिक पैथोलोजी, मेरठ के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 की धारा 18, आईपीसी की धारा 120 बी, 326, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

देश सुरक्षित हाथों में है लेकिन इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने देश में फाइटर जेट की कमी पर चिंता जाहिर की...
09/01/2025

देश सुरक्षित हाथों में है लेकिन इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने देश में फाइटर जेट की कमी पर चिंता जाहिर की है।

एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने बताया, "चीन छठी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट तैयार कर रहा है।

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उसकी फोटो खूब वायरल हुई।

हमें अपने उत्तरी और पश्चिमी पड़ोसियों से चिंता है।

इसलिए हमें दूसरे रिसोर्सेज के बारे में सोचना चाहिए।

एयर चीफ मार्शल की चिंता एक गंभीर चिंता का विषय है।

|

09/01/2025

रेलवे की दरिंदरी, रेलवे की दरिंदगी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है?

पुलिस की भूमिका में रेलकर्मी यात्रियों को 3rd डिग्री दे रहे हैं....

यह वीडियो तालिबान या अफगानिस्तान का नहीं बल्कि भारतीय रेल का है।

रेलवे में गुंडे भर्ती हो गए हैं, इसका कारण भ्रष्टाचार है क्योंकि रिश्वत देकर नौकरियां लेने वाले गुंडे निडर होकर यात्रियों को पीटते हैं।

यह घटना 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस की है।

रेलवे में यात्री सुरक्षित नहीं है, कभी रेलवे पुलिस का जवान यात्रियों को गोलियों से भून देता है, कभी टीटीई यात्रियों को थप्पड़ मारता है और इस घटना ने तो सारी हदे पार कर दी।

इस प्रकार की घटनाये रेलवे के भ्रष्टाचार के कारण घट रही हैं, छोटे से बड़े अधिकारी / कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, इसी लिए शिकायतों को दबा दिया जाता है।

अब यात्रियों को रेल में अपनी सुरक्षा का इंतेज़ाम करके चलना चाहिए? या ऐसे दरिंदे रेल कर्मियों को चलती ट्रैन से फेक देना चाहिए?

यदि रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों को पीटने का अधिकार है तो यात्रियों को भी इन दरिंदो से निपटने का अधिकार होना चाहिए।

इस देश का कानून प्रत्येक नागरिक को आत्म रक्षा (सेल्फ डिफेन्स) का अधिकार देता है। अब समय आ गया है कि यात्रियों को अपनी आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।

जनता के टैक्स के रुपयों पर पलने वाले इन रेलवे कर्मचारियों की इतनी हिम्मत की यह जनता को ज़मीन पर लिटा कर, बेल्टों से मारे।

#यह घटना रेलवे के इतिहास में मौजूदा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के नाम पर दर्ज की जाएगी।

नोट: इस दरिंदगी की घटना को टीटीई, अटेंडेंट व अन्य स्टॉफ ने मिलकर अंजाम दिया है ।

Western Railway Ashwini Vaishnaw

07/01/2025

सरकारी नौकरी का नशा इन अधिकारीयों व कर्मचारियों को दरिंदा बना रहा है? क्योंकि यह जानते हैं कि भ्रष्ट तंत्र इन्हें बचा लेगा? या सुस्त न्याय व्यवस्था इनका कुछ बिगाड़ ही नहीं पायेगी?

उत्तर प्रदेश : झांसी में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का ये अमानवीय Video वायरल हो रहा है।

2 युवक (दरिंदे) एक डेडबॉडी को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। क्या यह दरिंदे भूल गये कि हर मृत व्यक्ति को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का संवेधानिक अधिकार होता है।

पुलिस जांच कर रही है कि Video कब–कहां का है। एक व्यक्ति श्याम सुंदर शर्मा बताया जा रहा, जिस पर लाश की बेकद्री में पहले भी FIR हुई है।

⚠️ Disturbing Visual ⚠️

UP Police

दलाली, चमचागिरी, पद व रुतबे की लालच चरम सीमा पर? आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार खुलकर EVM के...
07/01/2025

दलाली, चमचागिरी, पद व रुतबे की लालच चरम सीमा पर?

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार खुलकर EVM के बचाओ किया।

उन्होंने उद्योगपति एलन मस्क पर आरोप लगाते हुए कहा : एक अमेरिकी तकनीकविद हैं, जो EVM पर सवाल उठा रहे हैं। वे जो बात कह रहे हैं, वह अमेरिका में तो हो सकता है, जहां अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मतदान कराया जा सकता है।

लगता है राजीव राय जी को पता नही है अमेरिका में 99% वोट बैलट पेपर पर होता है। दुनिया में भारत और ब्राज़ील को छोड़कर सारे देश बैलट पेपर पर चुनाव होता है।

यहां तक EVM बनाने वाला जापान EVM से चुनाव नही कराता। सवाल यह नही है EVM पर कौन समर्थन या विरोध कर रहा है। दरअसल EVM मशीन है। और कोई भी मशीन 100% सुरक्षित नही होती।

EVM पर अब वो क्रेडिबिलिटी नही है। इसलिए देश को बैलट पेपर की ओर लौटना चाहिए।

07/01/2025

केजरीवाल के राजनीतिक जीवन की एक झलक इस वीडियो में प्रस्तुत है:

राजनेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों में वकीलों को भुगतान करने के मामले में केजरीवाल का यू-टर्न।

राजनेता किसी भी पार्टी का हो दोगलापन व भ्रष्टाचार उसकी रगो में दौड़ता है।

शायद भ्रष्टाचार करने के लिए ही राजनेता बना जाता है?

नोट : हमारे प्लेटफार्म पर हर एक भ्रष्ट राजनैतिक पार्टी व राजनेता की पोल खोली जाती है, किसी को भी छूट प्राप्त नहीं है और न ही हमारा प्लेटफार्म किसी राजनैतिक पार्टी व राजनेता के टुकड़ो पर पलता है।

हरियाणा की ये बेटी न बच पायी न पढ़ पायी….फ़ीस जमा नहीं कर पायी तो एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया…दुःखी होकर बेटी ने अपने...
02/01/2025

हरियाणा की ये बेटी न बच पायी न पढ़ पायी….

फ़ीस जमा नहीं कर पायी तो एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया…दुःखी होकर बेटी ने अपने जीवन का अंत कर लिया ।😞

सरकार की प्राथमिकताएँ इतनी वाहियात हैं कि सिर पीटने का मन होता है।

ख़ैर; जाइये…नया साल मनाइये वैसे भी हम भाषणों और कागज़ो में विश्व गुरु बन चुके हैं। 😔


मुरादाबाद मे लिव इन पार्टनर अंजलि उर्फ़ आकांक्षा की उस्तरे से गर्दन काटकर हत्या करने वाले बीकॉम के स्टूडेंट मोहित सैनी व...
29/12/2024

मुरादाबाद मे लिव इन पार्टनर अंजलि उर्फ़ आकांक्षा की उस्तरे से गर्दन काटकर हत्या करने वाले बीकॉम के स्टूडेंट मोहित सैनी व उसके दोस्त ओमकार को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

#धर्म व जाति के आधार पर मुद्दों को उठाने वालों और अपराध को धर्म व जाति के नज़रिये से देखने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि अपराधी और दरिंदा किसी भी धर्म व जाति का हो सकता है।"

मोहित ने खुलासा किया की अंजलि उसके साथ लिव इन मे रहते हुए चीटिंग कर रही थी, वह अपने पहले पति सद्दाम से भी बात करती थी। सद्दाम से पहले काशीपुर के शोयब से उसने विवाह किया था। उसके एक बेटी भी थी।

यह बात अंजलि ने उससे छिपाई थी। इसी चीटिंग से आहत होकर उसने अपने दोस्त ओमकार के साथ मिलकर पहले अंजलि को शराब पिलाई फिर उस्तरे से उसकी गर्दन काट दी थी।

मोहित के घर पर किराए पर रहते थे अंजलि व सद्दाम

अंजलि व मोहित के अवैध सम्बन्ध 2 साल से थे। सद्दाम ने उनके घर को किराए पर लिया था। उस समय 11 का स्टूडेंट मोहित व अंजलि संपर्क मे आ गए। इसके बाद सद्दाम से अंजलि ने पीछा छुड़ा लिया था। कुछ दिन से वह फिर से सद्दाम के संपर्क मे आई तो यह बात मोहित बर्दाश्त नहीं कर पाया।

तीसरी बेटी को जन्‍म दिया तो पति ने पत्‍नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलायाधर्म व जाति के आधार पर मुद्दों को उठाने वालों और...
29/12/2024

तीसरी बेटी को जन्‍म दिया तो पति ने पत्‍नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया

धर्म व जाति के आधार पर मुद्दों को उठाने वालों और अपराध को धर्म व जाति के नज़रिये से देखने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि अपराधी और दरिंदा किसी भी धर्म व जाति का हो सकता है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंडलिक उत्तम काले ने गुरुवार रात को गंगाखेड नाका में अपनी पत्नी मैना की हत्या कर दी। घटना के संबंध में मैना की बहन ने शिकायत दर्ज कराई है।

बेटियां, बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के आगे बढ़ रही हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। हालांकि कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता है। वो आज भी अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़े हैं और उसे छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी मानसिकता के कारण वह किसी भी हद तक चले जाते हैं।

ऐसा ही महाराष्‍ट्र के प‍रभणी जिले में हुआ है, जहां पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, क्योंकि उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंडलिक उत्तम काले ने गुरुवार रात को गंगाखेड नाका में अपनी पत्नी मैना की हत्या कर दी। घटना के संबंध में मैना की बहन ने शिकायत दर्ज कराई है।

बेटियों को लेकर मारता था ताना : पुलिस

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी को तीन बेटियों को जन्म देने को लेकर ताना मारता था और अक्सर इस मुद्दे पर उससे झगड़ा करता था।

अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हो गई मौत :

पुलिस अधिकारी ने कहा, "गुरुवार की रात ऐसे ही एक झगड़े के बाद उसने अपनी पत्‍नी पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। वह चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी, जहां लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की।

हालांकि, तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

गंगाखेड़ पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

भ्रष्टाचार! भ्रष्टाचार! भ्रष्टाचार!  भ्रष्टाचार!📢शिमला | सीबीआई ने शिमला में ईडी (Enforcement Directorate) के दफ्तर पर छ...
28/12/2024

भ्रष्टाचार! भ्रष्टाचार! भ्रष्टाचार! भ्रष्टाचार!📢

शिमला | सीबीआई ने शिमला में ईडी (Enforcement Directorate) के दफ्तर पर छापा मारकर रिश्वतखोरी मामले में 1.14 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की।

विरोधी पार्टियों के नेताओं को जेल में ठूसने की जल्दबाज़ी करने वाले ईडी के अधिकारी खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त?

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ईडी के सहायक निदेशक रैंक के अधिकारी फरार हैं, जबकि उनके भाई को सीबीआई ने एक निजी व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई के छापे के बाद, ईडी ने शिमला शाखा के कम से कम तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें वह सहायक निदेशक भी शामिल हैं जो अब भी फरार हैं।

यह गंभीर जाँच का विषय है कि इन भ्रष्ट अधिकारीयों ने अपनी ड्यूटी के दौरान रिश्वत लेकर कितने बेगुनाहों को झूठे मुक़दमों में फसाया और कितने गुनहगारों को छोड़ा।

27/12/2024

इस हरे - भरे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ की हत्या क्यों की गयी?

हरे - भरे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ की हत्या किसने की?

हरे - भरे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ो की हत्या करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कब होगी?

कब तक सम्बंधित विभागों के भ्रष्ट अधिकारीयों की मिलीभगत से पेड़ कटते रहेंगे?

इस हरे - भरे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ ने किसी का क्या बिगाड़ा था?

Abhyudaya Co-operative Bank Limited, के मुख्य द्वार पर लगा यह हरा - भरा पेड़ लगभग 20 सालों से ऑक्सीजन दे रहा था।

कुछ समय पहले इस हरे - भरे पेड़ की हत्या कर दी गयी है। इस कटे हुए पेड़ में अभी भी जान बाकि है क्योंकि इसमें अभी भी टहनिया निकल रही हैं।

इस हरे - भरे पेड़ को किसने काटा? क्यों काटा गया? इस पेड़ को पनवेल महानगर पालिका की अनुमति से काटा गया है? या बिना अनुमति के काटा गया है?

इस हरे - भरे पेड़ की हत्या से सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्रदान करें ताकि दोषियों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जा सके।

जानकारी न देने पर यह स्पष्ट हो जायेगा कि इस हरे - भरे पेड़ को भ्रष्ट अधिकारीयों की मिलीभगत से काटा गया है?

भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, एक पेड़ का मूल्य पेड़ के जीवनकाल से गुणा करके 74,500 प्रति वर्ष है। भारत में, यह पहली बार है जब पेड़ों के मूल्यांकन पर कोई दिशानिर्देश तय किया गया है।

प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, एक पेड़ का मौद्रिक मूल्य उसकी आयु को ₹ 74,500 से गुणा करके गिना जाना चाहिए। इसमें से अकेले ऑक्सीजन की लागत ₹ 45,000 है, उसके बाद जैव-उर्वरकों की लागत है, जिसकी कीमत ₹ 20,000 है। सूक्ष्म पोषक तत्वों और खाद की लागत को जोड़ने पर, जीवित पेड़ उन अधिकांश परियोजनाओं के लाभ से अधिक होंगे जिनके लिए उन्हें काटा जाता है।

विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय समिति ने कहा कि 100 साल से अधिक की आयु वाले एक विरासत वृक्ष का मूल्य 1 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।

पता : Abhyudaya Co-operative Bank Limited, के मुख्य द्वार पर शहीद भगत सिंह मार्ग, सेक्टर 1A, एम. जी. एम. हॉस्पिटल के सामने, सिबीडी बेलापुर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र - 400614.

ख़बर है चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर की,दिनेश परिवार सहित मंदिर दर्शन के लिए आए थे, जेब से चढ़ावा...
21/12/2024

ख़बर है चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर की,

दिनेश परिवार सहित मंदिर दर्शन के लिए आए थे, जेब से चढ़ावा निकालते वक्त उनका आईफोन दान पेटी में गिर गया,

दिनेश ने मंदिर प्रशासन से मोबाइल वापस करने को कहा, मंदिर प्रशासन ने कहा कि

मोबाइल वापस नहीं मिलेगा, क्योंकि परंपरा के मुताबिक दान पेटी में आई हुई हर चीज मंदिर के देवता के खाते में जाती है, आप अपना सिम कार्ड और फोन डेटा ले सकते हैं।

पीके की याद आ गयी ! पीके में आमिर खान ने भी इसी तरह का एक सीन फिल्माया था।

12 लोग जिंदा जले, हवा में उड़ रहे पक्षी भी नहीं बचे; युवक के चेहरे पर चिपक गया हेलमेटजयपुर | जयपुर में शुक्रवार सुबह जयप...
21/12/2024

12 लोग जिंदा जले, हवा में उड़ रहे पक्षी भी नहीं बचे; युवक के चेहरे पर चिपक गया हेलमेट

जयपुर | जयपुर में शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में एलपीजी गैस से भरे टैंकर के यू टर्न लेने के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर से धमाका हो गया।

सुबह लगभग छह बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट हुए हादसे में जिंदा जलने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। लगभग तीन दर्जन लोग झुलसे हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है। इनमें से एक की देर रात मौत हो गई। हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई।

बस के 20 यात्री भी झुलसे हैं

टैंकर से उठी आग इतनी भयंकर थी कि राजमार्ग से गुजर रहे और आसपास खड़े 40 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए। उदयपुर से जयपुर जा रही निजी स्लीपर बस भी जल गई। बस में 34 यात्री थे, जिसमें 20 झुलस गए। बस टैंकर के पीछे ही चल रही थी। आग बुझने के बाद तीन लोगों के शव को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया गया। बस के चालक और परिचालक लापता हैं।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

टैंकर से गैस के रिसाव के बाद लगभग 200 फुट ऊंची लपटों से कई पक्षी भी झुलस गए। घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे में मृतक के स्वजन को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

पांच लाख मुआवजे का एलान

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहले अस्पताल फिर घटनास्थल पहुंचे। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हादसे में चार दर्जन से अधिक लोग झुलसे थे, जिनमें से 11 की मौत हो गई। 35 घायलों में से 26 की पहचान हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम भजनलाल से बात कर हालात की जानकारी ली। राज्य सरकार ने मृतकों के स्वजन को पांच-पांच लाख और घायलों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।

हवा में फैली 18 टन गैस

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि टक्कर के बाद गैस से भरे टैंकर में नीचे की तरफ जो सुरक्षा वाल्व और नोजल लगे थे, वो टूट गए। टैंकर के नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई। घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर तक का इलाका गैस चैंबर बन गया।



कई वाहन आपस में भिड़े

नोजल से ट्रक की टक्कर के कारण स्पार्किंग हुई और आग लगी, फिर एक-एक कर कई वाहन चपेट में आ गए। आग लगने से जयपुर और अजमेर राजमार्ग पर दोनों तरफ से तेजी से दौड़ रहे वाहन आपस में भिड़ गए, कुछ वाहन पलट गए। आपस में टकराने वाले वाहनों में एक ट्रक में गैस के सिलेंडर भरे थे, गनीमत रही वे नीचे नहीं गिरे।

माचिस का ट्रक भी भिड़ा

एक ट्रक में कपड़े भरे हुए थे, जो फैल गए, उनमें भी आग लग गई। एक ट्रक में माचिस भरी हुई थी, ट्रक पलटा तो माचिस के बड़े कार्टून सड़क पर फैल गए, इनसे भी आग फैली। घटना के बाद दो किलोमीटर तक इलाके में रहने वालों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया। आसपास के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए।

चेहरे पर चिपक गया हेलमेट

घटनास्थल के एक किलोमीटर क्षेत्र में रह रहे लोगों को कुछ घंटों के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। आग की वजह से एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया। उसकी आंख जल गई। उसका गंभीर स्थिति में उपचार किया जा रहा है।

नोजल से निकली गैस ने पकड़ी आग

गेल इंडिया कंपनी के उप प्रबंधक सुशांत सिंह ने बताया कि टक्कर के कारण टैंकर में लगे पांच नोजल टूटकर गिर गए और गैस चारों तरफ फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि टैंकर के नोजल से निकली गैस ने आग पकड़ी। हवा में तेजी से फैली गैस ने हादसे को भयावह कर दिया। बस का नहीं था परमिट हादसे में जो निजी ट्रैवल कंपनी की स्लीपर बस जलकर खाक हुई वह बिना परमिट ही दौड़ रही थी। बस का परमिट पिछले साल अगस्त में ही खत्म हो गया था।

बस के एक यात्री ने बताया कि हादसे के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग तो कपड़े उतारकर आग से बचने के लिए भाग रहे थे।

बिछिया से हुई महिला पुलिसकर्मी के शव की पहचान

हादसे में महिला पुलिस कांस्टेबल अनीता मीणा की मौत हो गई। अनीता ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थी, एक निजी वाहन में आग लगने से उनकी मौत हो गई। अनीता की पहचान पैर में लगी नेल पॉलिश और बिछिया से हुई। 28 साल की अनीता के दस साल की बेटी और सात साल का बेटा है।

'मराठियों, अब तो जाग जाओ, नहीं तो...' कल्याण की घटना पर भड़के MNS प्रमुख राज ठाकरेमहाराष्ट्र के कल्याण में गैर मराठी और ...
21/12/2024

'मराठियों, अब तो जाग जाओ, नहीं तो...' कल्याण की घटना पर भड़के MNS प्रमुख राज ठाकरे

महाराष्ट्र के कल्याण में गैर मराठी और मराठी भाषी परिवार के बीच झगड़े के बाद मामला गरमा गया है। इस मसले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस मसले को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है।

साथ ही उन्होंने राज्य के नेताओं को घेरते हुए मराठियों से जागने की अपील की है।

उन्होंने कल्याण मामले में आरोपियों गिरफ्तारी की मांग की है। MNS प्रमुख ने कहा, उन्हें दिखाओ कि कानून का डर क्या होता है और सरकार ऐसा नहीं कर पा रही है तो अगर महाराष्ट्र के सैनिक हमला करें तो हम पर उंगली न उठाएं।

महाराष्ट्र विरोधी लोग मराठी लोगों की परीक्षा ले रहे- राज ठाकरे

राज ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, कल्याण में, एक उग्र गैर-मराठी व्यक्ति ने एक मराठी व्यक्ति की पिटाई की, उसे मराठी होने के कारण अपमानित किया। कुछ दिन पहले गिरगांव में एक गैर-मराठी शख्स ने ऐसी ही बहादुरी दिखाई थी। कल्याण कांड में शुक्ला नाम का एक आदमी था, ऐसे कई महाराष्ट्र विरोधी शुक्ला महाराष्ट्र में गुप्त रूप से रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा, चाहे वह गिरगांव की घटना हो या कल्याण की, हर बार ये महाराष्ट्र विरोधी लोग मराठी लोगों की रीढ़ की हड्डी की परीक्षा ले रहे हैं और देख रहे हैं कि वे आपको कितना झुका सकते हैं। खैर, ऐसा नहीं है कि जो लोग महाराष्ट्र के बाहर से यहां आये हैं वे सभी महाराष्ट्र विरोधी हैं। आज अनगिनत गैर-मराठी लोग हैं जो पीढ़ियों से यहां की मिट्टी में घुले-मिले हैं।

मराठियों, अब तो जाग जाओ- राज ठाकरे

उन्होंने कहा कि लेकिन पिछले कुछ सालों से यहां जो महाराष्ट्र विरोधियों की नई लहर चल पड़ी है, जिनकी नजर यहां की जमीन पर है, उन्हें समय रहते कुचल देना चाहिए। मराठियों, अब तो जाग जाओ, नहीं तो कब तुम्हारे पैरों के नीचे से ज़मीन खींच लेंगे और कब तुम्हें तबाह कर देंगे, पता ही नहीं चलेगा।

'कल्याण की घटना पर सांसद, विधायक राय क्यों नहीं देते?'

MNS प्रमुख ने आगे कहा, ''कल्याण में जो कुछ हुआ उस पर वहां के सांसद और विधायक अपनी राय क्यों नहीं व्यक्त करते या फिर उन पर हमला करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं करते? कारण यह नहीं है, सभी विधायक और सांसद मराठी लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हें थोड़ा चारा दिखाओ ताकि वे हमें वोट दें। जो मैं आपको वर्षों से बताता आ रहा हूं वह यह है कि हर कोई आपको हल्के में लेता है।

और ऐसी घटना घटी कि हर कोई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का दरवाजा खटखटाना चाहता है, क्योंकि तब उन्हें यकीन हो जाता है कि दूसरी पार्टियां उनकी मदद के लिए नहीं आएंगी। लेकिन वोट के समय वही मराठी मानुष जाकर दूसरी पार्टियों का दरवाजा खटखटाता है।

राज ठाकरे ने ये भी कहा, 'बेशक, हमारे लिए मराठी लोग सबसे अहम हैं. जो लोग 'लाडकी बहिन' के नाम पर वोट मांग रहे हैं उनसे मेरा सवाल है कि क्या जिस व्यक्ति को पीटा गया उसकी पत्नी, मां, बहन आपकी प्यारी बहन नहीं हैं? हम भी हिंदू धर्म की पूजा करते हैं, लेकिन हिंदुओं को एक साथ लाने के नाम पर हमें मराठी लोगों या अन्य राज्यों के लोगों को नष्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हमें यह भी देखना होगा कि स्थानीय लोगों की गर्दन पर कील न ठोंकी जाये।

The Madhya Pradesh government has announced a bold move: from 1st January 2025, begging will be officially banned across...
21/12/2024

The Madhya Pradesh government has announced a bold move: from 1st January 2025, begging will be officially banned across the state. Additionally, those giving money to beggars could face FIRs under this new rule.

This step is seen as an effort to tackle poverty and improve public spaces, but it raises critical questions about its implications.

✅ Let’s look at the numbers:

▶️ 70.7 million people live in MP (2021 Census), and the state’s poverty rate stands at 32.6%—higher than the national average of 21.9%.

▶️ India has an estimated 4 lakh beggars, with MP among the top states reporting a high population of individuals forced into begging due to lack of opportunity.

▶️ Child beggary is a significant issue, with NGOs reporting that over 60% of child beggars are victims of organized begging rackets, highlighting a systemic problem.

▶️ Previous bans in states like Telangana and Delhi had mixed results, as rehabilitation efforts often fell short due to lack of resources and poor implementation.

✅ The critical question is:

▶️What comes next?

While banning begging may improve public aesthetics and discourage exploitation, success hinges on:

This policy is a bold statement against poverty and exploitation, but without proper infrastructure for rehabilitation, it could create more challenges than solutions.

▶️ What do you think about this approach?

▶️Can banning begging truly help eradicate poverty, or does it need a deeper focus on systemic reforms?

बीजेपी के लिए काम करो- रिटायरमेंट के बाद नौकरी लो।तो राम मंदिर फैसले के बाद पार्टी करने वाले सभी जजों की नौकरी लगा बीजेप...
20/12/2024

बीजेपी के लिए काम करो- रिटायरमेंट के बाद नौकरी लो।

तो राम मंदिर फैसले के बाद पार्टी करने वाले सभी जजों की नौकरी लगा बीजेपी सरकार ने! बधाई चंद्रचूड़ जी!

अभिसार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nationalism News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nationalism News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

INTERNATIONAL NEWS NETWORK BROADCASTING.

INNB is a Non Profit registered Organization which sheds light on News that is ignored by mainstream paid media and focuses on social injustice and promotes equality.