North India Statesman

  • Home
  • North India Statesman

North India Statesman A Symbole of Boldness.

23/06/2024

NTA के DG को हटाया, लेकिन असली कर्ता धर्ता चेयरमैन डॉक्टर जोशी के खिलाफ CBI जॉंच क्यों नहीं?

Lalit Modi, CMD of Modi Enterprises is an Indian business conglomerate based in New Delhi, India. The US $2.8 billion gr...
15/06/2024

Lalit Modi, CMD of Modi Enterprises is an Indian business conglomerate based in New Delhi, India. The US $2.8 billion group, consisting of Godfrey Phillips India, Indofil Industries Ltd., Modicare Limited, has a diversified business portfolio including ci******es manufacturing, education, agricultural chemicals, personal care, tea and beverages, entertainment, consumer products, multi-level marketing, and gourmet restaurants.

08/06/2024

शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने की खबरें आ रही हैं, कितना दम है, इन खबरों में ?

02/06/2024

गर्मी बहुत है, बरसात हो सकती है, और उसका इलाज है कि मानसून आएगा। इसी प्रकार देश के राजनीतिक माहौल में भी प्रचंड गर्मी है, जिसके प्रभाव में ज्यादातर राजनीजिज्ञ आयं-बायं सांय बोल रहा है, तो इसका इलाज कहीं इमरजेन्सी तो नहीं ?
कुछ का कहना है कि तैयार रहिए, इमरजेन्सी लगने वाली है। मुझे भी इस बात में दम नज़र आती है, बाकी आप लोगों का क्या कहना है।

29/05/2024

आजकल सारे इंटरव्यूज एक्सक्लूसिव ही बताए जा रहे हैं, लेकिन हैं सारे के सारे इंक्लूसिव. कितने कमाल की बात है.

22/05/2024

भारत के संविधान को बचाने की एक ऐतिहासिक रिट पिटीसन जून के प्रथम सप्ताह में भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की प्रबल संभावना है। जिसका फैसला, भारत की सुप्रीम न्यायपालिका के सुप्रीम जज यानी चीफ जस्टिस ऑफ इण्डिया माननीय डी0 वाई0 चंद्रचूण साहब को बिना रूके-थके-अन्य किसी भी दबाव के, बगैर पानी पिए, उसपर न्याय करना होगा/ उसपर जजमेन्ट देने मात्र से भारत के प्राण पखेरू उड़ जायेंगे।

देश के 140 करोड़ लोगों की जिनदगी उसी न्याय पर निर्भर करेगी। वरना अपनी ही न्यायपालिका से लोगों का विश्वास उठने में तनिक भी देर नहीं लगेगी। पूरा विश्व ही हमारी न्यायपालिका को आश्चर्यचकित होकर देखेगा।

ऐसी पिटीसन भारत के इतिहास में ना ही आजतक दाखिल हुई है और ना ही भविष्य में दाखिल होने की संभावना ही दिखाई देती है।

वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और देश में हो रही राजनीतिक हलचल को देखते हुए, इसे कोरी कल्पना ना समझते हुए, मेरी भविष्यवाणी ही समझिए।

जय हिन्द।

21/05/2024

AL Kabeer Exports Private Limited Details
CIN U51900MH1979PTC020951
Date of Incorporation 25 Jan, 1979
Status Active
Company Category Company limited by Shares
Company Sub-category Non-govt company
Company Class Private
Business Activity Trading
Authorized Capital 4000.0 lakhs
Paid-up Capital 3770.46 lakhs
Paid-up Capital % 94.261505
Registrar Office City Mumbai
Registered State Maharashtra
Registration Number 20951
Registration Date 25 Jan, 1979
Listing Status Unlisted
AGM last held on 30 Sep, 2017
Balance Sheet last updated on 31 Mar, 2017

21/05/2024

भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं,
क्या किसी परमाणु विस्फोट से कम है ?
ये भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं ?

14/05/2024
सम्पूर्ण बौद्धिक सम्पदा से ओत प्रोत सभी पत्रकारों से अनुरोध है कि उपरोक्त कोविड-19 टीकाकरण रिकॉर्ड कार्ड में दर्ज वैक्सी...
12/05/2024

सम्पूर्ण बौद्धिक सम्पदा से ओत प्रोत सभी पत्रकारों से अनुरोध है कि उपरोक्त कोविड-19 टीकाकरण रिकॉर्ड कार्ड में दर्ज वैक्सीन ब्रांड- “न्यू कोविशिल्ड” को देखकर खोज करना चाहें कि इस ब्रांड की वैक्सीन बनाने का लाइसेंस भारत सरकार ने किसको दिया.
इसकी प्रयोगशाला कहां थी और उत्तर प्रदेश में किस अधिकारी के आदेश पर यह वैक्सीन ख़रीदी गई.
पत्रकारों को विशेष कैम्प के माध्यम से लगाई गई इस वैक्सीन का मक़सद क्या था. ये चिंता की बात होना चाहिए, यदि हम अपने पर ही घटित दुष्कृत्य का खुलासा नहीं कर सकते तो जन सामान्य के लिए क्या ही कर पायेंगे. फिर हम काहे के पत्रकार और कैसे पत्रकार ?

12/05/2024

एक बड़े ही विद्वान पत्रकार ने मुझसे कहा कि आप लंगोटिया परिवार से मिले हो कि नहीं ? मैंने कहा नहीं, तो बोले कि पहले लंगोटिया परिवार से मिलो तब मुझसे बात करना।
मैंने पूछा कि ये परिवार मिलेगा कहां, तो उनका कहना था कि फिर कैसे पत्रकार हो कि आपको यही नहीं पता कि लंगोटिया परिवार से कहां मिलना है तो आपका मोदी ही सहारा है।
कोई आपमें से बता पाए कि ये लंगोटिया परिवार कहां मिलेगा तो मुझे बताइए प्लीज।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when North India Statesman posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to North India Statesman:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share