13/08/2025
आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी अपने पिता जीतन सहनी के हत्या मामले में गवाह के रूप में बिरौल व्यवहार न्यायालय के एडीजे शिव कुमार के समक्ष पेश हुए। मुदालह (क्रॉस एग्जामिनेशन) के दौरान अधिवक्ता रामचन्द्र यादव ने सवाल पूछे, जिनके जवाब में मुकेश सहनी ने कहा — “मैंने किसी भी मुदालह (गवाह विरोधी बयान) का नाम पुलिस को नहीं बताया है और न ही मैंने घटना अपनी आंखों से देखी है।”...
"मैंने किसी का नाम नहीं बताया..." चाकू, खून और ताबीज, जानिए Jitan Sahani Murder Case में VIP नेता मुकेश सहनी ने पिता के कातिलों को लेकर क्...