KumaR

KumaR Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from KumaR, Video Creator, .

24/04/2025

यह सच है कि कुछ मुस्लिम आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दयतापूर्वक कत्ल किया।
पर यह भी सच है कि उस समय वहाँ सेना मौजूद नहीं थी, और बचाने आए लोगों ने धर्म नहीं देखा – किसी ने कंधे पर उठाकर तो किसी ने घोड़े पर चढ़ाकर सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया।

यह भी सच्चाई है कि आतंकियों ने सिर्फ़ हिंदुओं को टारगेट किया
कलमा पढ़वाया और फिर कपड़े उतरवाकर हिंदुओं की पहचान कर मार डाला।
लेकिन आदिल हुसैन जैसे मुस्लिमों ने आतंकियों से लड़ते हुए लोगों को बचाने की कोशिश की, उनकी बंदूक छीनने का प्रयास किया, और इसी साहस के कारण उन्हें तीन गोलियाँ लगीं।

मारने वालों ने नफरत चुनी, जबकि बचाने वालों ने इंसानियत अपनाई।
कुछ मुस्लिम आतंकी चाहते हैं कि भारत में नफरत फैले, देश का, खासकर कश्मीर का नुकसान हो। वहीं कुछ लोग इस दर्दनाक विषय को अनंत राजनीति का साधन बनाना चाहते हैं।

अब चुनाव आपका है: क्या आप नफरत को कामयाब होने देंगे, या उसे नाकाम करेंगे?

शीर्ष नेतृत्व के निर्णय से शायद ये संभव है कि इस बार कश्मीर में आतंकवाद का मुद्दा समाप्त हो जाए। फिर कभी कोई छुट्टियाँ मनाने गया सैलानी नरसंहार का शिकार नहीं होगा, किसी का धर्म नहीं पूछा जाएगा, कलमा पढ़ने को नहीं कहा जाएगा, कपड़े नहीं उतरवाए जाएँगे।

जय हिंद! जय हिंद की सेना!

07/11/2024

एक ऐसा त्यौहार जो चार दिनों तक चलता है परन्तु कोई दंगा नहीं होता,
इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती,
शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकाना पड़ता,
मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है!
ऊँच-नीच का भेद भाव नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है,
राजा रंक एक कतार में खड़े होते है, समझ से परे रहने वाले मंत्रो का उच्चारण नहीं होता और दान दक्षिणा का रिवाज नहीं है।
ऐसे महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

13/07/2023

118 days to go! Get ready to celebrate our mahaparv

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KumaR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KumaR:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share