Dil Ki Baat

Dil Ki Baat पेज के लेखक: प्रकाश चंद जोशी

इस पेज को उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो कविताओं, गजल, स्टोरी टैलिंग आदि में रूचि रखते हैं। इस पेज के राइटर प्रकाश चंद जोशी हैं, जो पिछले चार सालों से पत्रकारिता में हैं और आपके लिए लगातार लिखते रहते हैं। अपना प्यार दीजिए धन्यवाद।

25/02/2025

एक यात्रा ऐसी भी...

कुछ दिन पहले एक यात्रा के दौरान कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हुई जो बोल नहीं पाते थे, लेकिन ऐसा प्रतीत हुआ कि उनके बात करने का तरीका हम लोगों से काफी सही और संतुलित है। हलांकि, ये भी समझ आया कि बेजुबान की जिंदगी कैसी होती है। वे कोई 5 लोग थे जिसमें से एक छोटा बच्चा भी था और उन चार लड़कों के अलावा एक महिला भी थी। जब भी उस छोटे लड़के को कुछ चाहिए होता था तो वो कभी किसी लड़के को कोहनी मारता... या उस महिला का बैग खींचता। वे इशारों-इशारों में कुछ बात कर रहे थे... और ये बात शायद इस चीज को लेकर की थी कि उतरना कहां है यानी उनके गंतव्य को लेकर। ये चर्चा काफी लंबी चली थी और हर व्यक्ति उन्हीं की तरफ देख रहा था... वे खड़े थे और लोगों ने उन्हें सीट भी दी, लेकिन वे नहीं बैठे। वे खड़े रहे और अपनी बातें करते रहे। उस वक्त समझ आया कि हम जो बोल पाते हैं ये कितनी बड़ी बात है क्योंकि ये पता होना कि हम जिंदगी भर कभी नहीं बोल पाएंगे ये आपको झकझोर सकता है...

12/08/2024

09/08/2024

ज्यादातर समय आपको दूसरों की खुशी में खुश होना होता है, क्योंकि आपकी खुशी दूसरों के लिए मेटर नहीं करती।

01/08/2024

बारिश हुई किसी ने पकोड़े बनाए तो किसी ने चाय
तो कोई अपने घर को बचाने की जद्दोजहद में लग गया।

29/07/2024

29/07/2024

जब आप किसी रिश्ते में झूठ बोलते हैं तो वहां से उस रिश्ते के पतन की शुरुआत हो जाती है!

28/07/2024

क्या आप किसी के लिए खास हैं?
कभी नहीं क्योंकि एक इच्छा पूरी हो जाने के बाद लोग दूसरी को पूरा करने में लग जाते हैं।

28/07/2024

आपको थोड़ा सा बोलने के लिए पहले ढेर सारा सुनना पड़ता है, अगर आप लोगों को सुनते हैं और उसके बाद कुछ बोलते हैं तो आपके विचारों को समाज में तवज्जो मिल सकती है, वरना आपकी सारी बातें व्यर्थ हो सकती हैं।

जो भी साथी नोएडा में है वो जरूर पहुंचें, नोएडा सेक्टर 93....सुप्रसिद्ध कवि, गीतकार और पत्रकार Aalok Shrivastav  सर से मि...
28/10/2023

जो भी साथी नोएडा में है वो जरूर पहुंचें, नोएडा सेक्टर 93....
सुप्रसिद्ध कवि, गीतकार और पत्रकार Aalok Shrivastav सर से मिलने और उन्हें सुनने का मौका. फेमस एंकर किशोर अजवाणी सर, इंडिया फॉर चिल्ड्रन के निदेशक अनिल पांडेय सर, लोकल 18 के एडिटर अविनाश सर और GST कमिश्नर श्याम सुंदर जी से भी होगी मुलाकात....

Address

Ghaziabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dil Ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dil Ki Baat:

Share