Haryana Live 24

  • Home
  • Haryana Live 24

Haryana Live 24 Think Haryanvi
(1)

12/08/2025

यमुनानगर जिला सचिवालय में किसानों ने पानी निकासी को लेकर किया प्रदर्शन

11/08/2025

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने यूपी बार्डर से 50 लाख की हैरोइन के साथ किए दो तस्कर काबू

10/08/2025

LIVE : कुरुक्षेत्र के स्योंसर (पिहोवा) में वन महोत्सव...

09/08/2025

रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा के दौरान बस अड्डे पर रही भारी भीड़

09/08/2025

यमुनानगर में आयुष्मान कार्ड पर ईलाज के बकाया पैसों के लिए IMA की फिर हुई मीटिंग, डॉ. बोले जब तक पुरा पैसा नहीं मिलेगा तब तक ईलाज बंद

06/08/2025

अगर आपका भी गिरवी रखा है सोना ? तो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए ही बना है

पता : महाराणा प्रताप चौक (कमानी चौक) यमुनानगर, M. 9315801818, 9034009090, 9729804082

06/08/2025

यमुनानगर के ससौली रोड पर जमा हुआ बरसात का गंदा पानी, लोग हुए परेशान

05/08/2025

यमुनानगर के दामला में किसानों ने खस्ताहाल सड़क के विरोध में जाम लगाकर किया प्रदर्शन

अपराध शाखा - 2 की टीम ने लठमार मोहल्ला जगाधरी में हुई फायरिंग के मामले में दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार। अब तक इस माम...
05/08/2025

अपराध शाखा - 2 की टीम ने लठमार मोहल्ला जगाधरी में हुई फायरिंग के मामले में दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार।

अब तक इस मामले में कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्ही निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने 24 जुलाई की रात को लठमार मोहल्ला जगाधरी में हुई फायरिंग के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। टीम द्वारा मुख्य आरोपी अरूण सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है

इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि अपराध शाखा - 2 की टीम ने 24 जुलाई की रात को घर में घुसकर युवक पर फायरिंग के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान गाँव चोली निवासी विजय कुमार पुत्र रामकुमार व गांव सुंदरपुर निवासी अरबाज उर्फ पंच पुत्र इनाम अली के रूप में हुई है।

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि लठमार गली निवासी मोहित शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 जुलाई को वह कमरे पर था। तभी वहां पर रिश्तेदार अरूण आ गया। उसके साथ एक्टिवा को लेकर बहस हुई थी। इसी रंजिश में वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया। वह जबरदस्ती कमरे में घुस आए। उनका विरोध किया तो अरूण ने पिस्टल से दो फायर कर दिए। किसी तरह से उससे बचा। इसके बाद वह और उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस मामले में शहर जगाधरी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने मुख्य आरोपी अरूण सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब उसके साथी गाँव चोली निवासी विजय कुमार पुत्र रामकुमार व गांव सुंदरपुर निवासी अरबाज उर्फ पंच पुत्र इनाम अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा 254 ग्राम हैरोइन के मुख्य सप्लायर को किया गिरफ्तारपुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देत...
05/08/2025

यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा 254 ग्राम हैरोइन के मुख्य सप्लायर को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल के दिशा-निर्देशानुसार जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा गत दिनों पकड़ी गई 254 ग्राम हैरोइन (स्मैक) के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सेल के इंचार्ज अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मलिकपुर खादर की एक महिला नशे का कारोबार कर रही है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक सतपाल, सोनू, एएसआई जसजीत,जसवीर सिंह, ललित, विमल तथा महिला पुलिसकर्मी सरस्वती शामिल रहीं। टीम ने छापे के दौरान महिला को घर से 254 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार किया था।

जिसने पूछताछ में बताया था कि वह नशीले पदार्थ उसका लड़का फिरोज खान उर्फ फौजी पुत्र तैयब लेकर आता है। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

04/08/2025

दौलत तो लोग लोन से भी ले लेते हैं, लेकिन इज्जत के लिए कोई बैंक नहीं, सिर्फ़ अच्छे कर्म होने चाहिए।

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने महिला के घर से 254 ग्राम हेरोइन (स्मैक) की बरामद पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते ह...
04/08/2025

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने महिला के घर से 254 ग्राम हेरोइन (स्मैक) की बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के सख्त निर्देशों के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने देर रात मलिकपुर खादर गांव में छापेमारी कर एक महिला को 254 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

सेल के इंचार्ज अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मलिकपुर खादर की एक महिला नशे का कारोबार कर रही है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक सतपाल, सोनू, एएसआई जसजीत, जसवीर सिंह, ललित, विमल तथा महिला पुलिसकर्मी सरस्वती शामिल रहीं। टीम ने योजना के अनुसार देर रात गांव मलिकपुर खादर में महिला के घर पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीएसपी बिलासपुर हरविंदर सिंह को बुलाया गया। उनके सामने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया ताकि कानूनी प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जा सके। छापे के दौरान महिला के घर से 254 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की गई। आरोपी महिला की पहचान समीम पत्नी तैयब निवासी मलिकपुर खादर के रूप में हुई है। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके और नशा तस्करी के नेटवर्क को उजागर किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा है कि यमुनानगर जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो नशा तस्कर नशा छोड़ दें या फिर जिला छोड़ दें, क्योंकि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नशे के विरुद्ध अभियान को और तेज किया जाएगा और इस नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। हेरोइन जैसी घातक नशीली चीज़ों का कारोबार युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। इसलिए समाज के हर नागरिक को इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए। अगर किसी को भी आसपास नशा तस्करी की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी सघन छापेमारी की जाएगी और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Live 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Live 24:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share