13/01/2025
जम्मू संभाग के एक जिला में तैनात खनन विभाग का ड्रिलर जोकि आजकल दूसरे जिले में जाकर अपनी सेवाएं दे रहा है, जबकि उसकी पोस्टिंग जम्मू संभाग के किसी एक मुख्य जिले में है। वही उस मुख्य जिले का डीएमओ जिसके पास एक दूसरे जिले का अतिरिक्त प्रभार भी है और उसका वह कार्य खास है । और आजकल दूसरे जिले में अपनी सेवाएं दे रहा है, दूसरे जिले में उसने अपना एक किराए का कमरा भी ले रखा है और खनन विभाग के अधीन पड़ते विभिन्न स्टोन क्रशर पर जाकर हिसाब किताब भी कर रहा है, जबकि उसकी मुख्य पोस्टिंग जम्मू संभाग के मुख्य जिला में है। इस ड्रिलर को कई बार स्टोन क्रशरो पर जाते हुए देखा गया । उसे दूसरे जिले के विभिन्न ब्लॉकों में जाकर टिप्रो जेसीबी आदि संबंधित वाहनों की जांच करते भी देखा गया है, जिस जिले में वह अपनी सेवाएं दे रहा है उस जिले का डीएमओ पिछले कुछ दिनों से निलंबित है और दूसरे जिले के एक डीएमओ को अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है और इस डीएमओ का कार्य खास बनकर दूसरे जिले में जाकर अपनी सेवाएं दे रहा है।