
10/08/2025
आओ, इस बार बाबा को प्रेम का अर्पण दें – छप्पन भोग से स्वागत करें
इस वर्ष 23 अगस्त को हमारे कुलगुरु, तपस्वी संत बाबा गणिनाथ जी का पावन जन्मोत्सव है।
हम सबके जीवन में सुख-शांति, परिवार की उन्नति और आशीर्वाद की जो छाया है – वह बाबा की ही कृपा है.सोचिए, जिस थाल में बाबा आपका घर का बना प्रसाद पायेंगे,
वह केवल अर्पण नहीं होगा – वह आशीर्वाद में बदलकर आपके घर लौटेगा।
आपका परिवार धन्य होगा, और यह क्षण आने वाली पीढ़ियों की स्मृति बन जाएगा।