I love Simri Bakhtiyarpur

I love Simri Bakhtiyarpur सिमरी बख्तियारपुर का दिल..

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल करने के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद ने नगर क...
10/08/2025

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल करने के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद ने नगर क्षेत्र में वॉल पेंटिंग अभियान शुरू किया है. नगर के विभिन्न इलाकों की दीवारों पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी आकर्षक व शिक्षाप्रद पेंटिंग बनाई जा रही हैं, जिनमें कचरा प्रबंधन, खुले में शौच से मुक्ति, गीले-सूखे कचरे का अलगाव और साफ-सुथरे माहौल के संदेश प्रमुख हैं नगर परिषद की ओर से मुख्य सड़क, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों के आसपास और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन पेंटिंग को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन्हें देखें और प्रेरित हों.

रक्षा बंधन के अवसर पर एकल महिला समूह की महिलाओं ने शनिवार को थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों को राखी बांधकर भाई-बहन के अ...
10/08/2025

रक्षा बंधन के अवसर पर एकल महिला समूह की महिलाओं ने शनिवार को थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों को राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते, स्नेह और भरोसे का संदेश दिया.इस मौके पर महिलाओं ने अपर थाना अध्यक्ष इंदल गुप्ता सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई.बदले में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया.एकल महिला समूह की इस पहल ने न केवल पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने का कार्य किया, बल्कि एक सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित समाज निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण संदेश दिया.

10/08/2025

सिमरी बख्तियारपुर में यहां खुल गया लाइब्रेरी, विद्यार्थियों की बल्ले - बल्ले..

#सिमरीबाख्तियारपुर

09/08/2025

216 फीट कांवर पद यात्रा की तैयारी को लेकर एसडीओ एक्टिव, मुन्ना भगत ने सौंप दिया मांग पत्र।

#सिमरीबाख्तियारपुर

मुख्य डाकघर सिमरी बख्तियारपुर के सामने और कोने पर लंबे समय से लगे ठेले-खोमचों से उत्पन्न जाम की समस्या आखिरकार शुक्रवार ...
08/08/2025

मुख्य डाकघर सिमरी बख्तियारपुर के सामने और कोने पर लंबे समय से लगे ठेले-खोमचों से उत्पन्न जाम की समस्या आखिरकार शुक्रवार को दूर हो गई. नगर परिषद ईओ रामविलास दास के निर्देश पर नपकर्मी हसनैन मोहसिन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर इन अतिक्रमणों को हटाया गया.

#सिमरीबाख्तियारपुर

08/08/2025

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में चोरी की ताबड़तोड़ घटना जारी, चोरों ने लाखों के जेवरात और नगद पर किया हाथ साफ।

#सिमरीबाख्तियारपुर

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक गली स्थित दी ग्रीन प्लेनेट स्कूल में शुक्रवार को हर्षोल्ला...
08/08/2025

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक गली स्थित दी ग्रीन प्लेनेट स्कूल में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ राखी उत्सव मनाया गया.

#सिमरीबाख्तियारपुर

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित निवासी विजय भगत के दुकान को चोरों ने देर रात नि...
08/08/2025

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित निवासी विजय भगत के दुकान को चोरों ने देर रात निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.घटना के दौरान चोरों ने न सिर्फ मकान में घुसकर जेवरात चोरी की, बल्कि दुकान में रखा नकदी पर हाथ साफ कर लिया.पीड़ित विजय भगत के पुत्र विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने पीछे की ओर से छत पर चढ़कर मकान में प्रवेश किया और अंदर आकर लोहे के ट्रंक व गल्ले का ताला तोड़ डाला.चोरों द्वारा सोने की चेन, अंगूठी, चांदी के कुछ सामान और किराना दुकान में रखे बैग से नकद राशि चुरा ली गई.

#सिमरीबाख्तियारपुर

बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शनिया चौक पर स्थित राजीव ऑनलाइन एंड मोबाइल सेंटर दुकान में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है...
08/08/2025

बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शनिया चौक पर स्थित राजीव ऑनलाइन एंड मोबाइल सेंटर दुकान में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है.पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि पीछे की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे और 45 हजार मूल्य के लैपटॉप, 34 सौ रुपया मूल्य के 3 नए की पैड मोबाइल, दो हजार रुपए मूल्य के पांच पीस नेकबैंड, 2500 रुपए मूल्य के पांच एयरबड्स, छह हजार रुपए मूल्य के कोल्ड ड्रिंक पर हाथ साफ कर लिया.साथ ही गल्ला में रखा 6700 रुपया भी चोरी कर लिया.

#सिमरीबाख्तियारपुर

सिमरी बख्तियारपुर पोस्ट ऑफिस के सामने और कॉर्नर पर लगने वाले ठेले-खोमचों के कारण लगातार जाम और दुर्घटना की आशंका को देखत...
08/08/2025

सिमरी बख्तियारपुर पोस्ट ऑफिस के सामने और कॉर्नर पर लगने वाले ठेले-खोमचों के कारण लगातार जाम और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उपडाकपाल सिमरी बख्तियारपुर ने नगर परिषद पदाधिकारी और थाना प्रभारी को अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया है.पोस्ट ऑफिस के उपडाकपाल अनिल कुमार ने नगर परिषद और बख्तियारपुर थाना में लिखित सूचना दे दी है.

#सिमरीबाख्तियारपुर

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित रानीबाग स्थित जानकी स्वीट्स में गुरुवार को श्रम विभाग की धावा दल ने छापेमारी क...
07/08/2025

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित रानीबाग स्थित जानकी स्वीट्स में गुरुवार को श्रम विभाग की धावा दल ने छापेमारी कर एक 15 वर्षीय किशोर को रंगेहाथ कार्य करते मुक्त कराया. इस मामले में दुकानदार पर बाल श्रम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया.

#सिमरीबाख्तियारपुर

216 फीट कांवर यात्रा के आगमन को ध्यान में रखते हुए सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र में तैयारियों का सिलसिला तेज हो गया है....
07/08/2025

216 फीट कांवर यात्रा के आगमन को ध्यान में रखते हुए सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र में तैयारियों का सिलसिला तेज हो गया है.कांवरियों की सुविधा और सुरक्षित ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास के आदेशानुसार गुरुवार को हाई स्कूल मैदान में जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर आयोजन समिति के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई.बैठक में निर्णय लिया गया कि हाई स्कूल मैदान से जल निकासी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Address

Simri Bakhtiarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I love Simri Bakhtiyarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share