Salugara

Salugara I Love Salugara is a local news and update platform managed by Ashok Chhetri, a community field reporter based in Siliguri. Like our page.
(2)

The page shares verified news, social alerts, and public awareness stories in Hindi Bengali and Nepali languages. I Love Salugara-
All INDIA based News & Media info News Portal page. Any News & Info please send to 9339348872 / 7585021680

कल पायल हॉल के सामने सिविक वॉलंटियर और अधिवक्ता के बीच झगड़ा हुआ था। अधिवक्ता ने पायल हॉल के सामने लगभग साढ़े तीन घंटे त...
11/08/2025

कल पायल हॉल के सामने सिविक वॉलंटियर और अधिवक्ता के बीच झगड़ा हुआ था। अधिवक्ता ने पायल हॉल के सामने लगभग साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम कर रखी थी। आज सिविक वॉलंटियरों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए भक्तिनगर थाने में प्रदर्शन किया।

मालबजार :सूत्रका अनुसार, आफ्नी श्रीमतीमाथि कु*ट*पिट गरेको पुरानो मुद्दामा सुरज दर्नाललाई मालबजार थाना प्रहरीले हिजो राति...
09/08/2025

मालबजार :
सूत्रका अनुसार, आफ्नी श्रीमतीमाथि कु*ट*पिट गरेको पुरानो मुद्दामा सुरज दर्नाललाई मालबजार थाना प्रहरीले हिजो राति करिब ९ बजे पक्राउ गरेको छ।

यो गिरफ्तारी सिलगडी हाकिमपाडाको घटनामा न्यायको माग गर्दै आवाज उठाइरहेको संवेदनशील समयमा भएको हो। प्रहरी स्रोतका भनाइअनुसार, पुरानो मुद्दालाई पुनः खोलेर कार्यान्वयन गर्दै उनलाई हिरासतमा लिइएको हो।

08/08/2025

"भोलि सिलगढीमा आयोजना हुने रेली कुनै राजनीतिक दलको इशारामा रचित एक गहिरो कूटनीतिक षड्यन्त्रको हिस्सा हुनसक्छ। यस घटनालाई केवल सामान्य प्रदर्शनको रूपमा नलिएर, यसको पछाडिको वास्तविक उद्देश्यलाई बुझ्नु आजको आवश्यकता हो।"

सिक्किम: लेकुबिर में बड़े पैमाने पर भूस्खलन, NH-10 पर यातायात बाधित
08/08/2025

सिक्किम: लेकुबिर में बड़े पैमाने पर भूस्खलन, NH-10 पर यातायात बाधित

गत मंगलवार को सिलिगुड़ी के हाकिमपाड़ा इलाके में डुआर्स से कंप्यूटर कोर्स करने आईं छात्रा सुश्री रोनीका लामा और उनकी सहेल...
06/08/2025

गत मंगलवार को सिलिगुड़ी के हाकिमपाड़ा इलाके में डुआर्स से कंप्यूटर कोर्स करने आईं छात्रा सुश्री रोनीका लामा और उनकी सहेलियों के साथ कुछ महिलाओं द्वारा अभद्र व्यवहार, जातीय भेदभाव, रंगभेद और अश्लील भाषा का प्रयोग कर अपमान किया गया। यहां तक कहा गया – "तुम लोग नेपाल चले जाओ।" इस घटना का कई संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों महिलाओं को अपनी हिरासत में लिया।

लेकिन आज सिलिगुड़ी की विधायक श्रीमती शंकर घोष द्वारा सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को लिखा गया पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने घटना की सच्चाई को नजरअंदाज करते हुए यह दावा किया कि बाहरी लोग आकर नारेबाजी कर रहे थे, घटना से उनका कोई संबंध नहीं था, महिलाओं पर हाथ उठाया गया और वहां राजनीतिक लोग मौजूद थे – बस इन्हीं बातों का उल्लेख किया गया।

जबकि दार्जिलिंग के सांसद श्री राजू बिष्ट ने इस घटना की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए कहा कि छात्राओं के साथ अश्लील और अपमानजनक भाषा का प्रयोग हुआ है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि विधायक घोष इन संवेदनशील मुद्दों को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं...?

क्या एक बहुसंख्यक समुदाय को अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए या फिर ऐसे घटनाओं को और बढ़ावा देना चाहिए...? गोर्खालैंड एक्टिविस्ट समूह विधायक घोष के इस पत्र की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

एक जिम्मेदार विधायक से संविधान का पालन करने की उम्मीद की जाती है, न कि इस तरह के शर्मनाक और निंदनीय बयान देने वालों का समर्थन करने की। उनका यह बयान अत्यंत ही लज्जास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिलीगुड़ी शांतिनगर से भारी मात्रा में गां*जा बरामद!छापेमारी में 3 लोग गिरफ्तार। सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के भक्तिनगर पुलिस स्...
06/08/2025

सिलीगुड़ी शांतिनगर से भारी मात्रा में गां*जा बरामद!छापेमारी में 3 लोग गिरफ्तार।
सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन द्वारा छापेमारी में 17 केजी गां*जाके साथ 3 लोगोंको गिरफ्तार किया गया है।

05/08/2025

बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा—

> "जनता के बीच जाकर सच बोलने पर अगर काले झंडे दिखाए जाते हैं या ह*म*ला होता है, तो ये साफ है कि लोकतंत्र ख*त*रे में है। हम डरे नहीं हैं, और न कभी डरेंगे।"

 #उत्तराखंडमा बादल फाट्यो: #उत्तरकाशी जिल्लामा आएको भीषण बाढीका कारण धेरै गाउँलेहरू बेपत्ता भएका छन् र बगाइएको आशंका गरि...
05/08/2025

#उत्तराखंडमा बादल फाट्यो:
#उत्तरकाशी जिल्लामा आएको भीषण बाढीका कारण धेरै गाउँलेहरू बेपत्ता भएका छन् र बगाइएको आशंका गरिएको छ।
हाल उद्धार कार्य तीव्र रूपमा सञ्चालनमा छ।

सिलीगुड़ी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार – एसटी वर्ग की महिला के खिलाफ जातिगत टिप्पणी और अत्याचार का मामलासिलीगुड़...
05/08/2025

सिलीगुड़ी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार – एसटी वर्ग की महिला के खिलाफ जातिगत टिप्पणी और अत्याचार का मामला

सिलीगुड़ी में एक गंभीर मामला सामने आया है जहाँ दो महिलाओं को पुलिस ने जातिगत टिप्पणी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग की एक महिला पर की गई वर्णदोषी और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार किया है।

यह घटना बीते दिन की बताई जा रही है, और पीड़िता सुश्री आर. लामा ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी।

बताया जा रहा है कि आरोपित महिलाओं ने नेपाली गोरखा महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और नस्लीय शब्दों का प्रयोग किया, जिससे न केवल पीड़िता, बल्कि पूरा पहाड़ी समुदाय आहत और आक्रोशित है।

इस घटना को लेकर गोरखा समाज में गहरा रोष है और लोग इस तरह की मानसिकता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

04/08/2025

सालुगाड़ा स्थित शांतिपाड़ा इलाके में शनिवार रात चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार, चोर घर से मोबाइल फोन समेत सोने-चांदी के कीमती गहने चुरा ले गए।

सिलीगुड़ी/गंगटोक, 3 अगस्त:यात्रा की तैयारी कर रहे हैं? तो ज़रा रुक जाइए! राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (सिवोक से रंगपो) के एक बड...
03/08/2025

सिलीगुड़ी/गंगटोक, 3 अगस्त:
यात्रा की तैयारी कर रहे हैं? तो ज़रा रुक जाइए! राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (सिवोक से रंगपो) के एक बड़े हिस्से पर अगले कुछ दिन पूरी तरह से ट्रैफिक बंद रहेगा।

एनएचआईडीसीएल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 3 अगस्त रात 8 बजे से लेकर 6 अगस्त शाम 6 बजे तक किसी भी वाहन को कोरोनेशन ब्रिज (किमी 0.0) से चितरे (किमी 30.0) के बीच से गुजरने की इजाज़त नहीं होगी।

👉 क्यों लिया गया यह फैसला?
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, और ख़ासतौर पर कोरोनेशन ब्रिज के आस-पास की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए यह कड़ा कदम उठाया गया है। आदेश राष्ट्रीय राजमार्ग (भूमि एवं यातायात नियंत्रण) अधिनियम, 2002 की धारा 33 के तहत लागू किया गया है।

🛣️ क्या करें यात्री?

प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं, जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ज़रूरी न हो तो इस दौरान यात्रा से परहेज़ करें।

प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक बनी रहे।

> 🚦 याद रखें: 3 अगस्त रात 8 बजे से 6 अगस्त शाम 6 बजे तक NH-10 पर वाहन पूरी तरह से नहीं चलेंगे!
सुरक्षा पहले — सफ़र बाद में!

एनएच-10 अपडेट : लगातार बारिश के चलते कालीझोरा के पास सेटीझोरा में सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा !
03/08/2025

एनएच-10 अपडेट : लगातार बारिश के चलते कालीझोरा के पास सेटीझोरा में सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा !

Address

Siliguri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Salugara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Salugara:

Share