RKS FILMS

RKS FILMS We are a production house working in the field of media and films industry by giving industry the Ace Quality of Production.

गोवंश संवर्धन और प्रकृति संरक्षण के लोक-मंगलकारी संकल्प की पावन अभिव्यक्ति  #गोवर्धन_पूजा की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक ...
22/10/2025

गोवंश संवर्धन और प्रकृति संरक्षण के लोक-मंगलकारी संकल्प की पावन अभिव्यक्ति #गोवर्धन_पूजा की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो, यही प्रार्थना है।

जय श्रीकृष्ण!

🌹🙏✨विघ्नहर्ता श्री गणेश ✨🙏🌹समृद्धि, सुख और सफलता के दाता 🌸🐘🙏✨वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,निर्विघ्नं कुरु मे देव सर...
22/10/2025

🌹🙏✨विघ्नहर्ता श्री गणेश ✨🙏🌹
समृद्धि, सुख और सफलता के दाता 🌸🐘🙏✨
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।

🌸🌹वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा🌹

🌹विघ्नहर्ता गणपति बप्पा हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य का संचार करें तथा हर कार्य में सफलता और उन्नति प्रदान करें।🌹

🌹हमारे जीवन से सभी दुख-दर्द दूर करे,
और घर-परिवार में सुख-समृद्धि व शांति लाए। 🌸🌹

🚩 गणपति बप्पा मोरया 🚩
💫 मंगलमूर्ति मोरया 💫🌹🙏🚩🌷🌹🪷🙏

किरणों के रोम-रोम में बसी है असीम सुंदरता...चिड़ियों की चहक में है मीठे गीतों की अमृता...सुबह की हर किरण महका रही जीवन हम...
22/10/2025

किरणों के रोम-रोम में बसी है असीम सुंदरता...चिड़ियों की चहक में है मीठे गीतों की अमृता...
सुबह की हर किरण महका रही जीवन हमारा...मन को मोह लेती है प्रांगण की सुखद मधुरता...!
*🪷सुंदर प्रभात🦚*

✻ღϠ₡ღ✻(¯`✻´¯)🌺🔔🌺 Զเम Զเम जी 🌺🔔🌺(¯`•☆•´¯).`•.¸¸.☆•*´¯`.`•.¸¸.☆•*´¯`‼🌋🇮🇳  सुप्रभातम् स्नेह वंदनम्  🇮🇳💥‼‼💥🪔🇮🇳2⃣1️⃣   अक्टूब...
21/10/2025

✻ღϠ₡ღ✻
(¯`✻´¯)
🌺🔔🌺 Զเम Զเम जी 🌺🔔🌺
(¯`•☆•´¯).`•.¸¸.☆•*´¯`.`•.¸¸.☆•*´¯`
‼🌋🇮🇳 सुप्रभातम् स्नेह वंदनम् 🇮🇳💥‼
‼💥🪔🇮🇳2⃣1️⃣ अक्टूबर 2⃣0⃣2⃣5⃣ 🇮🇳 शुभ मंगलवार 🪔💥‼
🌺🍂☀ ं_हनुमते_नमः ☀🍂🌺
‼❣️ ाबली_हनुमान ❣️‼❣️ ्री_Զเम ❣️‼
🌹🌹 ●*.¸.*✻ღϠ₡ღ¸.✻´´¯`✻.¸¸ღ¸.✻´´¯`✻●🌹🌹
☀♨️ 🖌️जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा।
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा...‼️✍️👏👏
❣️Զเम सिया Զเम सिया Զเम जय जय Զเम ‼
❣️Զเम सिया Զเम सिया Զเम जय जय Զเम ‼
❣️‼❣️ सियापति Զเम जय जय Զเम मेरे प्रभु Զเम जय जय Զเम ❣️‼❣️
‼🌹‼🌹‼🌹‼🌹‼
❣️‼❣️ मंगलमय दिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ ❣️‼❣️
ૐ🌋ૐ 🌋ૐ 🌋ૐ 🌋ૐ 🌋ૐ

सत्य, सनातन, सदाचार और सकारात्मकता की शाश्वत विजय के पावन प्रतीक महापर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए...
20/10/2025

सत्य, सनातन, सदाचार और सकारात्मकता की शाश्वत विजय के पावन प्रतीक महापर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

🌹दीपस्य प्रकाशः न केवलं भवतः गृहम् उज्ज्वालयतु जीवनम् अपि |

🌹दीये की रोशनी से न केवल आपका घर परंतु जीवन भी रोशन हो

🌹प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से घरों के साथ हृदय भी आलोकित हों, सभी के जीवन में विश्वास, उत्साह और उमंग का दीप प्रज्वलित हो🪔 यही प्रार्थना है।

🪔 *दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐं🌹 आपका दिन शुभ और मंगलमय हो*🙏🚩🪷🌹

सदा सत्य बोलना चाहिए।कलियुग में सत्य का आश्रय लेने के बाद और किसी साधन भजन की आवश्यकता नहीं।सत्य ही कलियुग की तपस्या है।...
20/10/2025

सदा सत्य बोलना चाहिए।कलियुग में सत्य का आश्रय लेने के बाद और किसी साधन भजन की आवश्यकता नहीं।सत्य ही कलियुग की तपस्या है।शुभ🪔दीपावली🥀🌹🙏

🙏❤️🪔👣🙏🏻🪔🌷♥️ दोस्तों आप व आपके सपरिवार को *छोटी दीपावली, रूपचौदस* की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं।🙏🕯️आपका जीवन मंगलम...
19/10/2025

🙏❤️🪔👣🙏🏻
🪔🌷♥️ दोस्तों आप व आपके सपरिवार को *छोटी दीपावली, रूपचौदस* की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं।🙏🕯️
आपका जीवन मंगलमय हो। जय श्री राधे कृष्ण।🙏🏻

🪔 ॐ श्री गणेशाय नमः 🙏🏻🪔
🙏🏻👣 ॐ श्री महा लक्ष्मी नमः 👣🙏🏻

दुसरो को सुनाने के लिए अपनी "आवाज" ऊँची मत करो...       *बल्कि*...अपना "व्यक्तित्व" इतना ऊँचा बनाओ कि आपको सुनने के लिए ...
19/10/2025

दुसरो को सुनाने के लिए अपनी "आवाज" ऊँची मत करो...
*बल्कि*...
अपना "व्यक्तित्व" इतना ऊँचा बनाओ कि आपको सुनने के लिए "लोग" इंतज़ार करें...
*सु🙏प्रभात*

दिवाली पर स्वागत शनि देव        *ॐ शं शनैश्चराय नम* “सभी मित्रों एवं साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से दीपोत्सव प...
18/10/2025

दिवाली पर स्वागत शनि देव
*ॐ शं शनैश्चराय नम*

“सभी मित्रों एवं साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से दीपोत्सव प्रकाश पर्व दीपावली की ढेर सारी अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं एवं अशेष बधाईयां।“

दीपावली पर तेरा हार्दिक स्वागत है शनि देव
पधारो और हमारे आंगन में दिवाली मनाओ।
कृपा लुटाने आ रहे मां लक्ष्मी संग गणेश जी,
तुम भी पधारकर यहां अपनी कृपा बरसाओ।
दीपावली पर तेरा हार्दिक……….

शिंगनापुर जैसे ही तेल में तेरा स्नान होगा,
पूरी निष्ठा से तेरा भी मान सम्मान होगा।
दीवाली में घर घर तेल की धारा बहती देव,
कुछ समय निकालो, और तेल से ही नहाओ।
दीवाली पर तेरा हार्दिक………….

कार्तिक अमावस की जैसे ही शाम ढलती है
पांती में जगमग जगमग ज्योति जलती है।
सबका मन लुभाती है दीपों की सुंदर माला,
तुम भी अपने हाथों से, दीपक एक जलाओ!
दीपावली पर तेरा हार्दिक………..

छोटी दिवाली की शाम पूजे जाते हैं धर्मराज,
उनके चरणों में ही होती है जीवन की लाज।
पधारो पधारो शनि देव, आकर पूजन निहारो,
अपनी कृपा से भक्तों को कृतार्थ कर जाओ!
दीवाली पर तेरा हार्दिक………….

सुख, संवृद्धि और शांति की, शुभ मंगल, कामना के साथ, ट्वीटर पर उपस्थिति, राष्ट्रवादी और सनातनी भाई और बहनों जी को, जय माता...
17/10/2025

सुख, संवृद्धि और शांति की, शुभ मंगल, कामना के साथ, ट्वीटर पर उपस्थिति, राष्ट्रवादी और सनातनी भाई और बहनों जी को, जय माता दी! माता जी की, किर्पा, सदैव, सभी पर, हमेशा ही, बनी रहे...🙏🚩

ाता_______दी🙏🌹🚩
#सनातन__धर्म__सर्वश्रेष्ठ__है🙏🌷🚩
#शुभ____प्रभात____बंधन ❣️🙏🌺

┅━❀‼️🌋 🇮🇳 शुभ प्रभात भक्तों 🇮🇳🌋‼️❀━┅‼💥🪔🇮🇳1️⃣7⃣    अक्टूबर     2⃣0⃣2⃣5⃣  🇮🇳 शुभ शुक्रवार 🪔💥‼  🌹●*.¸.*✻ღϠ₡ღ¸.✻´´¯`✻.¸¸ღ¸.✻...
17/10/2025

┅━❀‼️🌋 🇮🇳 शुभ प्रभात भक्तों 🇮🇳🌋‼️❀━┅
‼💥🪔🇮🇳1️⃣7⃣ अक्टूबर 2⃣0⃣2⃣5⃣ 🇮🇳 शुभ शुक्रवार 🪔💥‼
🌹●*.¸.*✻ღϠ₡ღ¸.✻´´¯`✻.¸¸ღ¸.✻´´¯`✻●🌹🌾💐
✻ღϠ₡ღ✻
🌺🔔🌺❣ ां_लक्ष्मी ❣🌺🔔🌺
🌹 ●*.¸.*✻ღϠ₡ღ¸.✻´´¯`✻.¸¸ღ¸.✻´´¯`✻●🌹🌾💐
(¯`•☆•´¯).`•.¸¸.☆•*´¯`.`•.¸¸.☆•*´¯`
🌺🔔🌺❣ ૐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री महालक्ष्म्यै नमः ❣🌺🔔🌺
❣●*.¸.*✻ღϠ₡ღ¸.✻´´¯`✻.¸¸ღ¸.✻´´¯`✻●❣
❣ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता❣
तुमको निषदिन सेवत तुमको निषदिन सेवत
हर विष्णु धाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निषदिन सेवत मैयाज़ी को निषदिन सेवत
हर विष्णु धाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
उमा रमा ब्रमानि तुम ही ज़ग माता
मैया तुम ही ज़ग माता
सूर्या चंद्रमा ध्यावत
सूर्या चंद्रमा ध्यावत
ऩारद ऋशी गाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
दुर्गा रूप निरंजनी सुख संपति दाता
मैया सुख संपति दाता
जो कोई तुम को ध्यावत
जो कोई तुम को ध्यावत
रिद्धि सिद्धि धन पाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
तुम पाताल निवासिनी तुम ही शुभ दाता
मैया तुम ही शुभ दाता
करम प्रभाव प्रकाशीनी
करम प्रभाव प्रकाशीनी
भव निधि की त्राता
❣ ्ष्मी_माता ❣
जिस घर मैं तुम रहती सब सदगुण आता
मैया सब सदगुण आता
सब संभव हो जाता
सब संभव हो जाता
मन नही घबराता
❣ ्ष्मी_माता ❣
तुम बिन यज्ञ ना होते वरत ना हो पाता
मैया वरत ना हो पाता
ख़ान पान का वैभव
ख़ान पान का वैभव
सब तुमसे आता
❣ ्ष्मी_माता ❣
शुभगुन मंदिर सुंदर शिरो दधि जाता
मैया शिरो दधि जाता
रत्नचतुर्धश् तुम बिन
रत्न चतुर्धश् तुम बिन
कोई नही पाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
महालक्ष्मी जी की आरती जो कोई नर गाता
मैया जो कोई नर गाता
उर आनंद समाता
उर आनंद समाता
पाप उतर जाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
❣ ्ष्मी_माता ❣मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निषदिन सेवत तुमको को निषदिन सेवत
हर विष्णु विधाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
❣ ्ष्मी_माता ❣ मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निषदिन सेवत मैयाज़ी को निषदिन सेवत
हर विष्णु विधाता
❣ ्ष्मी_माता ❣
💐😊🙏👣🌷🌹🌺🌾💐
🌺🍂☀ #श्रीलक्ष्मी_माता के👣चरणो👣में हमारा बार बार नमस्कार☀🍂🌺
🌷 मंगलमय दिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ 🌷
ૐ🌋ૐ 🌋ૐ 🌋ૐ 🌋ૐ 🌋ૐ

🙏🏻🌺🌿🌺 प्रातः वंदन 🌺🌿🌺🙏🏻🙏🏻🌹☘️💐 शुभ शुक्रवार💐☘️🌹🙏🏻आप आपके परिवार को शुक्रवार सुबह एवं रमा एकादशी व्रत की हार्दिक शुभकामनाए...
17/10/2025

🙏🏻🌺🌿🌺 प्रातः वंदन 🌺🌿🌺🙏🏻
🙏🏻🌹☘️💐 शुभ शुक्रवार💐☘️🌹🙏🏻

आप आपके परिवार को शुक्रवार सुबह एवं रमा एकादशी व्रत की हार्दिक शुभकामनाएँ!!

पग मे फूल खिले, हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है एकादशी की शुभकामना।


मान्यता है कि रमा एकादशी का व्रत रखने से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

सनातन धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व होता है। एकादशी तिथि एक महीने में 2 बार आती है।
रमा एकादशी का व्रत कार्तिक मास में रखा जाता है।
मान्यता है कि रमा एकादशी का व्रत रखने से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
इस बार रमा एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे व्रत का फल दोगुना हो जाएगा।

कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 34 मिनट से शुरू हो रही है और 17 अक्टूबर को सुबह के 11 बजकर 12 मिनट पर तिथि का समापन हो जाएगा।
ऐसे में उदयातिथि के अनुसार ्टूबर_को_रमा_एकादशी_व्रत_रखा_जाएगा।

रमा एकादशी शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त – 11:49 AM से लेकर 12:35 PM तक
अमृत काल – 11:25 AM से लेकर 01:06 PM तक
ब्रह्म मुहूर्त – 04:52 AM से लेकर 05:40 AM तक

रमा एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप
ॐ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि ।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

विष्णु जी की आरती
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RKS FILMS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share