
23/09/2025
प्रभु श्री राम भक्त संकटमोचन हनुमान जी के 09 शक्तिशाली
अलौकिक दिव्य मंत्रों जिसको जपने से आपका जिंदगी में सुधार हो सकते हैं।।
1.संकट दूर करने के लिए मंत्र -
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!
2. सफलता प्राप्ति के लिए
कवन सो काज कठिन जग माहीं।
जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥
3. रोग नाश के लिए
नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बल बीरा।।
4. वाकपटुता और बातों में प्रभाव के लिए
विद्यावान गुनी अति चातुर।
रामकाज करीबे को आतुर।।
5. संकट से रक्षा के लिए
भीम रूप धरि असुर संहारे।
रामचंद्रजी के काज संवारे।।
6. श्री हनुमान जी की प्रसन्नता प्राप्ति के लिए
सुमिरि पवनसुत पावन नामू ।
अपने बस करी राखे रामू ।।
7. मस्तिष्क की पीड़ा दूर करने के लिए
हनुमान अंगद रन गाजे ।
हाँक सुनत रजनीचर भाजे ।।
8. डर भगाने का मंत्र
प्रनवउँ पवनकुमार खेल बन पावक ग्यान घन।
जासु हृदय अगर बसहि राम सर चाप धार।।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे ।
महावीर जब नाम सुनावे ।।
9. विघ्न शांति के लिए
जय राम जय राम जय जय राम
जय जय विघ्न हरण हनुमान