Darpan Today News

  • Home
  • Darpan Today News

Darpan Today News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Darpan Today News, TV Channel, .

30 /4/2023 SundaySuper se bhi upar program huaDance india dancePresentRajeshwari Film Production HouseBegining Of New Li...
02/05/2023

30 /4/2023 Sunday
Super se bhi upar program hua
Dance india dance
Present
Rajeshwari Film Production House
Begining Of New Life Trust
Mannat Foundation
SMVS NGO
Media India Culture event entertainment
Book my trip
बहुत ही hit super hit सभी जज ओर स्पेशल गेस्ट को मजबूर कर दिया उठ कर नाचने ओर गाने को अंत तक सभी बने रहे
मै सुनीता अरोड़ा आप सभी आए हुए जिन्होंने अपना क़ीमती समय और अपना सहयोग दिया दिल से आभार प्रकट करती हू भविष्य में भी आप सभी का ओर अधिक प्यार बना रहेगा
Ashu punjabi ji aman parvanaji chotu Dada ji
Sanjay Rana Ji, pinki rana ji, gurmeet singh, simran kaur, surinder singh rama ji, jasvinder singh Sabharwal ji, aman malhotra ji, sunny Malhotra ji, vinita verma ji, mahesh dabla ji bobby kuber ji
Anju Verma ji, gurjit Kaur ji, sonia ji, Rina ji, raj sharma ji, vikram ji, meera Shah ji
Ran singh choudhry, yograj Sharma, VK Sharma, Virender paswan, mukesh bhogal
Special Thanks hamari एंकर riya Bhardwaj ji, hema chugh ji
Sabhi orgniser को भी badhai अगले प्रोग्राम की करे तैयारी
Rajeshwari Singh, Aman parvana, preeti Gupta, seema Mehra, Rachna Sharma, Sandeep Sharma, shalini Sharma
किसी का नाम rh गया हो तो बता देना जी मगर नाराज नहीं होना
Thank to all participants
Thank all जज ओर प्यारे guest

Beginning Of New Life Trust की ओर से 9/3/2022 को बनारस के "सुबह ऐ बनारस" घाट पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 महिलाओ को...
12/03/2022

Beginning Of New Life Trust की ओर से
9/3/2022 को बनारस के "सुबह ऐ बनारस" घाट पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 महिलाओ को सम्मानित किया जो कि बहुत ही जानी मानी समाज सेविका, अध्यापिका, योगा अध्यापिका, राजनीति में सक्रिय, जूडो कराटे अध्यापिका, अन्य कई हस्तियों को सम्मानित किया
मुख्य अतिथि वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह बग्गा जी
नारी जागरण मंच की अध्यक्षा
श्री मति मीना चौबे जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा शालिनी शर्मा जी की साथ हर तरह से
जनरल सेक्रेट्री संदीप शर्मा जी
उपाध्यक्ष रिया शर्मा जी
सेकेट्ररी सुनीता अरोड़ा जी ने सहयोग किया
मंच का बहुत ही बखूबी से संचालन रिया शर्मा द्वारा किया गया
बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया
सबसे खास बात में ये कहना चाहुँगी की जो मोमेंटो अतिथियों को दिए गए वो ट्रस्ट में ही बनाये गये ट्रस्ट के पदाधिकारी, अध्यापिका, बच्चों ने ही बनाये
इससे एक नए रोजगार की शुरुआत की गई ताकि ट्रस्ट लोगों को रोजगार भी दे सके
ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा शालिनी शर्मा जी
की ओर से सुनीता अरोड़ा ओर रिया शर्मा जी को भी सम्मानित किया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का बहुत धन्यवाद
जय हिंद जय भारत

आज ट्रस्ट के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गयायुवा नेता निशांत यादव जी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया  निशांत यादव जी ने कहा क...
26/12/2021

आज ट्रस्ट के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया
युवा नेता निशांत यादव जी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया निशांत यादव जी ने कहा कि ऐसे ही कार्य करें हम हमेशा आपके साथ है जो भी हमसे होगा जरूर करेंगे साथ ही युवा नेता आशीष यादव जी आए उन्होंने सदस्यों ओर बच्चों से बातचीत की ओर कहा हर महीने वो ट्रस्ट के बच्चों से मिलने आयेंगे जो भी बच्चों को चाहिए होगा जरूर देने की कोशिश करेंगे
कुछ खास मेहमान भी अपना क़ीमती समय निकाल कर आए ट्रस्ट के पदाधिकारी दिल से धन्यवाद करते हैं सभी सम्मानित आए हुए मेहमानों का
नीलम सैनी, शोभा चौधरी, गीता अरोरा, ज्योति जी, रश्मि शर्मा जी, राजेश शर्मा जी, विक्रम जी, अमित नेगी जी, रजनी जी, अनुज जी, सोनू chorsiya जी,

एटीबी न्यूज़ चैनल के अपराध ब्यूरो // एंकर सिंगरौली एवं पत्रकार कार्यकर्ता संघ के प्रदेश प्रभारी भैया अजय शर्मा को बहुत-बह...
24/12/2021

एटीबी न्यूज़ चैनल के अपराध ब्यूरो // एंकर सिंगरौली एवं पत्रकार कार्यकर्ता संघ के प्रदेश प्रभारी भैया अजय शर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद आपने मेरा बुरे समय में साथ दिया वास्तव में बुरे वक्त में जो साथ देता है वह सच्चा साथी होता है आज मैंने एहसास किया कि लोग जो मीठा मीठा बोलते हैं केवल दिलासा देते हैं साथ नहीं आज हकीकत आया सामने अजय भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद.... वास्तव में आप समाज को लेकर जो कार्य करते आ रहे हैं सराहनीय है मैं हमेशा देखता रहता हूं आपका पोस्ट भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना निडर बेखौफ होकर सच्चाई का उजागर करते रहते हैं समाज को आप जैसे लोगों की जरूरत है हमको और सब लोगों को आपसे अपेक्षा है जिस तरीके से कलम के सहारे भ्रष्टाचार और सच्चाई की आवाज उठा रहे हैं हमेशा आप उठाते रहे भगवान हर सुख दुख में आपके साथ रहे

13/08/2021

होटल राजकमल में श्री राम लाइफ इंसोरेन्स का सेमिनार चल रहा है

महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, खेल मंत्री बोले- 130 करोड़ भारतीय आपके पीछे खड़े हैंटोक्यो, 02 अगस्त। भारतीय महिला हॉकी टी...
02/08/2021

महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, खेल मंत्री बोले- 130 करोड़ भारतीय आपके पीछे खड़े हैं

टोक्यो, 02 अगस्त। भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने हर किसी को चौंका दिया है। भारतीय महिला हॉकी टीम जब टोक्यो के लिए रवाना हुई थी तो किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराएगी। लेकिन हर किसी को चौंकाते हुए महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइन में अपनी जगह बनाई है। भारतीय टीम की सफलता के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दे रहा है।

जंगली बंदरों की इंसानों के स्टाइल में लड़ाई, रूका रहा ट्रैफिक लड़ते रहे सैकड़ों बंदर,बैंकॉक, जुलाई 27: ये सुनने में और द...
30/07/2021

जंगली बंदरों की इंसानों के स्टाइल में लड़ाई, रूका रहा ट्रैफिक लड़ते रहे सैकड़ों बंदर,

बैंकॉक, जुलाई 27: ये सुनने में और देखने में आश्चर्यजनक लग सकता है और आपको हैरानी हो सकती है कि बंदरों के भी गुट होते हैं और बंदरों के बीच भी गैंगवार होता है। लेकिन, थाईलैंड के सैकडों लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब बीच रास्ते पर पहुंचे सैकड़ों बंदरों में लड़ाई शुरू हो गई। बंदर दो गुट में बंटे हुए थे और बकायदा उसी तरह लड़ रहे थे, जिस तरह इंसानों का दो खेमा लड़ पड़ता है। बंदरों की लड़ाई चलती रही और ट्रैफिक काफी देर तक रूकी रही। ताज्जुब की बात तो ये भी कि इस लड़ाई को देखने के लिए भी कई बंदर पहुंचे हुए थे, जो साइड में खड़े तमाशबीन बने हुए थे।

Tokyo 2020: कांटे के मुकाबले में खूब लड़ीं मैरी कॉम, ओलंपिक में सफर हुआ समाप्तटोक्यो: आज (29 जुलाई) भारत के लिए दिन का स...
29/07/2021

Tokyo 2020: कांटे के मुकाबले में खूब लड़ीं मैरी कॉम, ओलंपिक में सफर हुआ समाप्त
टोक्यो: आज (29 जुलाई) भारत के लिए दिन का सबसे बड़ा मुकाबला मैरी कॉम और कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया के बीच हुआ। भारत को यहां पर अप्रत्याशित रिजल्ट देखने को मिला क्योंकि यहां देश की पदक की बड़ी उम्मीद खत्म हो गईं। मैरी कॉम ने जबरदस्त टक्कर के इस मुकाबले में अंत तक हार नहीं मानी लेकिन वालेंसिया की चुस्ती-फुर्ती अंत में कोलंबिया की खिलाड़ी के लिए एडवांटेज साबित हुई। मैरी कॉम ने तीसरे राउंड तक चले इस मैच को 2-3 से गंवा दिया।

लवलीना और पूजा रानी के तौर पर भारत की दो महिला बॉक्सर पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी थीं और मैरी कॉम भी अंतिम 8 की लड़ाई लड़ रहीं थीं। मैच भले ही भारत के पक्ष में नहीं गया लेकिन जिस तरह से मैरी ने प्रदर्शन किया वो काबिलेतारीफ रहा। मैच कभी भी एकतरफा नहीं रहा।

मैच में वालेंसिया ने पहला अटैक किया। मैरी कॉम ने अपने चिर-परिचित स्टांस के साथ मुकाबला शुरू किया। दोनों ने ही क्लीन पंच लगाए लेकिन टॉप गियर में दोनों का ही खेल नहीं था। इस दौरान मैरी कॉम के दो-तीन प्रहार बिल्कुल टारगेट पर लगे। मैच आगे बढ़ता गया लेकिन बराबरी का रहा, कोई किसी पर भारी पड़ता हुआ नहीं दिखाई दिया। हालांकि वालेंसिया आक्रमक रही और चार जज ने वालेंसिया को अंक दिए जबकि केवल एक ही जज ने मैरी कॉम को दस अंक दिए।

दिल्ली पुलिस महासंघ के Ret. ACP Ved bhushan जी से आज एक मुलाकात हुइ |आने वाले समय में दिल्ली पुलिस महासंघ क्या क्या कार्...
29/07/2021

दिल्ली पुलिस महासंघ के Ret. ACP Ved bhushan जी से आज एक मुलाकात हुइ |
आने वाले समय में दिल्ली पुलिस महासंघ क्या क्या कार्य करेगी किस तरह से करेंगी ओर कई मुद्दों पर बातचीत हुइ |
मीटिंग में वेद भूषण जी, नीलम जी, सुनीता अरोड़ा जी साथ ही_______
Real Faith Trust के लाइवFB प्रोग्राम जो कि मीडीया पंचायत पर आता है शनिवार 31 जुलाई रात 8:00 बजे
Ved bhushan जी
Special Guest के रूप में कार्यक्रम में आयेगे आने वाले समय में दिल्ली पुलिस के कार्यो की चर्चा करेंगे
कार्यक्रम को होस्ट करेंगी Real Faith Trust की chairperson नीलम जी
आप सभी इस लाइव कार्यक्रम से जुड़े जो भी सवाल पूछना चाहे पूछ सकते है

Delhi minorities commissionKe ChairmenZakir khan ji से आज ITO के कार्यालय पर मुलाकात हुइ आगे किस तरह से लोगों तक delhi m...
29/07/2021

Delhi minorities commission
Ke Chairmen
Zakir khan ji से आज ITO के कार्यालय पर मुलाकात हुइ आगे किस तरह से लोगों तक delhi minorities commission की तरफ से जो योजनाएं है उनके बारे में जनता को जानकारी दी जाए
Rizwan ahmad ji
Neelam Saini ji
Sunita Arora ji
के साथ बात करते हुए zakir khan ji ने कहा कि ऐसे ही सदस्यों की जरूरत है जो समाज के लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहते है

Real Faith Trust की चेयरपर्सन नीलम जी, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा जी ने आज रश्मि शर्मा जी व राजेश शर्मा जी को रियल...
25/07/2021

Real Faith Trust की चेयरपर्सन नीलम जी, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा जी ने आज रश्मि शर्मा जी व राजेश शर्मा जी को रियल फेथ ट्रस्ट परिवार का हिस्सा बनाया
रियल फेथ ट्रस्ट में विकास पूरी विधान सभा का सलाहकार नियुक्त किया
काफी सालों से समाज की सेवा करते आ रहे है
दोनों पति पत्नी ही समाज सेवा में लगे रहते हैं
बहुत ही खुशी हुइ नियुक्ति पत्र लेते हुए रश्मि शर्मा जी व राजेश शर्मा जी ने ट्रस्ट को आभार व्यक्त किया ओर कहा कि ट्रस्ट ने जो जिम्मेदारी दी है जो विश्वास हम पर दिखाया है उसको पूरा करेंगे समाज के अन्य लोगों को भी ट्रस्ट में शामिल कर एक बहुत बड़ा परिवार बनाएंगे ताकि समाज के लोगों की हर तरह से सहायता की जा सके
रियल फेथ ट्रस्ट के सभी सदस्यों का भी धन्यवाद जिन्होंने इस परिवार में शामिल किया खासतौर से
चेयरपर्सन नीलम जी, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा जी का बहुत धन्यवाद

Address


Opening Hours

09:00 - 17:00

Telephone

+918750690090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darpan Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share