26/10/2025
यूपी एमएलसी चुनाव 2026: भाजपा और सपा ने कसी कमर, 11 सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC) की 11 सीटों पर होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इन सीटों के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल दिसंबर 2026 में समाप्त हो रहा है।
कुल 11 सीटों (पांच स्नातक और छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) पर होने वाले इस चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों ही अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।