SCS Mithila Plus

  • Home
  • SCS Mithila Plus

SCS Mithila Plus SCS Mithila

23/06/2025

आध्यात्मिक एवं सामाजिक दर्शन पर आयोजित सेमिनार संपन्न।

23/06/2025

Bihar: भाजपा विधायक मिश्रिलाल यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत, निकलते ही बोले- 'फिर बनूंगा अलीनगर का विधायक'

20/06/2025

कानून से खेलने वाले फंसे कानून के उलंघन में ।

16/06/2025

मधुबनी सांसद का लापता पुत्र शोभन से बरामद ।

With SCS24 – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
07/06/2025

With SCS24 – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

07/06/2025

डॉक्टर स्मृति स्पर्श आई वी एफ एंड फर्टिलिटी सेंटर का हुआ उद्घाटन

07/06/2025

ईदगाहों में अता की गई बकरीद की नमाज ।

07/06/2025

नवनियुक्त जीपीपी मिहिर कुमार झा से विशेष भेंट वार्ता ।

02/06/2025

मास इंटरनेशनल स्कूल बल्लोपुर में स्कूल प्रबंधन के द्वारा 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों के लिए एक करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम रखा गया जिसके माध्यम से आए हुए अभिभावक और बच्चों को अपने आगे के शिक्षा में उचित विकल्प चुनने कब मार्गदर्शन मिला। इस कार्यक्रम में गोरखपुर के संजीव शर्मा करियर काउंसलर के रूप में बच्चों और अभिभावकों से मुखातिब हुए और उनके प्रश्नों और समस्याओं को सुना और उचित सुझाव दिया। उन्होंने बताया की दसवीं के बाद लगभग 300 विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम का विकल्प होता है लेकिन यहां के बच्चे सिर्फ मेडिकल, इंजीनियरिंग और कॉमर्स विषय पर ही ध्यान देते हैं बच्चे अपने आगे की शिक्षा का पाठ्यक्रम अपने अभिभावक या शिक्षक या अपने सगे संबंधियों से विचार लेकर चुनते हैं उन्हें बहुत विभिन्न तरह के पाठ्यक्रमों की जानकारी नहीं होती है। इसी सब समस्या को देखते हुए संजीव जी ने आए हुए बच्चों का करियर काउंसलिंग किया और उनके रुचि और मार्क्स के आधार पर बेहतर पाठ्यक्रम का सुझाव दिया। इस मौके पर आए हुए अतिथियों में से बिहार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री माननीय श्री हरि साहनी, डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के अध्यक्ष डॉ शरीक हुसैन, डॉन बॉस्को स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री फहद आबदी, ख्वाजा गरीब नवाज कॉलेज के निदेशक डॉक्टर तकबीम अख्तर, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस के प्रसाद, माउंट समर स्कूल के प्रधानाध्यापक अश्वनी चौधरी, माउंट समर स्कूल के निदेशक अवधेश चौधरी, मास इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुपमा झा, सेंट मैरी स्कूल के निदेशक मनीष सिन्हा, बसेरा वैली स्कूल के निदेशक राजीव रंजन मौजूद रहे। माननीय मंत्री श्री हरि सहनी ने बच्चों और अभिभावकों का स्वागत किया और स्कूल प्रबंधन के द्वारा किए गए इस करियर काउंसलिंग प्रोग्राम को खूब सराहा साथ ही उन्होंने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। वही स्कूल के निदेशक श्री अवधेश चौधरी और प्रधानाचार्य श्री अश्वनी चौधरी ने आए हुए अभिभावकों को अपना आभार जताया साथ ही बच्चों को उचित विकल्प चुनने में प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी आए हुए अभिभावको, बच्चों और अतिथियों के लिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा भोजन का भी प्रबंध किया गया था। आए हुए अभिभावक को ने अपने बच्चों का नामांकन कराया और स्कूल प्रबंधन के इस आयोजन की खूब तारीफ की। अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में एक जागरूकता बढ़ती है और लोगों को सही विकल्प चुनने में मदद मिलती है।

02/06/2025

रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन ने किया उच्च रक्तचाप,डायबिटीज एवं कोलेस्ट्रॉल जागरूकता शिविर का आयोजन

02/06/2025

राजद के किसान सम्मेलन से दूर रहे किसान ।

02/06/2025

तिरहुत प्रमंडल के 250 शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SCS Mithila Plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SCS Mithila Plus:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share