Vision Today News

  • Home
  • Vision Today News

Vision Today News News and blog here

18/05/2025

बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की
- मानसूनी मौसम के दौरान हवा में नमी के कारण करंट लगने की आशंका ज्यादा रहती है। करंट से लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन ज्यादातर मौतों को टाला जा सकता है। ज्यादातर मौतें घरों में अर्थिंग नहीं होने या कमजोर अर्थिंग की वजह से होती है। अर्थिंग या तो स्थानीय स्रोत से प्राप्त की जा सकती है या घर पर ही गहरा गड्ढा खोदकर खुद बनाई जा सकती है। बारिश में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए विद्युत विभाग द्वारा एडवायजरी जारी की गयी है। जारी एडवायजरी में घर में अर्थिंग की उचित व्यवस्था रखें। हरे रंग के तार को हमेशा याद रखें, इसके बिना कभी बिजली उपकरण का प्रयोग न करें, खास कर जब यह पानी के स्रोत को छू रहा हो। पानी करंट के प्रवाह की गति को बढ़ा देता है, इसलिए नमी वाले माहौल में अतिरिक्त सावधानी रखें। दो पिन वाले बिना अर्थिंग के उपकरणों का प्रयोग न करें। तीन पिन वाले प्लग का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि तीनों तार जुड़े हों और पिनें खराब न हों। तारों को सॉकेट में लगाने के लिए माचिस की तीलियों का प्रयोग न करें। किसी भी तार को तब तक न छुएं, जब तक बिजली बंद न कर दी गई हो। अर्थिग के तार को न्यूट्रल के विकल्प के तौर पर प्रयोग न करें। सभी जोड़ों पर बिजली वाली टेप लगाएं, न कि सेलोटेप या बेंडेड। गीज़र के पानी का प्रयोग करने से पहले गीज़र बंद कर दें। हीटर प्लेट का प्रयोग नंगी तार के साथ न करें। घर पर सूखी रबड़ की चप्पलें पहनें। घर पर मिनी सर्किट ब्रेकर और अर्थ लीक सर्किट ब्रेकर का प्रयोग करें। मेटलिक बिजली उपकरण पानी के नल के पास न रखें। रबड़ के मैट और रबड़ की टांगों वाले कूलर स्टैंड बिजली उपकरणें को सुरक्षित बना सकते हैं। केवल सुरक्षित तारें और फ्यूज का ही प्रयोग करें। अर्थिंग की जांच हर छह महीने में करते रहें। किसी भी आम टैस्टर से करंट के लीक होने का पता लगाया जा सकता है। फ्रिज के हैंडल पर कपड़ा बांध कर रखें। प्रत्येक बिजली उपकरण के साथ बताए गए निर्देश पढ़ें।

29/11/2023

*तापमान में आई गिरावट के कारण प्रातः 9 बजे से पूर्व स्कूल संचालन पर रोक*
हरदा- तापमान में लगातार गिरावट के कारण कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 वीं तक के स्कूलों का संचालन प्रातः 9 बजे के पूर्व नहीं होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने आदेश जारी कर दिये है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने बताया कि यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अनुदान प्राप्त स्कूल, अशासकीय, सीबीएसई व माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश से मान्यता प्राप्त स्कूल, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय सहित सभी तरह के प्राथमिक स्कूलों पर लागू रहेगा।

24/11/2023

*एग्जिट पोल व उसके परिणामों के प्रचार पर 30 नवम्बर तक रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित*
*प्रावधान के उल्लंघन करने पर हो सकता है 2 वर्ष तक का कारावास*
हरदा - मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान 30 नवम्बर की शाम 6ः30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क में यह प्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जो 2 वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।

पूर्वानुमान।
31/07/2022

पूर्वानुमान।

13/07/2022
https://apexviews.com/all-saints-and-priests-federation-organized-the-meeting-expressed-gratitude-for-fulfilling-the-dem...
15/05/2022

https://apexviews.com/all-saints-and-priests-federation-organized-the-meeting-expressed-gratitude-for-fulfilling-the-demands-raised-by-the-organization-by-the-government-discussed-the-issues/

हरदा - पुजारियों की भूमिका, अधिकारों पर चर्चा,दायित्व सहित सरकार द्वारा 11 सूत्रीय मांगो को पूरी होने पर आभार व्यक्त...

व्यापार (व्यवसाय) में कौन से ग्रह है सहायक,अपनी कुंडली के अनुसार व्यापार का करें चयन,विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक क...
09/04/2022

व्यापार (व्यवसाय) में कौन से ग्रह है सहायक,अपनी कुंडली के अनुसार व्यापार का करें चयन,विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिएगा।https://apexviews.com/these-planets-in-the-horoscope-give-success-in-business-which-will-be-the-business-sector-know/

पंडित प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि व्यवसाय में कैसी स्थिति रहेगी, इस विषय का आंकलन ज्योतिष द्वारा किया जा सकता है. ग....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vision Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vision Today News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share