Lucknow Social News

  • Home
  • Lucknow Social News

Lucknow Social News आपका सपोर्ट ही मेरी ताक़त है

24/11/2025

लखनऊ: समाजवादी वादी पार्टी के कार्यकर्ता सहित तमाम बड़े दिग्गज नेता एसआईआर पर काम करते दिख रहे है।

Samajwadi Party

21/11/2025

लखनऊ: चारबाग़ स्टेशन पर कुलियों का जोरदार प्रदर्शन

बैनर पोस्टर लगाकर सैकड़ो की तादात में कुली कर रहे प्रदर्शन

कुलियों की माँग है 2008 की तरह हमे भी नौकरी दो और बैट्री चलित कार का संचालन कराया जाए

राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले चारबाग स्टेशन के बाहर हो रहा प्रदर्शन।

सनी देओल का टूटा सब्र घर से निकल कर भड़के लोगों पर बोले शर्म नहीं आती,
14/11/2025

सनी देओल का टूटा सब्र घर से निकल कर भड़के लोगों पर बोले शर्म नहीं आती,

अलीगढ़ के महानगर के क्वार्सी क्षेत्र की शिवाजीपुरम कालोनी में रविवार दोपहर गैस गीजर चलाकर बाथरूम में नहाते समय 6वीं की छ...
14/11/2025

अलीगढ़ के महानगर के क्वार्सी क्षेत्र की शिवाजीपुरम कालोनी में रविवार दोपहर गैस गीजर चलाकर बाथरूम में नहाते समय 6वीं की छात्रा मानवी सिंह (12) की दम घुटने से मौ£त हो गई। शनिवार को मानवी का जन्मदिन था। इस अवसर पर घर में पार्टी हुई थी। मगर रविवार दोपहर अचानक हुई इस दुर्घ*टना ने परिवार में कोहराम मचा दिया।मूल रूप से ऊतरा बरला के देवेंद्र सिंह सेना में सेवारत हैं। वर्तमान में जेसलमेर में उनकी तैनाती है। परिवार स्वर्ण जयंती नगर से सटी शिवाजीपुरम कालोनी में रहता है। उनकी पत्नी नीतू सिंह हाथरस के सासनी में बेसिक स्कूल में शिक्षिका हैं। दंपती पर 12 वर्षीय बेटी मानवी के अलावा छोटा बेटा आरव है। मानवी ओएलएफ स्कूल की छात्रा थी। देवेंद्र सिंह के भतीजे आयुष के अनुसार रविवार को अवकाश के चलते मानवी, आरव व उनकी मां घर पर ही थे। तभी करीब 11:30 बजे मानवी बाथरूम में नहाने गई। मगर 12:30 बजे तक बाहर नहीं आई। इसी बीच किसी जरूरत पर नीतू सिंह ने घर में पिलंबर बुलाया था। वह आ गया। पिलंबर के आने पर उनका ध्यान गया कि अभी तक मानवी बाथरूम से नहीं आई। इस पर पहले उसे आवाज लगाई गई। जब कोई जवाब नहीं आया तो पिलंबर की मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, तब मानवी बाथरूम में बेसुध अवस्था में पड़ी मिली। इस पर आनन फानन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। मगर उसे देखते ही मृ*त घोषित कर दिया। आयुष के अनुसार चिकित्सकों ने बाथरूम में गैस गीजर के विषय में पूछा, तब उन्हें बताया कि गैस गीजर लगा है। उसे चलाकर नहा रही थी। तब चिकित्सकों ने उसमें दम घुटने से मृत्£यु होना बताया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। खबर पर तमाम परिजन, पड़ोसी एकत्रित हो गए। देर शाम जेसलमेर से देवेंद्र सिंह भी यहां पहुंच गए थे। शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इधर, ओएलएफ की प्रधानाचार्या ने मानवी की मृत्£यु की खबर पर सोमवार को स्कूल में शोकावकाश घोषित कर दिया है।जिस घर में शनिवार को बेटी के जन्मदिन पर खुशियों का माहौल था। उसी घर में रविवार को उसी बेटी की मृत्£यु ने कोहराम मचा दिया। मानवी का शनिवार को जन्मदिन था। हालांकि उसके पापा को बेटी के जन्मदिन पर आना था। मगर अवकाश की समस्या के चलते वे नहीं आ पाए। घर में छोटी सी पार्टी रखी गई। जिसमें गांव के आकर परिवार के सदस्य शामिल हुए। शाम को केक का;टा गया। इसके बाद शाम को खुद देवेंद्र ने अपनी बेटी से बात कर उसे बर्थडे विश किया। इसके अलावा दिन भर किस तरह बर्थडे मनाया। इस पर भी खूब सारी बातें हुईं। पापा ने खुद अपने यहां न होने का अफसोस भी जताया था।देवेंद्र का परिवार अब से पहले तक किराये पर रहता था। चूंकि उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। बेटी बेटा की शहर के स्कूल में पढ़ाई चल रही थी।इसलिए उन्होंने शिवाजी पुरम में नया मकान बनाया। जिसमें उन्होंने दशहरा पर गृह प्रवेश किया। तब वे यहां आए थे।

लखनऊ/STFयूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, फेन्सेडिल कफ सिरप व कोडीन युक्त अन्य दवाओं को नशे के रूप में प्रयोग करने हेतु इनका...
13/11/2025

लखनऊ/STF

यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, फेन्सेडिल कफ सिरप व कोडीन युक्त अन्य दवाओं को नशे के रूप में प्रयोग करने हेतु इनका अवैध भंडारण एवं व्यापार करने वाले 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त विभोर राणा, विशाल सिंह, बिट्टू कुमार, व सचिन कुमार जनपद सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे है

Stf ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1 अवैध पिस्टल, व काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक दस्तावेज किये बरामद

Stf ने सभी अभियुक्तों को कचहरी रोड थाना सदर बाजार के पास गली में थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर दिनांक 11-11-2025(बिडू और सचिन उपरोक्त)व क्राईम ब्रांच कार्यालय पुलिस लाइन सहारनपुर थाना सदर बाजार सहारनपुर। दिनांक 11-11-2025 समय रात्रि लगभग 15.30 बजे। (विभोर राणा और विशाल सिंह) को किया गिरफ्तार

लखनऊ की ख़बरशहर की सबसे व्यस्त बाज़ार को कराया गया अतिक्रमण मुक्तदो दिन से चल रहे अभियान में अवैध पार्किंग कराई गई खालीझ...
13/11/2025

लखनऊ की ख़बर

शहर की सबसे व्यस्त बाज़ार को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

दो दिन से चल रहे अभियान में अवैध पार्किंग कराई गई खाली

झंडे वाले पार्क के चारों तरफ कब्ज़ा कर बनाई गई झोपड़ियों को उजाड़ा गया

अवैध दुकानों को भी नगर नगर टीम ने हटाया

सड़क से एनक्रोचमेंट हटने के बाद जाम से मिलेगी राहत

मार्केट में खरीदारी करने वालो ने की नगर निगम की प्रशंसा

नगर निगम जोन 1 अमीनाबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।।

जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, 296 की टीम मौजूद रही।

12/11/2025

लखनऊ

यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

नियम तोड़ने वालों के 2492 चालान किए।

1245 का बिना हेल्मेट चलाने पर चालान।

243 वाहन नो-पार्किंग जोन में खड़े करने पर कार्रवाई।

65 वाहनों पर दोषपूर्ण नंबर प्लेट होने पर चालान।

28 वाहन बिना बीमा के पकड़े गए।

54 चालकों ने की रॉन्ग साइड ड्राइविंग।

174 दोपहिया वाहन तीन सवारी के साथ चलते पाए गए।

28 वाहन सीज किए गए।

यातायात पुलिस ने जनता से अपील नियमों का पालन करें।।

11/11/2025

: कल भी बंद रहेगा लालकिला मेट्रो स्टेशन, दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा कारण से फैसला... DMRC ने दी जानकारी।

लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत के स...
11/11/2025

लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत के सदस्यों ने दिल्ली घटना में मारे गए लोगों की याद में मोमबत्ती जलाकर मार्च निकाला। इस दौरान आतंकी घटना का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया।

मृतकों को दी श्रद्धांजलि😞

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से गांधी पार्क तक एबीवीपी के सदस्यों ने मार्च निकाला है। गांधी प्रतिमा के नीचे मोमबत्तियां रखकर 2 मिनट मौन होकर श्रद्धांजलि दी। एबीवीपी के अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बम ब्लास्ट नहीं है बल्कि मानवता की हत्या है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं अभी तक जो 12 लोगों के मरने की सूचना आई है उन सब की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

लखनऊ: रेड अलर्ट के तहत लखनऊ पुलिस का सघन चेकिंग व गश्त अभियान।डीसीपी पश्चिमी के नेतृत्व में चला अभियान, वरिष्ठ अधिकारी म...
11/11/2025

लखनऊ: रेड अलर्ट के तहत लखनऊ पुलिस का सघन चेकिंग व गश्त अभियान।

डीसीपी पश्चिमी के नेतृत्व में चला अभियान, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे
एडीसीपी, एसीपी, डॉग स्क्वॉड और बॉम स्क्वॉड की टीमों ने करी जांच।

थाना नाका, चारबाग रेलवे व मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड पर जांच
संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए आईडी व लगेज की जांच
सार्वजनिक स्थलों व होटलों में वाहनों की तलाशी और सुरक्षा बढ़ाई गई।।

11/11/2025

बरेली ख़बर

मौलान तौकीर रजा की पेशी

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी

मौलाना तौकीर रजा की हिरासत बढ़ाई गई

तौकीर रजा की 25 नवंबर तक हिरासत बढ़ाई गई

तौकीर समेत 46 अपराधियों की हिरासत बढ़ाई गई

मौलाना तौकीर रजा बरेली में 12 मामलों में आरोपी

ज्यादातर मुकदमों में तौकीर की जमानत खारिज

तौकीर रजा इस वक्त फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद

11/11/2025

लखनऊ

रेड अलर्ट के तहत लखनऊ पुलिस का सघन चेकिंग व गश्त अभियान

लखनऊ पुलिस ने चलाया अभियान, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद

हज़रतगंज चौराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान।

अभियान में चार पहिया वाहन को किया गया चेक

मौके पर पुलिस डॉग स्क्वाड की टीम रही मौजूद

वही चारबाग रेलवे व मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड पर पुलिस ने की जांच

संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए आईडी व लगेज की जांच की गई

सार्वजनिक स्थलों व होटलों में वाहनों की तलाशी और सुरक्षा बढ़ाई गई

Address


Telephone

+917042819483

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow Social News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucknow Social News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share