श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कोला वाला तालाब में मंगलवार को राम भक्तों ने लगाई मंदिर में हाजिरी जय श्री राम और हनुमान के चरणों में भक्तों ने लगाई हाजिरी
08/07/2025
मुस्लिम समाज के लोग बिरयानी के पतीले उठा कर भाग जायनहीं तो गौ रक्षा दल खुद करेगा कार्रवाई
08/07/2025
फगवाड़ा में गौ हत्या के संबंध में क्या बोले पूर्व मेयर खोसला देखें वीडियो
08/07/2025
राष्ट्रीय प्रवक्ता संयुक्त गौ रक्षा दल दर्शन राणा ने शहर के बिरयानी वालो को कहा कि वे बिरयानी के पतीले उठा कर भाग जाऐ नहीं तो वे करेंगे खुद एक्शन
08/07/2025
हनुमानगढ़ी मंदिर में मीटिंग दौरान महंत गरीबदास फरीदकोट ने कहा हिंदुओं को हल्के में ले रही है हिंदुओं के दुख की घड़ी में आप सरकार के बड़े नेता ने नहीं किया फगवाड़ा का दौरा
08/07/2025
फगवाड़ा मैं गौ हत्या के संबंध में क्या बोले पूर्व मेंयर अरुण खोसला देखो वीडियो
07/07/2025
फगवाड़ा का मुस्लिम भाईचारा हिंदू समाज के साथ गौ हत्या के मामले में किसी को भी बक्शा ना जाए डीएसपी भारत भूषण को मांग पत्र देने के बाद गुलाम सरवर सवा ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे का यदि कोई व्यक्ति अपराधिक गतिविधियों में शामिल होता है तो उसके विरुद्ध मुस्लिम भाईचारा करवाएगा करवाई गुलाम सरवर सवा ने कहा उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है की जो काम किसी की भावनाओं को आहत करता है वह काम करना नहीं है यदि कोई ऐसे काम में पाया जाता है मुस्लिम समाज उस व्यक्ति की मदद नहीं करेगा
06/07/2025
फगवाड़ा में बाबा बालक नाथ सेवा समिति की तरफ से जरूरतमदो को राशन बांटा गया
06/07/2025
ह्यूमन राइट्स काउंसिल और जनता सेवा समिति की तरफ से रेलवे स्टेशन पर जल सेवा की गई
Be the first to know and let us send you an email when Phagwara EXpress News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.