Delta News India

  • Home
  • Delta News India

Delta News India Delta News India in short of DNI is a very important platform in the National News Zone.

कृपया सभी ध्यान दें और इस पोस्ट को भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लापता युवक का पता लग सके...राजगढ़ सादुलपुर के वार्...
06/03/2025

कृपया सभी ध्यान दें और इस पोस्ट को भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लापता युवक का पता लग सके...
राजगढ़ सादुलपुर के वार्ड नम्बर 7 ब्राह्मण पंचायती के निकट रहने वाला अटल चनानी (पुत्र श्री हनुमान प्रसाद जी चनानी ) 2 मार्च को रात्रि में 11.00 बजे के बाद से लापता है
व उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है। घरवाले लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं पर कोई पता नहीं लग पाया है।
जिस किसी को उसके बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देकर सहयोग करें।
मोबाईल - 9413674900
9001078654

11/01/2025

साहित्यिक उत्सव और लिटिल मैगजीन मेला शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर सिलीगुड़ी में शुरू हो गया.
शिक्षा मंत्री ब्रत्य बोस ने मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, राज्य मंत्री सबीना यास्मीन, कूचबिहार नगरपालिका प्रमुख रवीन्द्रनाथ घोष, सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Tere ISHQ MEIN...................
26/12/2024

Tere ISHQ MEIN...................

25/12/2024

पश्चिम बंगाल राज्य सिलीगुड़ी शहर में।
बबलातला क्रिकेट प्रतियोगिता कल से होगा शुरू, मेयर गौतम देव ने दी जानकारी
सिलीगुड़ी शहर में चार साल बाद उत्तर बंगाल के प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में से एक
बबलातला क्रिकेट टूर्नामेंट कल 25 तारीख से फिर से शुरू होने जा रहा है।
सिलीगुड़ी शहर में एक समय बबलातला क्रिकेट टूर्नामेंट प्रमुख आकर्षण हुआ करता थ। सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान में 31 साल पहले बबलाटाला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई थी. यह टूर्नामेंट शहर में बहुत लोकप्रिय था. कोरोना काल के कारन 4 साल से यह टूर्नामेंट बंद था, लेकिन फिर से 25 दिसंबर से इसकी दोबारा शुरुआत होने जा रही है. प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक व सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव व प्रतियोगिता के अन्य सदस्य सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी
प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें सिलीगुड़ी की 5 टीमों सहित कुल 8 टीमें शामिल होंगी। गौतम देव ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए इसके इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया की इस टूर्नामेंट की शुरुआत सिलीगुड़ी शहर में फैले क्रिकेटरों के प्रयासों से हुई थी। एक समय यहाँ बड़े खिलाड़ी खेल क्रिकेट खेल चुके हैं. कोरोना काल के बाद 4 साल तक नहीं खेला गया. पुरानी लय और नए अंदाज में फिर से शुरू होने जा रहा । सिलीगुड़ी बबलातला क्रिकेट अकादमी के संचालन में पनु दत्त मजूमदार चैंपियन, प्रभा सूत्रधार और अमृत कुमार चौधरी रनर्स और तापस कुमार चक्रवर्ती फेयर प्ले टूर्नामेंट 25 दिसंबर से होने जा रहा है।

16/12/2024

मालदा हबीबपुर से शनिवार को अचानक बुलबुलचंडी किसान मंडी का दौरा किया। जिला अधिकारी नितिन सिंहानिया ने किसानों से बातचीत की और जानकारी ली कि उनसे अतिरिक्त "धलता" लिया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने राइस मिल के मालिक को निर्देश दिया कि अतिरिक्त धलता वापस किया जाए और साथ ही लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी।

इसके बाद उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त हिदायत दी कि किसानों से आगे अतिरिक्त धलता न लिया जाए और सभी मामलों की निगरानी की। हबीबपुर के किसान समर बर्मन से लिया गया अतिरिक्त धलता बाद में वापस किया गया। वहीं दोषियों को चेतावनी दी गई। मौके पर हबीबपुर के बीडीओ मनोज कांजीलाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

13/04/2024

गोरखाओं को इस बार तो सरकार से न्याय अवश्य मिलने की उम्मीद है- Dr.KingGunu

08/04/2024

गोरखालैंड सॉन्ग.........................
मिजोरम के सुप्रसिद्ध संगीतकार डॉ.किंग गुनु धरती द्वारा रचित "भारत माता को जय गोरखालैंड सॉन्ग"

30/03/2024

RK.Manoj-DIB Media Group: मालदा इंग्लिश बाजार (रिपोर्टर रामचन्द्र मंडल) टाउन स्टेशन पर शनिवार को रेलवे विभाग की पहल पर मॉक डील कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला अग्निशमन विभाग ने भाग लिया। रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारी वहां मौजूद थे।
नमस्कार दर्शकों जय हिन्द जय भारत। डी आई बी मीडिया ग्रुप के डेल्टा न्यूज इंडिया में आप सभी का स्वागत हैं। आईए अब आपको लिए एक विशेष ताज़ा खबर की ओर।पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा टाऊन से हमारे मुख्य संगवादाता रामचंद्र मंडल की विशेष रिपोर्ट।
आज मालदह टाउन स्टेशन पर शनिवार को रेलवे विभाग की पहल पर मॉक डील कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमे विशेष रूप से जिला अग्निशमन विभाग ने भाग लिया। तथा साथ ही साथ इस विशेष कार्यक्रम में रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारी श्री विकास दुबे जी मौजूद रहे तथा अपने विचार पत्रकारों के साथ साझा किए और इनके अलावा अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

01/03/2024

बुधवार की शाम मालदह टाउन हॉल में भव्य अंदाज में प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल द्वारा सम्मान समारोह का स्वगतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दिन "गुनीजन संबर्द्धन" एवं "शरद सम्मान" कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नमस्कार दर्शकों, जय हिंद जय भारत, डेल्टा न्यूज इंडिया में आपका स्वागत है, आइए अब आपको ले चलते हैं एक खास खबर की ओर ।बुधवार की शाम मालदह टाउन हॉल में भव्य अंदाज में प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल द्वारा सम्मान समारोह का स्वगतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दिन "गुनीजन संबर्द्धन" एवं "शरद सम्मान" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिन युवा कलाकारों के नृत्य प्रदर्शन का सभी ने आनंद लिया। मालदह जिले के 20 सर्वश्रेष्ठ क्लबों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान दिया गया। उत्तर बंगाल मंत्री विकास राज्य मंत्री सबीना यास्मीन उपस्थित थीं। इंग्लिश बाजार नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री मुकुल चंद्र बैराग्य, नगर पार्षद शकरघन सिन्हा वर्मा, समाज सेवी निताई मंडल, प्रख्यात शिक्षक धनंचय घोष, सौमेन सरकार, उत्तर बंगाल प्रेस क्लब के संपादक राम चंद्र मंडल,सिलिगुड़ी दार्जिलिंग यूनिट संपादक आरके मनोज,अध्यक्ष तरूण गोस्वामी, अग्निशमन कर्मियों के साथ पुलिस प्रशासन के कई प्रमुख।

26/02/2024

संत निरंकारी मिशन के भक्तों ने बाबा की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल सफाई अभियान के तहत महानंदा नदी की सफाई की है।
यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि सद्गुरु माता सुदीक्षाजी महाराज के आशीर्वाद से हम संत निरंकारी मिशन के भक्तों ने आज यानी 25 फरवरी 2024 को बाबा की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल सफाई अभियान के तहत महानंदा नदी की सफाई की है। हरदेव सिंह जी महाराज.
इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के विभिन्न हिस्सों से लगभग 600 भक्तों ने भाग लिया। संत निरंकारी मिशन ने आज पूरे भारत में 1200 स्थानों पर इस अभियान का आयोजन किया। सिलीगुड़ी निगम के बोरो चेयरमैन और वार्ड नंबर 2 की मेयर श्रीमती गार्गी चटर्जी के साथ श्रीमती शिखा घोष जी और श्री रामभजन महतो जी और निरंकारी मिस्र के जोन नंबर 47 के जोनल प्रभारी श्री के.एम. छेत्री जी ने इस अभियान में उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delta News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Delta News India:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share