BDM News

BDM News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BDM News, Media/News Company, .

महिलाएं नाच गाकर करेंगी रेखा गुप्ता का स्वागत: कवित शर्मा  सफीदों 14  जुलाई (प्रवीण)दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता  1...
14/07/2025

महिलाएं नाच गाकर करेंगी रेखा गुप्ता का स्वागत: कवित शर्मा सफीदों 14 जुलाई (प्रवीण)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
19 जुलाई के दिन जुलाना के गांव नंदगढ़ में पहुंच रही हैं।यह उनका पैतृक गांव है। यह शुभ संयोग है कि 19 जुलाई के दिन रेखा गुप्ता का जन्म दिन भी है। पूरे जींद जिले में उनके आगमन की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही है। जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सभी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ नेतागण , सभी कार्यकर्ता बेहद जोश के साथ इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं। इस दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की नंदगढ़ गांव में आने की खबर सुनकर सभी कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है। 19 जुलाई के दिन दो -दो मुख्यमंत्री जींद की शोभा बढ़ाएंगे। जींद की जनता अपने प्रिय नेताओं के शुभ आगमन की बात सुनकर फूली नहीं समा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली जी ने जींद आकर इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ पूरे जींद जिले का है बल्कि पूरे हरियाणा का है। उन्होंने आह्वान किया कि पूरे जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचें और अपने प्रिय नेताओं का स्वागत करें। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शर्मा ने बताया
कि इस कार्यक्रम में महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगी। पारंपरिक ढंग से अपने प्रिय नेताओं का सम्मान करेंगी। विशेष तौर से आमंत्रित दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जब अपने पैतृक गांव में पहुंचेगी तो उन्हें वहां पहुंचकर एहसास होगा कि उनके गांव में उनको लेकर कितना उत्साह है। वे नंदगढ़ की बेटी हैं; जींद की बेटी हैं;पूरे हरियाणा की बेटी हैं। वे दिल्ली की बहुत ही ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं। जब से उन्होंने यह जिम्मेदारी ली है तब से वह लगातार अपने क्षेत्र में काम कर रही हैं ।उनके कार्यों को देखते हुए हम सभी के दिल में उनका मान सम्मान और भी बढ़ जाता है। जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र ढुल एवं जिला प्रभारी मदन गोयल जिला जींद की सभी विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाने का जोश भर रहे हैं। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है और वे सभी नाच - गाकर रेखा गुप्ता का स्वागत करेंगी।फोटो कैप्शन 14एसएफडीएम1.: कविता शर्मा (प्रवीण)

ऐतिहासिक होगा अग्रवाल वैश्य समाज का हरिद्वार सम्मेलन: प्रवीन मित्तलसफीदों,10 जुलाई (प्रवीण): अग्रवाल वैश्य समाज का हरिद्...
10/07/2025

ऐतिहासिक होगा अग्रवाल वैश्य समाज का हरिद्वार सम्मेलन: प्रवीन मित्तल
सफीदों,10 जुलाई (प्रवीण): अग्रवाल वैश्य समाज का हरिद्वार सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। यह बात अग्रवाल वैश्य समाज सफीदों के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार से आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में न तक हरिद्वार में प्रदेश भर से 500 से अधिक वैश्य समाज के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश बंसल करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला करेंगे। कार्यक्रम में ऋषिकेश के विधायक और पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुग्राम के समाजसेवी नवीन गोयल और राष्ट्रीय नवचेतना मंच के अध्यक्ष विजय सोमानी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश में समाज के लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहा है और यह काम पिछले कई सालों से लगातार चल रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज के लोगों को इक_ा होने और आपस में एक दूसरे से विचारों को सांझा करने का अवसर मिलता है।
फोटो कैप्शन 10एसएफडीएम5.: अग्रवाल वैश्य समाज सफीदों के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल। (प्रवीण)

पिछले 50 सालों से लोगों को आरोग्य प्रदान कर रहे वैध रामू पेंटर असंख्य लोगों को मिला असाध्य बीमारियों से छुटकारा सफीदों, ...
05/07/2025

पिछले 50 सालों से लोगों को आरोग्य प्रदान कर रहे वैध रामू पेंटर
असंख्य लोगों को मिला असाध्य बीमारियों से छुटकारा
सफीदों, जून 2 (प्रवीण): नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर पेंटर की दुकान चलाने वाले रामनिवास तुसीर भले ही रामू पेंटर के नाम से जाने जाते हों लेकिन वे पेंटिंग के साथ अपने वैद्य के गुण के कारण लोगों को आरोग्य प्रदान कर रहे हैं और समाज में अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए हैं। वे अपने हुनर व आयुर्वेदिक दवाईयों के माध्यम से असंख्य लोगों को असाध्य बीमारियों से छुटकारा दिला चुके हैं। वैध रामू पेंटर ने बताया कि वे पिछले 50 साल से इस सेवा में लगे हुए हैं। वे अपने इलाज के दौरान आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि वे आयुर्वेदिक पद्धति से फोड़ा-फूंसी, दाद, खाज-खुजली, पथरी, बवासीर, भगंदर, गदूद, बच्चेदानी की रिसौली, बांझपन, त्वचा समेत अनेक रोगों का इलाज करते हैं। उनके इलाज से हजारों लोगों को लाभ पहुंचा है। वैध रामू का मानना है कि आयुर्वेदिक दवाईयों के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारी का स्थाई निदान किया जा सकता है। आयुर्वेद हजारों वर्षों पुरातन ऋषि-मुनियों के द्वारा प्रदत पद्धति है। आयुर्वेद में, शरीर को पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) से बना माना जाता है, और इन तत्वों के संतुलन को स्वास्थ्य के लिए आवश्यक माना जाता है। आयुर्वेद में, तीन दोष (वात, पित्त और कफ) का वर्णन है, जो शरीर के विभिन्न कार्यों को नियंत्रित करते हैं। इन दोषों के असंतुलन को रोगों का कारण माना जाता है। आयुर्वेद न केवल रोगों के उपचार पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि रोगों को रोकने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान करता है।
फोटो कैप्शन: दवाई तैयार करते हुए वैध रामू पेंटर।

विनय दीवान बने अग्रवाल समाज सफीदों के प्रधानमहावीर मित्तल बने संयोजक और प्रवीण मित्तल बने महासचिवप्रदेश अध्यक्ष राजकुमार...
30/06/2025

विनय दीवान बने अग्रवाल समाज सफीदों के प्रधान
महावीर मित्तल बने संयोजक और प्रवीण मित्तल बने महासचिव
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल के निर्देश पर हुई ये नियुक्तियां
विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जताई खुशी

सफीदों : प्रमुख समाजसेवी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े विनय दिवान को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज खंड सफीदों का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल के दिशा-निर्देश पर जिला खंड प्रभारी सावर गर्ग द्वारा की गई है। विनय दीवान पहले भी समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके हैं और उनकी कार्यशैली के कारण उन्हें पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ साथ प्रमुख समाजसेवी महावीर मितल को अग्रवाल समाज सफीदों खंड का संयोजक नियुक्त किया गया है। महावीर मित्तल समाज सेवा और संगठित कार्यों में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वही साथ ही प्रमुख व्यापारी प्रवीण मितल को महासचिव की जिम्मेवारी दी गई है। इन तीनों पदाधिकारियों की नियुक्तियां करते हुए साथ ही प्रदेश मुख्यालय द्वारा ये निर्देश जारी किए गए है कि खंड अध्यक्ष अपने संयोजक एवं महासचिव के मार्गदर्शन में आगामी एक सप्ताह के भीतर पूरी कार्यकारिणी का गठन सुनिश्चित करें और समाज हित में योजनाबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ करें।

अग्रवाल समाज सफीदों के प्रधान विनय दीवान, संयोजक महावीर मितल और महासचिव प्रवीण मित्तल की नियुक्ति पर क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने खुशी जताई है और कहा है कि ये तीनों पदाधिकारी पिछले लम्बे समय से समाज सेवा से जुडे है। इनके नेतृत्व में अग्रवाल समाज के बैनर तले क्षेत्र में और ज्यादा समाज के कार्य होंगे ऐसा उन्हे विश्वास है। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का कहना है कि वे समाज द्वारा सौंपी गई अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और समाज को संगठित और सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। उनका उद्देश्य समाज को संगठित करते हुए सेवा, सहयोग और विकास के कार्यों को गति देना रहेगा।

पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं: कविता शर्मा सफीदों 30 मई,(प्रवीन)अहिल्याबाई होल्कर ज...
30/05/2025

पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं: कविता शर्मा
सफीदों 30 मई,(प्रवीन)
अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान -2025 के अंतर्गत पूरे देश में 21 मई से लेकर 31 मई तक विभिन्न आयोजनों के माध्यम से पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई जी के जीवन चरित्र को आम जनमानस के सामने पुनर्जीवित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा काशी कॉरिडोर में लगवाकर उनकी नेतृत्व क्षमता, न्याय प्रियता, धार्मिक संवेदनशीलता एवं सुशासन के आदर्श के रूप में उन्हें युवा पीढ़ी के सामने ला खड़ा किया है। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके महारानी अहिल्याबाई के आदर्श जीवन की गूंज घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत
21मई के दिन मुख्यमंत्री आवास कबीर कुटीर में एक भव्य आयोजन से हुई जिसमें हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा।इस संदर्भ में जिला जींद में भी
भव्य कार्यक्रम 21 मई से और आज 31 मई तक लगातार चल रहे हैं। जिला स्तर पर हुए कार्यक्रमों में 'जिला संगोष्ठी' एवं 'बालिका दौड़' के माध्यम से महिलाओं एवं युवा बेटियों में अहिल्याबाई जी के जीवन के गुणगान से आत्मविश्वास का संचार किया गया। मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं,सेमिनार, संगोष्ठियां आयोजित की गई। जिला कार्यालय में एक भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से महारानी के जीवन चरित्र को लोगों तक पहुंचाया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष तेजिंदर ढुल के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों का संयोजन जिला महामंत्री डॉ राज सैनी ने किया। सहसंयोजक कविता शर्मा एवं राहुल राणा रहे। पानीपत पूर्व मेयर अवनीत कौर के मार्गदर्शन में जिला जींद के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शर्मा ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर महिलाओं एवं युवाओं के लिए एक आदर्श हैं। उनके नेतृत्व क्षमता की कोई मिसाल नहीं है। एक महिला होने के नाते जिन विपरीत स्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने अपने राज्य को संभाला ऐसा कोई दूसरा उदाहरण इतिहास में देखने को नहीं मिलता। उन्होंने महिलाओं को न सिर्फ बहादुर बनाया; उन्हें जीवन कौशल भी सिखाया। उनके समय में महिलाओं का जीवन बेहद चुनौती पूर्ण था।महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था। महिलाएं केवल परिवार तक सीमित थी। उन्होंने अपने राज्य में महिलाओं के हित में बहुत से कानून बनाए जिससे विधवा एवं पुत्र विहीन स्त्रियों को अपने परिवार की संपत्ति में हिस्सा मिला। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किये। माहेश्वरी साड़ी उद्योग जो खास तौर से महिलाओं के द्वारा चलाया गया ,उनके समय से आज तक अपनी अलग पहचान लिए हुए है। पुण्य श्लोक लोक माता महारानी अहिल्याबाई होलकर ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभालने का कार्य किया और बहुत से मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाया। उन्होंने धर्मशाला और प्याऊ बनवाए, कुएं खुदवाए। 300 वर्ष पूर्व ऐसे व्यक्तित्व की स्वामिनी महारानी होल्कर जी के समक्ष आज की आधुनिक महिला नतमस्तक है। आज जरूरत है कि हम ऐसी भारत की वीरांगनाओं की कहानियों को अपने युवा पीढ़ी को सुनाएं समझाएं जिससे हमारा समाज नैतिकता की राह पर चलते हुए उच्च आदर्शों को प्राप्त करे
फोटो कैप्शन एस एफ डी 1: कविता शर्मा

एस एम आर इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशतसफीदों, 14 मई (प्रवीण मित्तल): सी०बी०एस०ई० द्वारा 10वीं व 12वीं...
14/05/2025

एस एम आर इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

सफीदों, 14 मई (प्रवीण मित्तल): सी०बी०एस०ई० द्वारा 10वीं व 12वीं के घोषित परिणामों में एस०एम०आर० इंटरनेशनल स्कूल सफीदों के मेधावी विद्यार्थियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

प्रधानाचार्य विजय गौड़ जी ने बताया कि कक्षा 12वीं में गुंजन 97% प्रतिशत अंक प्राप्‌ कर प्रथम स्थान, छात्रा डिंपी रानी 96.8% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान व छात्रा संदीप 93.6% अंक प्राप्त करके तीसर स्थान पर रही।

कक्षा 12वीं में 9 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर जबकि 16 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए। इस प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 45 विद्यार्थियों में से 28 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार कक्षा दसवीं का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।

कक्षा दसवीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शौर्य प्रथम स्थान पर 96.4 प्रतिशत अंक लेकर गरिमा द्वितीय स्थान पर जबकि 95.6% अंक लेकर अक्षर जैन तीसरे स्थान पर रही। कक्षा दसवीं में 17 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर और 12 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक लेकर कुल 69 विद्यार्थियों में से 39 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।

छात्रों की इस शानदार सफलता को लेकर आज स्कूल में बच्चों के माता-पिता वह सभी मेरिट में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों की इस शानदार सफलता पर अपने संयुक्त संबोधन में प्रधानाचार्य विजय गौड़ एवं प्रबंधक राजेंद्र गुप्ता ने सभी छात्रों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक व स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

शत- प्रतिशत रिजल्ट ने बढ़ाई बच्चों के चेहरे की रौनकसफीदों, 14 मई (प्रवीण मित्तल): जे.डी. इंटरनेशनल स्कूल सफीदों में दसवी...
14/05/2025

शत- प्रतिशत रिजल्ट ने बढ़ाई बच्चों के चेहरे की रौनक

सफीदों, 14 मई (प्रवीण मित्तल): जे.डी. इंटरनेशनल स्कूल सफीदों में दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। मंगलवार दिनांक 13 मई को सी.बी.एस.ई. द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। सभी छात्र अपने अभिभावक सहित परीक्षा परिणाम जानकर खुश होते नजर आए। विद्यालय के चेयरमैन श्री एस. के भारद्वाज ने बताया दसवीं कक्षा की छात्रा महक गोयल 96% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर, हार्दिक 93.4% के साथ दूसरे स्थान पर व महकप्रीत 92% के साथ तृतीय स्थान पर व साहिल 87% के साथ चौथे स्थान पर रहे। साथ ही साथ 18 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में दसवीं कक्षा से कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिनमें काव्य जैन 86.6%, गुरशगन चीमा 86.2%, गुरलीन कौर 86.2%, मलकीत सिंह 84.8%, दीपिका 84.2%, हरगुन सिंह 84%, दीपक 83.2%, वंशिका पांचाल 82.6%, हरमन 82.2% महकप्रीत कौर 81.8%, प्रिंस सैनी 81.6%, कनिष्का 81.2% तथा यशिका ने 80.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री एस. के भारद्वाज, डायरेक्टर श्री विजय भारद्वाज और प्रधानाचार्य श्रीमती वृषि गुप्ता जी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाइयाँ दीं। डायरेक्टर विजय भारद्वाज जी ने विद्यार्थियों को भविष्य में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करने को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएँ दी। प्रिंसिपल श्री मती वृषि गुप्ता जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावक गण को बधाई दी।

युद्ध विराम का निर्णय भारत के हित में है: कविता शर्मा सफीदों 12 मई प्रवीन युद्ध विराम का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...
12/05/2025

युद्ध विराम का निर्णय भारत के हित में है: कविता शर्मा सफीदों 12 मई प्रवीन
युद्ध विराम का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता को दिखाता है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस समय सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश। ऐसे में देश में आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। दुश्मन को इसका जवाब उसी की भाषा में देश के शीर्ष नेतृत्व एवं भारत की जांबाज सेना ने दिया। 10 मई के दिन युद्ध विराम की घोषणा हुई । इसके कोई भी सामाजिक, राजनीतिक या वैश्विक कारण हो सकते हैं। देश की आम जनता एवं प्रबुद्ध जनों ने युद्ध विराम का स्वागत किया। भारत की जनता ने भारत की सेना ने एवं भारत की सरकार ने पूरी जिम्मेदारी के साथ युद्ध का सामना किया। यह भारत की ओर से स्व- घोषित युद्ध था। दुश्मन के ठिकाने पर चुन चुन कर आक्रमण किया गया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता अपनी कहानी आप सुनाती है।भारत ने ही निर्णय लिया कि युद्ध आगे नहीं बढ़ना चाहिए। भारत के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा लिया गया यह निर्णय बेहद सोचा समझा एवं सुनियोजित रहा। प्रशासनिक व्यवस्था बेहद तत्परता एवं समन्वय के साथ चालू रही। युद्ध के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था देखने को नहीं मिली यह कोई कमतर बात नहीं है। सीमा पर सैनिक पूर्ण शौर्य एवं समर्पण के साथ युद्ध लड़ते रहे और आमजन अपने दैनिक कार्यों में लगे रहे। भारत ने युद्ध अपनी शर्तों पर शुरू किया और अपनी शर्तों पर ही बंद किया ।यह भारत की वैश्विक पहचान को और सुदृढ़ करता है। युद्ध के बीच ना कोई बिजली की समस्या; ना कोई इंटरनेट की समस्या ;ना ही वस्तुओं का अवांछित संग्रह ; ना ही वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि देखने को मिली । बेहद संजीदा तरीके से युद्ध को सुनियोजित किया गया ,सीमा पर भी और आंतरिक रूप से भी। यह कोई छोटी बात नहीं है। युद्ध विराम पर टिप्पणी करने वाले लोग युद्ध की विभीषिका को नहीं जानते। और आज के समय में युद्ध कहां ? महायुद्ध होता है। परमाणु शक्ति संपन्न देश जब युद्ध लड़ते हैं तो छोटी सी भी गलती भारी पड़ सकती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भारत उस स्थिति में है कि विध्वंसक युद्ध लड़े बिना भी जीत का सेहरा उसी के सिर पर बंधा है। भारत ने पूरे विश्व को बेहद संवेदनशील संदेश दिया है। ऐसे में युद्ध विराम के निर्णय पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले लोगों को समझना चाहिए कि भारत का निर्णय बेहद सटीक रहा है। युद्ध भारत को विकसित राष्ट्र बनने में एक बड़ी चुनौती पैदा कर सकता था।
आज का भारत अपने निर्णय लेने में खुद सक्षम है। किसी के उकसाने या किसी के दबाव में आकर निर्णय लेने से अच्छा है अपनी बुद्धि से निर्णय लिया जाए कि देश के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा। ऐसा हमारे देश के शीर्ष नेतृत्व ने देश हित में किया है और इसका स्वागत होना चाहिए।

08/05/2025
02/04/2025
हेलो इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिकाओं ने दिया जल बचाने का संदेश।सफीदों, 22 मार्च ,(प्रवीन):सफीदों के हेलो इंटरनेशनल स्कूल ...
22/03/2025

हेलो इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिकाओं ने दिया जल बचाने का संदेश।

सफीदों, 22 मार्च ,(प्रवीन):सफीदों के हेलो इंटरनेशनल स्कूल में 22 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने जल बचाने और जल को संरक्षित करने का संदेश दिया।
विद्यालय की संचालिका कविता शर्मा ने बताया कि जल ही जीवन है और जल को बचाना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। इस विषय पर स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने जल के संरक्षण और जल के संयमित उपयोग के लिए अपने विचार रखे। यह बात सभी जानते हैं कि पीने योग्य जल दिन प्रतिदिन घट रहा है। यहां तक भी कहा जाता है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होगा तो वह जल के लिए होगा। इन बातों से स्थिति की गंभीरता का पता लगता है इसलिए समय रहते कदम उठाने होंगे। जल के संयमित प्रयोग एवं संरक्षण के माध्यम से जल बचाया जा सकता है। कविता शर्मा ने बताया कि इसके लिए हमें विभिन्न उपाय करने होंगे जैसे अगर कहीं भी जल की लीकेज हो रही है उसकी मुरम्मत की जाए। नल खुला ना छोड़ा जाए। घर के फर्श को बार-बार धोने की बजाय पौंछ कर साफ किया जाए। नहाते समय बाल्टी का प्रयोग किया जाए। ब्रश करते समय नल को खुला न छोड़ जाए। कार या मोटर व्हीकल धोने के लिए कम से कम जल का प्रयोग किया जाए। रसोई घर से निकलने वाले पानी को बागीचे आदि में उपयोग किया जाए। बागीचे एवं पौधों में शाम के समय पानी दिया जाए ताकि पानी का वाष्पीकरण ना हो। वर्षा के पानी को भूमि के अंदर संरक्षित किया जाए। आर ओ से निकलने वाले पानी का अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाए।
इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भी जल की उपयोगिता के बारे में बताया गया जिसमें अभिभावकों और विद्यार्थियों ने अपनी रुचि दिखाई।
विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी जल संरक्षण एवं जल की उचित उपयोग के बारे में जानकारी दी एवं इसके प्रचार एवं प्रसार एक प्रण लिया।
फोटो कैप्शन 22 एसएफडीएम9.: कविता शर्मा और
अध्यापिकाओं के साथ (प्रवीन)

Address


Telephone

+919255492300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BDM News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BDM News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share