DTV News

DTV News मेवात व हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और भारत के सभी राज्यों की ताज़ा खबरें

इंडिया हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मेवात सभी राज्यों की ताज़ा ख़बरो के लिए डी टी वी न्यूज चैनल को फॉलो करें ये एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जो आपके अपनों से जोड़ने का काम करता है आपकी आवाज़ को सरकार एवम् प्रशासन तक पहुंचता है और आपको न्याय दिलाने की पुरी कोशिश करता है जसे समाजिक मुददे, गांव में साफ सफाई, बुराइयों को खतम करना हर प्रकार के मुद्दों को सरकार एवम् प्रशासन तक पहुंचता है

DTV News

एक ऐसा चैनल जिसने सच एवं निष्पक्ष खबरें दिखाकर एक अच्छा समाज बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई है
आज़ाद भारत में बेबाक और बेलाग खबरें दिखाने वाला DTV News किसी राजनीतिक दल का पक्षधर नहीं रहा है

डीटीवी न्यूज़ समाज़ को लगातार एक अच्छी राह दिखाने का काम कर रहा है
चाहे सड़क, सुरक्षा स्वास्थ्य की बात हो या फिर
ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुई जनहित के मुद्दे
सभी पर DTV News ने सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम किया है
हमे पत्रकारिता करने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी की जरूरत नहीं होती है
हम हक़ एवं सच दिखाने का माद्दा रखते हैं
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कही जाने वाली पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के लिए DTV News किसी भी तरह का समझोता करने का पक्षधर नहीं रहा
सरकार की नाकामियों को दिखाना और उसके द्वारा किए गए गलत फैसले पर
सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा करना DTV News का मूल उद्देश्य होता है

ये दोनों बालक गाँव रीठट से है और सगे भाई है जो कि पिछले एक महीने से गायब है अभी तक कोई सुराग नही लगा है इनके मा - बाप पर...
16/08/2025

ये दोनों बालक गाँव रीठट से है और सगे भाई है जो कि पिछले एक महीने से गायब है अभी तक कोई सुराग नही लगा है इनके मा - बाप परिवार वाले बहोत परेशान है,
अगर किसी भाई को इनका पता लगे या कहि पर मिले तो जरूर बताने का कष्ठ करें आपकी बड़ी मेहरबानी होगी🙏
9813084505

15/08/2025

मालब की कब्रिस्तान में मैय्यत को कब्र में क्यों दफन नहीं करने दिया मुल्ला जी के भेष में शैतान खुदी हुई कब्र में माटी डाली #मालब #कब्रिस्तान #कब्र

15/08/2025

*79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आथित्य में डीग के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, सभापति नगर परिषद डीग निरंजन टकसालिया, जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीना, प्रधान पंचायत समिति डीग शिखा कौरेंर, जटेरी धाम महंत श्री विपिन बिहारी दास जी महाराज मुखिया बाबा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।*

15/08/2025

विधायक Engineer Mamman Khan MLA का सरपंचों ने विरोध किया

15/08/2025

सूत्रों से नगीना और फिरोजपुर झिरका खंड के जो सरपंच कल विरोध कर रहे थे वो ही सरपंच आज मौजूदा विधायक से गुप्त मीटिंग करने के लिए पिनगवा जा रहे हैं! शाम तक फोटो जरूर आएगा देखो?
आज कुछ सम्मानित सरपंच न्यूज में बाईट देंगे कि हमें कोई ऐतराज नहीं है!
सारे पत्रकार साथी पहुंचे सभी पत्रकार साथी पिनगवा पहुंचने की कोशिश करें, विधायक माफी मांगने जा रहा है सरपंचों से... क्या सच है

15/08/2025

इन्दाना गांव के सरकारी स्कूल की हालात ख़राब 15 अगस्त कैसे मनाए बच्चे

14/08/2025

बुचड़खाने हटाने के लिए अब तक 30-40 लाख रुपए लगा चुका हु बदबू से मेरे गांव में 15 आदमी म'र चुके हैं #बूचड़खाने_पंचायत #फिरोजपुर_झिरका

14/08/2025

*जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया तिरंगा बाइक यात्रा को रवाना*

*कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर पूरे डीग शहर में लहराया गया देशभक्ति का रंग*

*हर आयु वर्ग ने दिखाई तिरंगे के प्रति आस्था व सम्मान*

डीग, 13 अगस्त। जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत जिला कलेक्टर कार्यालय पर बुधवार को तिरंगा बाइक यात्रा का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यात्रा जिला कलेक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर गणेश मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, नई सड़क, सीएचसी होते हुए गणेश मंदिर तक निकाली गई।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, आयुक्त नगर परिषद कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना सहित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा में पुलिस, अधिकारी, कार्मिक, आरसीडी एवं जन साधारण कि सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए सभी को हेलमेट का उपयोग करने की अनिवार्यता पर जोर दिया।

*विद्यालयों में निकली तिरंगा यात्राएं और बनी देशभक्ति रंगोली*

अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम के नारों के साथ पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाई। इसी अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगोली भी बनाई गई, जो तिरंगे के रंग और प्रतीकों से सजी हुई थी। अभियान के तहत विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

*पंचायत स्तर पर भी दिखी ग्रामीणों की भागीदारी*
ग्राम पंचायत स्तर पर भी ग्रामीण नागरिकों ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सक्रिय भागीदारी निभाई। तिरंगे के साथ गांव की गलियों और घरों को सजाया गया। इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा तिरंगा उत्सव मनाया गया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।

14/08/2025

आज सुबह सुबह कहाँ कहाँ बारिश 🌧️ हो रही है

13/08/2025

विधायक नौक्षम चौधरी ने बड़ी बात बोली जरूरत पड़ने पर गुर्जर समाज के लिए खून बहा दूंगी 36 बिरादरी का एहसान है #कनवाड़ा #नौक्षम_चौधरी #गुर्जर Nauksham Chaudhary Jawahar Singh Bedam Bhajanlal Sharma BJP Rajasthan Nayab Saini BJP Haryana Bharatiya Janata Party (BJP)

13/08/2025

अगर बूचड़खाने आंदोलन में सरपंची आड़े आई तो इस्तीफा दे दूंगा जेब में लेकर घूमता हूं मुझे धमकी देना छोड़ दो #बूचड़खाना_पंचायत #इस्तीफा #फिरोजपुर_झिरका

Address

Nuh
122508

Telephone

+919729101914

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DTV News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DTV News:

Share