The Indian Visionaries - TIV

  • Home
  • The Indian Visionaries - TIV

The Indian Visionaries - TIV TIV is a News Cum Knowledge Page & Website. Apart from news we will also provide you info about History, Religion & Technical knowledge in Hindi & English.

यह ट्रैवलर यूट्यूबीया ज्योति मल्होत्रा है। वही ज्योति जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी  भारत से गद्दारी करने के आरोप में गिर...
18/05/2025

यह ट्रैवलर यूट्यूबीया ज्योति मल्होत्रा है। वही ज्योति जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी भारत से गद्दारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ये तस्वीर वायरल है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये भगवान की भक्त थी? नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं,........

दरअसल इस एक तस्वीर में पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपोगेंडा है। यह पाकिस्तान में स्थित कटासराज मन्दिर है। मन्दिर का जीर्णोदार नहीं किया गया। पाकिस्तान की कट्टरपंथी सरकार में इसे खंडहर जैसा बना दिया है।

लेकिन ज्योति नामक यह लड़की इस मंदिर में जाती है और ये बताने का प्रायस करती है कि पाकिस्तान में सब चंगा है। वहां अल्पसंख्यकों पर कोई अत्याचार नहीं हो रहा है।

08/05/2025

The US has restricted Pakistan's use of American-supplied fighter jets against India due to End-User Agreements and geopolitical concerns.
The F16 were provided for counter-terrorism purposes (especially in the context of Afghanistan), not conventional war against India.

misuse can lead to suspension of spares, maintenance contracts, or even sanctions.
In 2019,Pakistan was said to have violated this when it allegedly deployed the jets for air strikes on Indian military installations in Jammu and Kashmir.
At that time,the US quietly handled the matter.

08/05/2025

Directly from

29/04/2025
Zia ul Haq once compared Pakistan with Israel and he was right .He meant Israel could not exist with political Judaism (...
29/04/2025

Zia ul Haq once compared Pakistan with Israel and he was right .He meant Israel could not exist with political Judaism (aka Zionism ) so Pakistan too could not exist without political Islam born in Universities of Aligarh with full British patronage .

And for those who single out Indians for supporting atleast Indians don't have blood of Palestinians on their hands. While same can't be said about Pakistani even though you would hear them shedding crocodile tears on Palestine issue .

Pakistani military officers, including Zia-ul-Haq, advised and helped train Jordanian forces during this crackdown known as Black September.Thousands of Palestinians were killed or expelled from Jordan during this time.And till date not a single Pakistani head of state has condemned Zia Ul Haq for this.

28/04/2025

आप पहलगाम हमले की Timing देखिए –

जिस समय‌ मोसाद की रिपोर्ट पब्लिश हुई है जिसमें यह साबित हुआ है कि अडानी के खिलाफ रिपोर्ट पब्लिश करने के लिए कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी हिंडेनबर्ग के साथ मिलकर काम कर रहे थे। सेम पित्रोदा का घर हैक करके इजरायल ने पूरी कहानी खोल कर रखी दी‌।

जिस समय वीर सावरकर पर उल जलूल बयान पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार मिली। कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी को देश का इतिहास भूगोल ही नहीं पता लेकिन हमले की वजह से यह सारी खबर तब गई।

जिस‌ समय कश्मीर में रिकॉर्ड टूरिज्म आ रहा था। घाटी में G-20 सम्मेलन हुआ था।‌ स्थिरता आ रही थी।

टैरिफ वॉर की वजह से भारत के सामने की तरह की संभावनाएं बन रही थी लेकिन अब युद्ध जैसी स्थिति में भारत का सारा फोकस हट‌ गया।

ठीक उसी समय आतंकी हमला क्यों हुआ
क्या इस सबमें कांग्रेस का फायदा नहीं दिखता
हम क्यों न माने यह हमला कांग्रेस ने कराया है

अगर आपको कहानी बनानी है तो आप कुछ भी कहानी बना सकते हैं लेकिन समस्या यह है कि भारत की Nationalist लोगों में ,‌ और जैसे स्तर के लोग है ही नहीं इसलिए ऐसी कहानी नहीं बनती।

वरना प्रोपेगेंडा तो आप किस भी बात पर सेट कर सकते हो।

Gaurav Samved

25/04/2025

यहाँ लोगों की आवाज बुलंद करने से कवि का मूल अभिप्राय उनकी जमीनें कब्जा करना है।  वाले जानते हैं।   &    वाले जानने में ल...
15/04/2025

यहाँ लोगों की आवाज बुलंद करने से कवि का मूल अभिप्राय उनकी जमीनें कब्जा करना है।

वाले जानते हैं। & वाले जानने में लगे हैं।

क्या आपको भी अपनी आवाज बुलंद करानी है?

13/04/2025

महासम्मेलन ऐसा करो कि 2 दिन तक Justifying करना पड़ जाए कि भीड़ आखिर क्यों नहीं पहुंच पाई!

Tejaswi Yadav की जनविश्वास रैली में भीड़ पहुंची तो थी फिर भी यही बहाना दिया था कि 20,000 बसे तो जाम में ही फंसी रह गई।

पर Jan Suraaj वाले भीड़ जुटाने में 2 कदम पीछे और बहाने में 2 कदम आगे है ।

ये नया लाए है और बता रहे है कि Nitish Kumar ने लोगो को आने ही नहीं दिया हमारी रैली में!

26/03/2025

देश के लिए ख़ुशी की बात

UP के बलिया में जिले में ONGC ने खोजा कच्चे तेल का भंडार 😊

03/11/2024

ताजा अपडेट - ऑस्ट्रेलिया दौर रोहित, कोहली, जडेजा और अश्विन में से किसी दो का आखिरी होगा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Indian Visionaries - TIV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Indian Visionaries - TIV:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share