
18/05/2025
यह ट्रैवलर यूट्यूबीया ज्योति मल्होत्रा है। वही ज्योति जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी भारत से गद्दारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ये तस्वीर वायरल है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये भगवान की भक्त थी? नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं,........
दरअसल इस एक तस्वीर में पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपोगेंडा है। यह पाकिस्तान में स्थित कटासराज मन्दिर है। मन्दिर का जीर्णोदार नहीं किया गया। पाकिस्तान की कट्टरपंथी सरकार में इसे खंडहर जैसा बना दिया है।
लेकिन ज्योति नामक यह लड़की इस मंदिर में जाती है और ये बताने का प्रायस करती है कि पाकिस्तान में सब चंगा है। वहां अल्पसंख्यकों पर कोई अत्याचार नहीं हो रहा है।