Sarkari Pariksha

  • Home
  • Sarkari Pariksha

Sarkari Pariksha Sarkari Pariksha is a Job and News Portal.Here You Can Get a lot of news Sarkari Pariksha Is a Job News Portal.Here You Can Get a lot of Jobs news

*RPSC 2nd Grade Teacher Paper Today**Morning 1st Shift GK Paper**Total Attendance 64.78%*
07/09/2025

*RPSC 2nd Grade Teacher Paper Today*

*Morning 1st Shift GK Paper*

*Total Attendance 64.78%*

 : ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस का मुख्य आरोपी पति पुलिस एनकाउंटर में घायल, आरोपी के पैर में गोली लगी. मेडिकल के दौ...
25/08/2025

: ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस का मुख्य आरोपी पति पुलिस एनकाउंटर में घायल, आरोपी के पैर में गोली लगी. मेडिकल के दौरान भाग रहा था, पुलिस ने गोली मार दी. निक्की का परिवार कर रहा था एनकाउंटर की मांग.

ग्रेटर नोएडा में दहेज लोभियों ने निक्की की बलि ले ली थी। कासना कोतवाली के सिरसा गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहु को जिंदा जला दिया था.

BSF जवान, पांच दिन पहले पत्नी भी कूदी थी, तीन साल पहले की थी लव मैरिजयूपी के बिजनौर में दर्दनाक घटना सामने आई है। पत्नी ...
25/08/2025

BSF जवान, पांच दिन पहले पत्नी भी कूदी थी, तीन साल पहले की थी लव मैरिज
यूपी के बिजनौर में दर्दनाक घटना सामने आई है। पत्नी के गंगा में कूदकर जान देने के पांच दिन बाद शनिवार को बीएसएफ जवान ने भी बेटे को सीने से लगाकर उसी गंगा में छलांग लगी दी। दोनों ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। ससुरालियों ने जवान पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।

बेटे को सीने से लगाकर गंगा में कूदा BSF जवान, पांच दिन पहले पत्नी भी कूदी थी, तीन साल पहले की थी लव मैरिज
तीन साल पहले लव मैरिज करने वाले बीएसफ जवान के परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गई। घरेलू विवाद के बाद पांच दिन पहले जवान की पत्नी गंगा में कूद गई थी। लाख तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। इस घटना ने जवान को गम में डुबो दिया था। इस बीच ससुरालियों के उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दे दी। इससे आहत जवान की हिम्मत पूरी तरह से टूट गई। आखिरकार शनिवार दोपहर वह अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सीने से लगाकर बैराज पुल से उफनाती गंगा में कूद गया। पुलिस गंगा में कूदे पिता और मासूम बेटे की तलाश कर रही है, पर जैसे जैसे देर हो रही है वैसे-वैसे नाउम्मीदी की छाया गहरा रही है।

लालच का कभी अंत नहीं होता। जिसको जितना मिल जाए, उसकी लालच और बढ़ती ही जाती है। इसका ताजा उदाहरण निक्की की ह@या के रूप मे...
25/08/2025

लालच का कभी अंत नहीं होता। जिसको जितना मिल जाए, उसकी लालच और बढ़ती ही जाती है। इसका ताजा उदाहरण निक्की की ह@या के रूप में सामने आया है। एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक, नकदी और सोना, इतना सब दहेज में देने के बाद भी निक्की के पिता अपनी बेटी को खो बैठे। दहेजलोभियों ने उनकी बेटी को जलाकर मार डाला।निक्की के परिवार वाले 2016 में उसकी शादी के दौरान उसके पति विपिन भाटी को जो कुछ भी दे सकते थे, दिया था। लेकिन, भाटी परिवार का लालच इतने में भी खत्म नहीं हुआ। उन्होंने निक्की से अपने मायके से और 36 लाख रुपए लाने को कहा। जब निक्की के परिजन इसका इंतजाम नहीं कर पाए तो कथित तौर पर उसके पति और सास दया ने उसे बेरहमी से पीटा और आग लगाकर मा*र डाला।निक्की और उनकी बहन कंचन ने 10 दिसंबर 2016 को क्रमशः विपिन और रोहित नामक भाइयों से विवाह किया था। निक्की की बहन कंचन ने एनडीटीवी को बताया कि हमारे पिता ने एक टॉप मॉडल स्कॉर्पियो, एक रॉयल एनफील्ड बाइक, नकद, सोना, सब कुछ उपहार में दिया था। इसके अलावा, करवा चौथ पर हमारे घर से उपहार भेजे जाते थे। हमारे माता-पिता ने वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे, लेकिन ससुराल वाले खुश नहीं थे। वे कहते थे कि मेरे माता-पिता द्वारा उपहार में दिए गए कपड़ों की कीमत 2 रुपए है।कंचन ने बताया कि विपिन और रोहित अक्सर देर तक बाहर रहते थे। वे हम बहनों का फोन नहीं उठाते थे। कंचन ने कहा कि जब हम उनसे पूछते कि वे कहां हैं तो हंगामा मचा देते थे। वे दूसरी औरतों के साथ समय बिताते थे। जब हम उनसे इस बारे में बात करते तो हमें मारते-पीटते थे। हमारी रातें रोते हुए बीतती थीं। अब कुछ भी नहीं बचा, मेरी बहन चली गई। वह मुझसे लगभग दो-तीन साल छोटी थी, लेकिन लोग हमें जुड़वां समझते थे।उसने बताया कि बहनें मेकअप स्टूडियो चलाती थीं, लेकिन ससुराल वालों को यह पसंद नहीं था। वे हमारी सारी कमाई ले लेते थे। इस बात पर हमें मारा-पीटा जाता था। अगर मैंने यह वीडियो न बनाया होता, तो किसी को पता भी न चलता कि मेरी बहन की मौ@त कैसे हुई। मैंने पानी डाला, उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बीच में ही बेहोश हो गई।कंचन की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुरुवार शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया। जब कंचन ने बीच-बचाव किया तो उसकी भी पिटाई की गई। विपिन ने कथित तौर पर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी। कंचन द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में विपिन निक्की पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य क्लिप में जलती हुई निक्की सीढ़ियों से लड़खड़ाती हुई नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है। उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौ@त हो गई। विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके माता-पिता और भाई फरार हैं।निक्की और विपिन का एक छह साल का बेटा है। उसने अपनी मां की यातना और मौ@त देखी। निक्की की मौ@त के बाद सहमे हुए बेटे ने कहा कि उन्होंने पहले मम्मी पर कुछ डाला। फिर उन्हें थप्पड़ मारे और फिर लाइटर से आग लगा दी। वहीं, निक्की के पिता ने मांग की है कि आरोपियों को मुठभेड़ में मा*र गिराया जाए और इस जघन्य अपराध की सजा के तौर पर उनके घर को ढहा दिया जाए। वहीं, निक्की की मां ने कहा कि पूरा परिवार इस साजिश में शामिल था। उन्होंने मेरी बेटी को मार डाला। बेटे और मां को फा@सी होनी चाहिए। मेरी बेटी बहुत दर्द में मरी।

https://sarkaripariksha.net/railway-technician-vacancy-2025/
28/06/2025

https://sarkaripariksha.net/railway-technician-vacancy-2025/

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड प्रथम और ग्रेड तृतीय के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इ...

Rpsc school lecturer admit card uploaded
20/06/2025

Rpsc school lecturer admit card uploaded

RPSC SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 Admit Card जारी

Rajasthan pashu parichar score card uploaded
16/06/2025

Rajasthan pashu parichar score card uploaded

📢 राजस्थान पशु परिचर भर्ती – स्कोर कार्ड जारी ✅

सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि आगे बढ़ी
16/06/2025

सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि आगे बढ़ी

💁🏻 राजस्थान राज्य के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 में स्नातक पार्ट प्रथम (Semester-1st) में प्रवेश लेने हेतु ऑन...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarkari Pariksha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share