ऊत बालक जाट का

  • Home
  • ऊत बालक जाट का

ऊत बालक जाट का 💪💪रोला चौधर का चौधर जाटां की💪💪

03/11/2025

02/11/2025

जब हरियाणा , पंजाब , राजस्थान , उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली काले कानूनों के विरोध आंदोलन किया था
तो बीजेपी सरकार और उसके नुमाइंदो ने क्या क्या इलज़ाम नहीं लगाया था
आतंकवादी है
खालिस्तानी है
पकड़स्तानी है
कनाडा से फंडिंग आ रही है
चीन से फंडिंग आ रही है
कांग्रेस प्रायोजित धरना प्रदर्शन है

तो अब बताओ कुकर्मुतो ये कौन है दृश्य नागपुर किसान आंदोलन का है जहां किसान अत्यंत दुखी है कर्ज को लेकर , फसलों के रेट को लेकर , msp को लेकर

किसानों को आय दुगनी करने का वादा किया था इस सरकार ने , ओर हुआ क्या ?
पहली वाली भी आय जाती रही

ये सरकार सिर्फ मंदिर , जागरण , धार्मिक अनुष्ठान , हिन्दू मुस्लिम का डर दिखाकर वोट बंटोर रही है

किसान , गरीब , मजदूर , बेरोजगारी , स्वास्थ्य , शिक्षा को कोई महत्व नहीं दे रही है

किसान ही इसको उखाड़कर फेंकेगा

जय अन्नदाता तेरी 🙏🙏💪💪💪💪💪

02/11/2025

"जाट दोस्ती वहाँ करता है लाला जहाँ पैसे से ज्यादा जुबान की कीमत हो...!!

 ,  #कर्जा मुक्ति की मांग को लेकर किसान आंदोलन का नया तूफ़ान!इस बार लहर पंजाब हरियाणा से नहीं, महाराष्ट्र से उठी है! #ना...
01/11/2025

, #कर्जा मुक्ति की मांग को लेकर किसान आंदोलन का नया तूफ़ान!
इस बार लहर पंजाब हरियाणा से नहीं, महाराष्ट्र से उठी है!
#नागपुर में 30 किलोमीटर लंबा जाम, हाईवे 44 पर किसानों का कब्ज़ा!
रेशमबाग स्थित मुख्यालय के चारों ओर किसान जुटे हैं —
एमएसपी गारंटी कानून,क़र्ज़ माफ़ी, न्याय और सम्मान की माँग को लेकर।

किसानों के सीने में वर्षों से दबा दर्द अब क्रोध में बदल गया है।
जब पेट खाली हो और हाथों में मेहनत की लकीरें हों,
तो कोई भी सत्ता टिक नहीं सकती!
आज के राजनेता भूल गए हैं कि
किसान डरता नहीं — बस देर से उठता है,
और जब उठता है तो सिस्टम हिला देता है।

ये आवाज़ किसी धर्म, प्रदेश या विचारधारा की नहीं —
ये आवाज़ अन्नदाता की है,
जिस पर पूरा देश टिका है!
काश पूरे देश का किसान एक साथ जाग जाए।

#किसान_आंदोलन #किसान_एकता #नागपुर

नहीं रहे 2020 के किसान आंदोलन का चर्चित चेहरा रहे कुरुक्षेत्र के गाँव चिब्बा के चौधरी नाथा राम गोदारा  - 80 साल की उम्र ...
31/10/2025

नहीं रहे 2020 के किसान आंदोलन का चर्चित चेहरा रहे कुरुक्षेत्र के गाँव चिब्बा के चौधरी नाथा राम गोदारा - 80 साल की उम्र में भी पुलिस की लाठियां खाई लेकिन आंदोलन नहीं छोड़ा

हरियाणा का शायद ही कोई व्यक्ति हो जो स्वर्गीय नत्था (नाथा राम गोदारा जी) का नाम न जानता हो।
साल था 2020, जब गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसान आंदोलन का आगाज़ धर्मभूमि कुरुक्षेत्र के पिपली गाँव से हुआ था —
तारीख थी 10 सितंबर 2020

उस दिन हुए लाठीचार्ज में कई किसानों को चोटें आईं।
इन्हीं में से एक थे —
चौधरी नाथा राम गोदारा जी, गाँव चिब्बा, जिला कुरुक्षेत्र,
जो किसान नेता चौ घासी राम नैन जी के पुराने साथी रहे तब उनकी उम्र 84 वर्ष थी,
फिर भी प्रशासन की लाठियाँ उन्हें नहीं बख्श सकीं।

वह तस्वीर जिसमें एक बुजुर्ग किसान सिविल वर्दी में हाथ में लाठी थामे खड़ा था —
वो तस्वीर पूरे हरियाणा में “नत्था राम गोदारा जी” के साहस की पहचान बन गई थी।

आज वही जुझारू किसान नेता हमारे बीच नहीं रहे।
29 अक्टूबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर प्रभु के चरणों में विलीन हो गए।

ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके संघर्ष व बलिदान की स्मृति हम सबको प्रेरित करती रहे। 🌾💐

30/10/2025

भाजपा का एक छुटभैया नेता कह रहा है कि हुड्डा और चौटाला ने अपने पिता के नाम पर यूनिवर्सिटी बनवा दी।

तुम अपने बाप के नाम पर बनवा लो तुम्हे कौन रोक रहा सरकार है अब तो तुम्हारी। पर बनाओगे कैसे बनाने के लिए वे कुछ होने भी तो चाहिए?

ताऊ देवीलाल जी और चौधरी रणवीर सिंह हुड्डा कोई छोटी मोटी हस्ती न थे। दोनो स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। एक देश का उप प्रधानमंत्री बना और हरियाणा का मुख्यमंत्री आम जनमानस के लिए कार्य किये जिस वजह से वे लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। रणवीर सिंह हुड्डा तो संविधान लिखने वाली सभा के हिस्सा थे और आर्य समाज का एक बड़ा नाम थे।

अब तुमतो इनके नाम कुछ बनवाओगे नहीं ये उन्हें पहले से पता था इसलिए जब इनकी पार्टी की सरकार आई थी तो इन्होंने बनवा लिया तुझे क्या दर्द हुआ? तुम भी अपनी पार्टी का झंडा उठाने वालों के नाम पर सब कुछ बना रहे हो ऐसे ऐसे लोगों के नाम पर भी योजनाएं एवं स्थल बनवा रहे हो जिनका हरियाणा में कोई विशेष योगदान न रहा।

जिसे पहलगाम में वीरगति को प्राप्त हुए लोगों का परिवार कायर लग रहा था वह भला किसी महापुरुष का सम्मान कैसे कर सकता है?

30/10/2025

बाणिए जमीन खरीद रहे है✅️ और जाट जमीदार जमीन बेच रहे है!🌾
न्यू याद राखिओ बस अक ये रोटी न्यू बिकया करैगी रेहड़ीया पै जूकर आज बिसलेरी की बोतल बिकै है!पीछताओगे फेर भूंडे👍🙏

"दहिया जाटों" का सबसे बड़ा गाँव "सिसाणा"⚔️💪जिला सोनीपत के सबसे बड़े गाँवों में से एक है सिसाणा❣️•सरहंद की लड़ाई⚔️ में सब...
28/10/2025

"दहिया जाटों" का सबसे बड़ा गाँव "सिसाणा"⚔️💪
जिला सोनीपत के सबसे बड़े गाँवों में से एक है सिसाणा❣️

•सरहंद की लड़ाई⚔️ में सबसे ज्यादा पहलवान✅️ भेजने वाला दहिया जाटों का गाँव है "सिसाणा" 🚜🌾

आपको बतादे की किसान आंदोलन❣️ में भी खूब सहयोग रहा है गाँव सिसाणा का और हर घर से युवाओ ने मदद की🙏

Proud to be a JAT🇮🇳✅️
#जाट

28/10/2025

खेत में सांप का खानदान में बाप का,
घर में खाट का और दुनिया मे जाट का बड़ा महत्त्व है !

28/10/2025

कुरुक्षेत्र के पशुपालक कर्मवीर सिंह के प्रसिद्ध 9 करोड़ रुपए के झोटे युवराज का 23 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। युवराज 29 बार राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मेलों में अपनी मुर्रा नस्ल में चैंपियन रहा। वह लगभग 1500 किलोग्राम वजनी, 9 फीट लंबा और 6 फीट ऊंचा था। मालिक का दावा है कि उसके सीमन से करीब 2 लाख कटड़े और कटड़ियां पैदा हुईं। युवराज से उसके मालिक को तकरीबन 80 लाख रुपये की सलाना कमाई होती थी।

प्रिया मलिक ने दिलाया भारत को कांस्य 🇮🇳U23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के 76 KG भार वर्ग में खेल गांव निडानी की लाडली बेटी ...
27/10/2025

प्रिया मलिक ने दिलाया भारत को कांस्य 🇮🇳

U23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के 76 KG भार वर्ग में खेल गांव निडानी की लाडली बेटी प्रिया मलिक ने जीता ब्रोंज मेडल 🇮🇳🥉

बहुत बहुत शुभकामनाएं चैंपियन 🙏🇮🇳

27/10/2025

सारे जाट और जाटनीयों को सुबह आली राम राम 🙏

Address


Telephone

+917027770009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ऊत बालक जाट का posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share