Mr News Tv

Mr News Tv This page is known as News and media. We bring latest news, Technology,Fashion,Movies,Current Indian news. stay tuned with us.

02/11/2025

Mau : वार्ड नं 17 में स्थानीय निवासियों ने खुद बनाना शुरू की नालिया, शिकायत करते करते थक चुके : स्थानीय।

01/11/2025

मऊ की सबसे पुरानी दिल्ली बूट हाउस, अब नए अंदाज में हुआ भव्य शुभारंभ।

#मऊ

31/10/2025

यहाँ गाड़ी नहीं, हिम्मत चाहिए चलाने के लिए! सईदी रोड पर तो बाइक वाला भी सोचता है — ‘चलो पैदल ही तेज़ पहुंच जाएंगे!’ 🏍️➡️🚶‍♂️

#सईदी_रोड_मऊ

जनता पूछ रही है: सईदी रोड कब बनेगा चेयरमैन साहब?नगर पालिका की व्यवस्था पर सवाल, वार्डों में बदहाली, अब सोशल मीडिया नहीं,...
30/10/2025

जनता पूछ रही है: सईदी रोड कब बनेगा चेयरमैन साहब?

नगर पालिका की व्यवस्था पर सवाल, वार्डों में बदहाली, अब सोशल मीडिया नहीं, ज़मीन पर चाहिए जवाब।

✍️ रिपोर्ट: मोहम्मद रेहान पत्रकार

मऊ नगर की सियासत इन दिनों विकास से ज़्यादा दिखावे में उलझी है। वर्तमान चेयरमैन अरशद जमाल और पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग ने जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका दिया है। लेकिन अब जनता खामोश नहीं है। वह खुलकर सवाल पूछ रही है कि आखिर नगर का हाल कब सुधरेगा?

सईदी रोड की धूल में घुटती ज़िंदगी

सईदी रोड से होकर रोज़ाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन सड़क नहीं — मानो धूल का मैदान हो। आसपास के घरों में रहने वाले परिवारों का जीना मुहाल हो गया है।

एक स्थानीय निवासी ने कहा —

> “धूल-मिट्टी से सांस लेना मुश्किल हो गया है, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं।”

जनता का सीधा सवाल है चेयरमैन अरशद जमाल से —
“सईदी रोड आखिर कब बनेगी?” लोगों का कहना है कि विकास की पोस्ट तो खूब आती हैं, लेकिन सड़क अब भी टूटी पड़ी है।

नगर पालिका की सुस्ती — जन्म प्रमाणपत्र बना ‘धैर्य परीक्षा’

नगर पालिका का हाल तो और भी परेशान करने वाला है।
एक साधारण जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में छह-छह महीने का वक्त लग जाता है। लोग कहते हैं कि आवेदन करने के बाद हर हफ्ते दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता है, फिर भी जवाब वही अभी फाइल लंबित है। जनता थक चुकी है, पर प्रक्रिया नहीं चलती। यह स्थिति उस नगर की है जो “स्मार्ट सिटी” के सपने देखता है।

वार्ड 34 की तस्वीर — जनता ने खुद उठाई झाड़ू

वार्ड नंबर 34 में सफाई व्यवस्था नाम की चीज़ नहीं बची। लोग मजबूर होकर अपने बच्चों के साथ नालियाँ साफ कर रहे हैं।

एक स्थानीय निवासी परवेज़ ने बताया —

> “जब नगर पालिका नहीं आएगी तो हमें ही करना पड़ेगा, वरना घर के सामने गंदगी फैल जाएगी।”

यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है। कि नगर प्रशासन के वादे और ज़मीनी हालात में कितना अंतर है।

आबिद अख़्तर से भी सवाल — पोस्ट नहीं, उपस्थित रहिए....

अब जनता सिर्फ सत्ता पक्ष से नहीं, बल्कि संभावित प्रत्याशियों से भी सवाल कर रही है।

"आबिद अख़्तर से लोगों का कहना है"

> “जनता को ऐसे नेता की जरूरत है जो सिर्फ़ सोशल मीडिया पर नहीं, उनके सुख-दुख में भी मौजूद रहे।”

घर की समस्या हो, मोहल्ले की सफाई या किसी निर्दोष को थाने तक ले जाने का मामला, जनता अब ऐसे नेतृत्व की तलाश में है जो मुश्किल वक्त में साथ खड़ा रहे, न कि केवल लाइक और शेयर गिने।

बुनकरों की आवाज़ — हर चुनाव में वादा, हर बार निराशा

मऊ की पहचान उसकी बुनकरी से है, लेकिन बुनकर आज भी संघर्ष में हैं। हर चुनाव में उनके नाम पर घोषणाएँ होती हैं, मगर ज़मीनी बदलाव नहीं। बिजली की दरें, उत्पादन की लागत और बाज़ार में बिक्री की समस्या सब जस की तस। कई बुनकरों का कहना है कि उन्हें अब भाषण नहीं, सहारा चाहिए।

जनता का मूड — “अब नाम नहीं, काम चाहिए”

मऊ की जनता अब साफ कह रही है कि उन्हें शिलापट नहीं, साफ़ सड़कें, सुचारू सफाई और तेज़ प्रशासन चाहिए।

किसी नागरिक ने सोशल मीडिया पर लिखा —

> “नाम बदलने से काम नहीं बदलता, ज़मीन पर सुधार चाहिए।”

लोग चाहते हैं कि नेता फेसबुक की बहस छोड़कर उन गलियों में उतरें जहाँ हालात सबसे ख़राब हैं।

पत्रकार की नज़र से निष्कर्ष

इस पूरे विवाद में एक बात साफ़ है। जनता अब सिर्फ़ नारे नहीं सुनना चाहती। सईदी रोड की धूल, जन्म प्रमाणपत्र की देरी, वार्डों की गंदगी और बुनकरों की परेशानी — ये सब मिलकर बता रहे हैं कि मऊ को सोशल मीडिया पर नहीं, ज़मीन पर सक्रिय नेतृत्व चाहिए।

अब मऊ के लोग कह रहे हैं —

> “बस पोस्ट नहीं, काम दिखाइए चेयरमैन साहब — नाम अपने आप बन जाएगा।”

Arshad Jamal Tayyab Palki Abid Akhtar Rajeev Rai Mr News Tv Shadab Kazmi आली वकार शाह मूसा Salman Jamshed Zaheer Seraj

Mau
27/10/2025

Mau

घोसी सांसद राजीव राय ने परिवार संग मनाया छठ महापर्वघोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने अपने परिवार के साथ श्रद्धा और आस्था के...
27/10/2025

घोसी सांसद राजीव राय ने परिवार संग मनाया छठ महापर्व

घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने अपने परिवार के साथ श्रद्धा और आस्था के महापर्व छठ पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होंने अपने गाँव में माँ गंगे के तट पर सूर्य अस्तगामी अर्घ्य दिया और अपनी माँ के साथ पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सोशल मीडिया पर उन्होंने भावनात्मक संदेश साझा करते हुए लिखा —
“माँ के पुत्र के प्रति असीम स्नेह, आशीर्वाद और त्याग तथा सूर्योपासना के इस महापर्व छठ पूजा की संध्या पर सूर्य अस्तगामी अर्घ्य अपने गाँव के माँ गंगे के तट पर किया, माँ के साथ दिया और आशीर्वाद लिया।” 🙏
#छठी_मैय्या Rajeev Rai Mr News Tv #घोसी

 #सईदी_रोड_का_मामला_बनने_से_लेकर_बिगड़ने_तकमऊ : नगर पालिका मऊ के पूर्व सभासद जहीर सेराज ने मऊ की बहुचर्चित सईदी रोड को ल...
27/10/2025

#सईदी_रोड_का_मामला_बनने_से_लेकर_बिगड़ने_तक

मऊ : नगर पालिका मऊ के पूर्व सभासद जहीर सेराज ने मऊ की बहुचर्चित सईदी रोड को लेकर सोशल मीडिया पर विस्तृत पोस्ट साझा करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण में हुई देरी के पीछे की कहानी को क्रमवार बताते हुए वर्तमान चेयरमैन अरशद जमाल से सार्वजनिक रूप से जवाब भी मांगा है।

जहीर सेराज ने कहा —

> 2012 में जब हम लोग बोर्ड में थे और उस वक्त शाहीना अरशद जमाल चेयरमैन थीं, तब सईदी रोड का मामला केवल चर्चा में नहीं आया बल्कि पूरे जोशो-खरोश से बोर्ड में पास भी किया गया था। रेलवे ने दीवार पीछे करने और सड़क निर्माण के लिए लगभग ₹1 करोड़ 37 लाख का स्टीमेट भेजा था। बोर्ड के सभी सदस्य सड़क निर्माण के पक्ष में थे, लेकिन न जाने तत्कालीन ईओ और चेयरमैन महोदया के बीच क्या मामला था कि भुगतान नहीं किया जा सका। बोर्ड में धन की कोई कमी नहीं थी और काम करने की पूरी क्षमता थी, लेकिन चेयरमैन का जवाब था कि ‘ईओ साहब तैयार नहीं हैं’। यह सोचने वाली बात है कि जब सरकार समाजवादी पार्टी की थी, चेयरमैन और ईओ दोनों सपा से थे, तो फिर आखिर यह काम क्यों नहीं हुआ ?

उन्होंने आगे कहा —

> समय बीतता गया, बोर्ड भंग हो गया और शाहीना जी का कार्यकाल समाप्त हो गया। उसके बाद 2017 में तैय्यब पालकी साहब बसपा से चेयरमैन बने, जबकि सरकार भाजपा की थी। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पालकी साहब ने रेलवे को चेक दिया और सईदी रोड के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया। रेलवे ने नगर पालिका के प्रस्ताव को मंजूर किया और रोड का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस पूरी प्रक्रिया में न तो नगर पालिका को कोई वित्तीय लाभ हुआ और न ही किसी प्रकार का कमीशन लिया गया, क्योंकि जमीन रेलवे की थी और काम भी रेलवे ने कराया था।

सेराज ने बताया कि,

> निर्माण के बाद करीब दो वर्षों तक यह रोड नगर पालिका को इसलिए नहीं मिली क्योंकि रेलवे ने हैंडओवर नहीं किया था। बाद में पूर्व सांसद सालिम अंसारी साहब और उनके सहयोगियों की मेहनत से रेलवे ने आखिरकार जमीन नगर पालिका को हैंडओवर कर दी। इसके बाद वर्तमान चेयरमैन अरशद जमाल ने टेंडर भी जारी किया। अब जब टेंडर भी हो गया तो रोड क्यों नहीं बनी — इसका जवाब वर्तमान चेयरमैन साहब ही दे सकते हैं।

पूर्व सभासद ने अपने बयान में यह भी कहा कि,

> पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और हकीकत से उनका कोई संबंध नहीं है।”

अब यहां एक अहम सवाल उठता है —

जहीर सेराज साहब, आपने अपनी पोस्ट में जिस वर्तमान चेयरमैन अरशद जमाल से जवाब तलब किया है, वह तो आपके ही ऑफिस में घंटों रोज़ाना बैठे रहते हैं।
तो क्या आपने कभी अपने ऑफिस में बैठे हुए चेयरमैन से सामना कर सईदी रोड का सवाल सीधे पूछा ?

या फिर यह सोशल मीडिया पोस्ट सिर्फ जनता को दिखाने और पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी के सामने अपनी छवि बेहतर दिखाने के लिए लिखी गई है ?

जनता अब यह जानना चाहती है कि जब चेयरमैन आपके ही ऑफिस में बैठते हैं, तो यह संवाद सोशल मीडिया पर क्यों और आमने-सामने क्यों नहीं ?

#मऊ ालिका #चेयरमैन #सईदी_रोड_मऊ Zaheer Seraj Arshad Jamal Arshad Jamal Tayyab Palki Abid Akhtar Mr News Tv आली वकार शाह मूसा

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
22/10/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

22/10/2025

Mau : छठ से पहले मऊ का वार्ड 20 चमका, सभासद ने खुद संभाली सफाई की कमान।

#छठ #मऊ

22/10/2025

Mau : इस त्यौहार लैक्टिक लेकर आया है धमाकेदार स्कीम, स्कूटी खरीद पर 23 हजार तक डिस्काउंट।

#छठ #मऊ

21/10/2025

Mau : मऊ वासियों के लिए बड़ी सौगात, कैसी चल रही है छठ की तैयारी। देखिए...

21/10/2025

Mau : डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने छठ पूजा से पहले लोगों सकी अपील, साथ ही अपने सेहत का रखे ध्यान। #मऊ

#छठ #होम्योपैथिक

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mr News Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mr News Tv:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share