Vande Bharat Live Tv News New Delhi

  • Home
  • Vande Bharat Live Tv News New Delhi

Vande Bharat Live Tv News New Delhi About Channel:
Vande Bharat Live Tv News Channel: भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है ।

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ् *मा.अध्यक्ष उ० प्र०...
28/07/2025

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ् *मा.अध्यक्ष उ० प्र० राज्य महिला आयोग, डा0 बबीता सिंह चौहान जी आज करेंगी सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई* *जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एंव पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलानें के लिये होगी महिला जनसुनवाई।* *पीड़ित महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कजनसुनवाई से उठाएं लाभ*...

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ् *मा.अध्यक्ष ....

आज शाम 5:00 बजे मो शाहबाज़ अंसारी घर से निकला खेलने के लिए लेकिन वह बच्चा घर नहीं पहुंचा l इस बच्चे का पिता का नाम राजू अ...
28/07/2025

आज शाम 5:00 बजे मो शाहबाज़ अंसारी घर से निकला खेलने के लिए लेकिन वह बच्चा घर नहीं पहुंचा l इस बच्चे का पिता का नाम राजू अंसारी हैँ, बच्चे का उम्र 10 वर्ष हैँ l राजू अंसारी नीचीतपुर टाउनशिप क्वार्टर नंo 747 मे रहता है l किसी भी व्यक्ति को यह बच्चा दिखे या मिले इस नम्बर पर संपर्क करने की कृपा करें l M. N. 9304322273

आज शाम 5:00 बजे मो शाहबाज़ अंसारी घर से निकला खेलने के लिए लेकिन वह बच्चा घर नहीं पहुंचा l इस बच्चे का पिता का नाम राजू अं....

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से  नवनिर्मित गढ़वा बायपास रोड पर कार्यरत टोल गेट और उसके आसपास विधि व्यवस्था से जुड़ी...
28/07/2025

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से नवनिर्मित गढ़वा बायपास रोड पर कार्यरत टोल गेट और उसके आसपास विधि व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को टोल कलेक्शन एजेंसी मेसर्स आनंद मिश्रा प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों को अपने यहां बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार को भी फोन पर मौजूदा वस्तुस्थिति से अवगत कराया। संजय कुमार ने कहा कि रात्रि भ्रमण के दौरान उन्होंने कई बार वहां पर संदिग्ध लोगों की अड्डेबाजी देखी है, अनावश्यक कारों, गाड़ियों और दो पहिया वाहनों की भी जमावट वहां मध्य रात्रि के आसपास बढ़ जाती है। एक दो बार उन्होंने स्वयं इन लोगों से पूछताछ की तो आधे से ज्यादा भाग खड़े हुए, कुछ लोगों के वाहनों के नंबर डिटेल निकालने पर वे आसपास के गांव के वाहन मालिक निकले। इससे स्पष्ट है कि आधी रात में यहां आस-पास के आवारा प्रकृति के युवकों का जमावड़ा रहता है, कई बार पूछने पर वे बताते हैं कि वे टोल गेट के कर्मी हैं। इसलिए आवारा तत्वों और टोलगेट कर्मियों के बीच स्पष्ट पहचान हो सके इसको लेकर संजय कुमार ने एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनके कर्मी किसी निश्चित यूनिफॉर्म और परिचय पत्र के साथ ही ड्यूटी पर रहें ताकि आराजक तत्वों को टोलगेट से खदेड़ा जाए। एसडीएम को गोपनीय सूचना मिली थी कि अड्डेबाजी करने वाले इन लोगों में से कुछ लोग बालू माफियाओं को अधिकारियों की आवाजाही की सूचनायें प्रदान करते हैं, जो की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से भी खतरनाक है।इसके अलावा एजेंसी के लोगों से भी उनकी समस्याएं और सुझाव लेते हुये उनसे कहा गया कि जहां कहीं भी उन्हें प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होगी, प्रशासन और पुलिस को वे ससमय सूचित करें, उन्हें यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में पहुंचे टोल एजेंसी के पदाधिकारी पवन चौधरी एवं अंबुज पांडे ने बताया कि वे विधि व्यवस्था संबंधी मिले निर्देशों का हर संभव अनुपालन करवाएंगे।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से नवनिर्मित गढ़वा बायपास रोड पर कार्यरत टोल गेट और उसके आसपास विधि व्यवस्था स...

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने बीती देर रात गढ़वा सदर अस्पता...
28/07/2025

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने बीती देर रात गढ़वा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा की तथा मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में आपातकालीन सेवाएं बेहतर और सुचारू ढंग से संचालनात्मक पाई गईं। परिसर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, विधि व्यवस्था आदि संतोषजनक मिली। किंतु निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर प्रतिमा कुमारी रोस्टर ड्यूटी के समय अनुपस्थित पाई गईं, जिस पर एसडीएम ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।...

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने बीती देर रात गढ़वा सद.....

28/07/2025

વિરેન્દ્રસિંહ દેસાઈ બોડેલી છોટાઉદેપુર.

28/07/2025

गया, 28 जुलाई 2025, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा कुल 25 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। अजय कुमार, ग्राम- जमालपुर, परैया के द्वारा सीलिंग की संख्या 200/63 1973-74 में रिकॉर्ड का नकल भूमि सुधार, कार्यालय के द्वारा नहीं देने के संबंध में दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता, गया और जिला अभिलेखागार द्वारा जाँच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया है। नितेश कुमार एवं सुषमा कुमारी, सत्संग नगर, शेरघाटी के द्वारा मिल को बन्द और चालू करने के संबंध में वाद किया गया था। सुनवाई के क्रम में उद्योग विस्तार पदाधिकारी को मिल का भौतिक जांच कर अगले सुनवाई में उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिया गया है। रंजीत कुमार, ग्राम -अबगिला, बुनियादगंज, मानपुर के द्वारा मानपुर प्रखंड के सरकारी स्कूल में लकड़ी पर खाना बनाकर एलपी जी की राशि में अनियमिता बरतने के संबंध में वाद दायर किया गया है । सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया के द्वारा स्वयं जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

गया, 28 जुलाई 2025, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री शशांक शुभंकर द्वार.....

*लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिये नामांकन पत्र किये गये दाखिल* वन्दे भारत । कानपुर नगर। लॉयर्स एसोसिएशन क...
28/07/2025

*लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिये नामांकन पत्र किये गये दाखिल* वन्दे भारत । कानपुर नगर। लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल किये।...

*लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिये नामांकन पत्र किये गये दाखिल* वन्दे भारत । कानपुर नगर। लॉयर्स एसोसि....

28/07/2025

पाठ्यक्रमों में सीटें खाली, आवेदन का फिर से मौका अयोध्या। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीएससी बायो और बीए समेत बीटेक की कई ब्रांचों में सीटें खाली रह गई हैं। इनमें छात्र-छात्राओं को फिर से आवेदन कर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश करने का मौका दिया जा रहा है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट या संबंधित विभाग से सीधे संपर्क कर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। बीएससी और डिप्लोमा करने वाले छात्र-छात्राओं को बीटेक के दूसरे साल में लेटरल एंट्री से प्रवेश मिल सकेगा।...

28/07/2025

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज रेड़ी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने किया अपना दल यश के प्रदेश अध्यक्ष (IT विभाग) अविनाश साहू का भव्य स्वागत रामादेवी चौराहे में अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ किया भव्य स्वागत राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी नगरों का भ्रमण करेंगे प्रदेश अध्यक्ष सभी नगरों में जाकर समझेंगे वहां की यथा स्थिति अविनाश साहू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार निकला हु नगर भ्रमण को और अपनी पार्टी के विचारों को लेकर जनता तक जायेगे...

28/07/2025

UPSIFS में “वर्टिकल इन्टेरेक्शन कोर्स” का पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा किया गया शुभारम्भ लखनऊ। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज। अपराधिक विषय पर कार्य करने के लिए लॉ, टेक्नोलोजी और फॉरेंसिक का ज्ञान जरुरीः *राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0* संस्थान की प्रगति उसके लीडरशिप पर निर्भर करती है :पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 आज दिनॉकः 28.07.2025 को उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिर्सच एन्ड डेवलपमेन्ट भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित वर्टिकल इन्टेरेक्शन कोर्स का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री राजीव कृष्णा* एवं *अति विशिष्ट अतिथि बीपीआर एन्ड डी के एडीजी श्री जोसेफ आर.के....

आज दिनांक 28.07.2025 को गयाजी अंतर्गत घुघरी टांड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल में प्रमंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन कि...
28/07/2025

आज दिनांक 28.07.2025 को गयाजी अंतर्गत घुघरी टांड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल में प्रमंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सुश्री रजिया इदरीसी (उपनिदेशक मगध प्रमंडल), श्री एच के सिन्हा(प्रधानाध्यापक गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक गया), डॉ नूतन सिंह (प्रधानाध्यापिका मानव भारती नेशनल स्कूल), श्री संजय कुमार सिंह(निदेशक मानव भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस), श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति(सहायक वन संरक्षक,गयाजी), वन क्षेत्र पदाधिकारी, शिक्षकगण, एवं अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।...

आज दिनांक 28.07.2025 को गयाजी अंतर्गत घुघरी टांड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल में प्रमंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन कि...

देशभर के कर्मचारी, शिक्षक सरकार से नाराज, बड़े आंदोलन की गई मांग लखनऊ। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज। लखनऊ। इप्सेफ की राष्ट...
28/07/2025

देशभर के कर्मचारी, शिक्षक सरकार से नाराज, बड़े आंदोलन की गई मांग लखनऊ। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज। लखनऊ। इप्सेफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 अगस्त को नई दिल्ली में आहूत की गई है जिसमें आंदोलन की रूपरेखा घोषित की जाएगी। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी मिश्रा एवं महासचिव प्रेमचंद ने संवाददाताओं को बताया है कि मा प्रधानमंत्री जी एवं एनडीए के मुख्यमंत्रियों को कई बार आंदोलन के माध्यम से ज्ञापन पत्र भेजकर आग्रह किया गया था कि स्वयं एवं राज्यों के मुख्यमंत्री कर्मचारी समस्याओं से बातचीत करके उनकी पीड़ा पर सार्थक निर्णय करें परंतु खेद है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्रीगण कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है जिससे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।...

देशभर के कर्मचारी, शिक्षक सरकार से नाराज, बड़े आंदोलन की गई मांग लखनऊ। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज। लखनऊ। इप्सेफ की ....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vande Bharat Live Tv News New Delhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vande Bharat Live Tv News New Delhi:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share