PoliticalHub.co.in

  • Home
  • PoliticalHub.co.in

PoliticalHub.co.in Political Hub Brings you news breaks & exclusive political content.

14/04/2025

मध्यप्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर (महू) पहुंचे जीतू पटवारी, और बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज अंबेडकर नगर (महू) में बाबासाहेब की जन्मस्थली जाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और संविधान निर्माता की जयंती पर सादर नमन किया!इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जीतू पटवारी को ज्वाइन किया, इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश भर में बाबा साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर राजधानी में कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।

कांग्रेस महासचिव, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने वायनाड भूस्खलन प्रभावित छात्रों को दी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति !
30/03/2025

कांग्रेस महासचिव, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने वायनाड भूस्खलन प्रभावित छात्रों को दी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति !

आज आपको एक कहानी सुनाती हूँ दिल्ली के एक महंगे और नामी प्राइवेट स्कूल में दो बच्चों का एडमिशन हुआ. एक बच्चे का नाम पार्थ...
29/03/2025

आज आपको एक कहानी सुनाती हूँ

दिल्ली के एक महंगे और नामी प्राइवेट स्कूल में दो बच्चों का एडमिशन हुआ. एक बच्चे का नाम पार्थ और दूसरे का नाम अंकित है

पार्थ के पिता IAS अधिकारी और मां मल्टीनेशनल कंपनी की मैनेजर हैं. जबकि अंकित हरदोई के पासी परिवार है, जिसके पिता संविदा पर सफाई कर्मचारी और मां दूसरों के घर में चौका-बर्तन करती हैं

अब आप कहेंगे भला कौन सा स्कूल है जहाँ IAS का बेटा और सफ़ाई कर्मचारी का बेटा एक साथ पढ़ता है!

यही तो कांग्रेस सरकार के कानून का कमाल है. अंकित का दाखिला राइट टू एजुकेशन कानून-2009 के तहत हुआ. जिसमें हर क्लास में 25% सीट गरीब छात्रों के लिए रिजर्व करनी पड़ती है

खैर, दाखिले के कुछ ही दिनों बाद पार्थ और अंकित अच्छे दोस्त बन गए. बच्चे कहाँ भेदभाव करते हैं. साथ में पढ़ाई करते, साथ में स्कूल में खेलते. जब तक स्कूल में रहते हैं, दोनों साथ-साथ रहते हैं

पर स्कूल के बाद इन दोनों की दुनिया थोड़ी अलग थी, असल में बहुत अलग.

छुट्टी से पहले पार्थ को लेने के लिए स्कूल गेट पर नौकर और ड्राइवर घंटों पहले से ही खड़े रहते. जैसे ही पार्थ गेट पर कदम रखता है, वैसे ही दौड़कर ड्राइवर और नौकर उसका बैग थाम लेते, उसे गाड़ी में बैठाकर फर्राटे से घर ले जाते.

पार्थ के घर पहुंचते ही उसकी दादी उसका स्वागत, उसके पसंसदीदा विदेशी चॉकलेट से करतीं, बड़े लाड-प्यार से उसके जूते-मोज़े उतारे जाते, उसका हाथ-पैर धुलवाया जाता. फिर उसे खाने के साथ कई तरह के फलों से बना हुआ जूस पीने को मिलता. कुछ ऐसे फल, जो सिर्फ़ दिल्ली के महंगे मार्केट में ही मिलते हैं.

इसके बाद पार्थ की मां उसे उसके कमरे में सुला देतीं. कुछ देर आराम करने के बाद पार्थ को आवाज लगाई जाती कि उसके म्यूजिक टीचर आ गए हैं. इसके अलावा शाम को जूडो इंस्ट्रक्टर और स्पेनिश लैंग्वेज के ट्यूटर भी पार्थ को सिखाने आते थे

पार्थ के नाश्ते का, खाने का, फिल्म देखने का, खेलने का और सोने का टाइम तय था. पार्थ के पिता जब शाम को ऑफिस से लौटते तो चाहे कितने भी थके हों उससे पूछते कि आज स्कूल में क्या पढ़ाया गया. पार्थ को पास में बैठाकर उसे दोबारा पढ़ाते, उसके हर कन्फ्यूजन को गंभीरता से दूर करते, होमवर्क पूरा कराते.

अगर कभी पापा होमवर्क ना करा पाते तो पार्थ की मम्मी सुबह उसका होमवर्क पूरा करवाकर ही उसको स्कूल भेजतीं. कभी जब मम्मी नहीं होती तो पार्थ की दादी उसके स्कूल के काम में मदद कर देतीं. उनका पार्थ से बेहद लगाव था - वो हमेशा उससे कहती रहतीं कि पार्थ तुम्हें अपने पापा से बड़ा अफसर बनना है

पार्थ का TV वग़ैरह भी ख़ूब मॉनिटर किया जाता था. उसके पापा उसे नेशनल ज्योग्राफिक पर डॉक्युमेंट्रीज दिखाते थे. वो उनके साथ स्पेस प्रोग्राम देखता था. साल में पूरा परिवार दो छुट्टियाँ लेता - गर्मी में विदेश जाते और सर्दियों में देश की किसी यूनिक जगह जाते थे. पार्थ की मम्मी ने उसको छुट्टियों की एक Journal बनवायी थी - जिसमें वो बड़े चाव से नई जगह, नए अनुभवों के बारे में लिखता था. शायद यहीं से उसके अंदर जिज्ञासा और जागरूकता दोनों पैदा हुईं

उधर अंकित, स्कूल ख़त्म होने के बाद अपना बैग उठा कर बारहों महीने पैदल ही घर जाता था. जिस कच्ची बस्ती में 3000 रुपए महीने के किराए वाले घर में वो रहता था, वो स्कूल से थोड़ी दूर पर था लेकिन वहाँ स्कूल बस जाती नहीं थी और उसके पास रोज़ाना ऑटो रिक्शा करके जाने के पैसे नहीं होते थे

अंकित स्कूल से लौटने के बाद अपने पड़ोसी के यहाँ से अपने घर की चाबी लेता जो उसकी मां काम पर जाने से पहले छोड़ जाती थीं, क्योंकि अंकित को स्कूल से आने में देर हो जाती थी. फिर वो ख़ुद अपना खाना जो सुबह की बनी सब्जी-रोटी हुआ करती थी, उसे खा लेता था.

अंकित जिन बड़ी-बड़ी इमारतों के पीछे बसाई गई तंग बस्तियों में रहता था, वहां कीड़ो-मकौड़ों की भरमार थी, जिनकी वजह से वो कई बार बीमार भी हो जाता था.

वहां न पानी समय से आता था, न बिजली. इसलिए कभी-कभी अंकित को स्कूल से लौट कर बाल्टी भरने का इंतजार भी करना पड़ता था. क्योंकि माँ बाप का काम पर जाना बेहद ज़रूरी था, वरना शाम को घर में क्या बनेगा और गाँव में बूढ़े दादा दादी को क्या भेजा जाएगा

अगर स्कूल में पढ़ाई गई कोई चीज़ अंकित को समझ में नहीं आती तो चाह कर भी घर में उसकी मदद करने वाला नहीं था. न मां उतनी पढ़ी लिखी थी और न पिता उतने शिक्षित. ट्यूशन टीचर रखने का तो वो सपने में नहीं सोच सकते थे इसीलिए जैसे-तैसे करके अंकित खुद से पढ़ता था. कई बार होमवर्क सुबह स्कूल में बाक़ी बच्चों से पूछ कर करता था

अंकित के बूढ़े दादा- दादी गांव में रहते थे, उसके पिता जो कमाकर भेजते उसी से उन लोगों की दवाई भी होती और उनका खर्चा भी चलता था. आर्थिक तंगी की वजह से घर का माहौल बड़ा तनावपूर्ण रहता था. दिक्कतों से जूझते जूझते कभी-कभी उसके माता-पिता में झगड़ा भी हो जाता था - जिसका उसके बाल मन पर बुरा प्रभाव पड़ता था

महीने बीतते गए, फिर साल बीते. पार्थ और अंकित आठवीं क्लास में पहुंच गए. साल भर की पढ़ाई के बाद इम्तिहान हुए. पार्थ और अंकित दोनों ने अपने अपने हिसाब से मेहनत की. फिर परिणाम आया - पार्थ ने तो क्लास में टॉप किया मगर अंकित टॉप टेन में भी जगह नहीं बना पाया

पार्थ और अंकित एक स्कूल में पढ़े, एक साथ पढ़े मगर रिजल्ट में इतना अंतर क्यों?

क्योंकि यह मेरिट भर की बात नहीं - असल में पार्थ और अंकित की दुनिया बिल्कुल अलग है

सिर्फ़ एक स्कूल में होना लेवल प्लेइंग फील्ड होने की गारंटी नहीं. दरअसल दोनों के लिए इस फील्ड में जमीन-आसमान का अंतर है.

हमें यह समझना होगा कि समान अवसर देने की बात तभी सच होगी जब समान शिक्षा ही नहीं, समान वातावरण, समान सुविधाएं और समान सोचने-समझने-सीखने और जीने का हक़ मिले.

हमें पार्थ और अंकित के बीच असमानता की इस खाई को पाटना होगा, फिर देखियेगा कि अंकित की आने वाली पीढ़ी कैसे पार्थ जैसा जीवन जीती है.

🚨🔥Watch Video: President Trump Celebrates Ending Department of Education in Historic Move
21/03/2025

🚨🔥Watch Video: President Trump Celebrates Ending Department of Education in Historic Move

In a landmark decision, President Donald Trump signed an executive order to dismantle the Department of Education, marking the end of a federal agency

20/03/2025

Watch Video: White House Press Secretary Karoline Leavitt faced tough questioning during Monday’s press briefing regarding comments made by Tom Homan.

बीजेपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा "जनता को भिखारी" कहने के विरोध में आज राधौगढ़ में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयव...
06/03/2025

बीजेपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा "जनता को भिखारी" कहने के विरोध में आज राधौगढ़ में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में मंत्री पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया.

04/03/2025

हमारे देश में 15-16 समाचार चैनल हैं जो देश में सारे एक साथ शीर्ष स्थान पर हैं और विश्व स्तर पर 142वें स्थान पर !!
🤣🫣😂

शेयर बाजार क्यों गिर रहे हैं? क्योंकि एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) पैसा निकाल रहे हैं। ●●एफआईआई पैसा क्यों निकाल रहे ...
03/03/2025

शेयर बाजार क्यों गिर रहे हैं?

क्योंकि एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) पैसा निकाल रहे हैं।
●●
एफआईआई पैसा क्यों निकाल रहे हैं?

क्योंकि उन्हें भारत आकर्षक निवेश स्थल नहीं लगता।
●●
भारत उन्हें आकर्षक क्यों नहीं लगता?

क्योंकि भारतीय शेयर अधिक मूल्य वाले और कम प्रदर्शन वाले हैं।
●●
भारतीय शेयर कम प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?

क्योंकि बाजार में उपभोक्ता मांग कमजोर है।
●●
उपभोक्ता मांग कमजोर क्यों है?

क्योंकि आम लोगों के पास खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है।
●●
आम लोगों के पास पैसा क्यों नहीं है?

क्योंकि वेतन नहीं बढ़ रहे, महंगाई अधिक है, और अप्रत्यक्ष कर उनकी आय को कम कर रहे हैं।
●●
सरकार उच्च अप्रत्यक्ष करों (जीएसटी, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क) पर क्यों निर्भर है?

क्योंकि उन्हें अधिक राजस्व की आवश्यकता है, लेकिन वे अमीरों पर कर नहीं लगाना चाहते।
●●
सरकार अमीरों पर कर क्यों नहीं लगाना चाहती?

क्योंकि अमीर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को धन दे रहे हैं।
●●
अमीर भाजपा और मोदी को धन क्यों दे रहे हैं?

क्योंकि उन्हें इसके बदले में अनुकूल नीतियां, कम कर, और नियामक लाभ मिलते हैं।
●●
सरकार अमीरों को सामान्य नागरिकों पर क्यों तरजीह देती है?

क्योंकि उनकी राजनीतिक जीविता कॉर्पोरेट दान, मीडिया नियंत्रण, और चुनाव खर्च पर निर्भर करती है।
●●
चुनाव खर्च इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

क्योंकि आधुनिक चुनाव विशाल प्रचार, विज्ञापन, और सोशल मीडिया प्रभाव के माध्यम से जनमत को आकार देने पर निर्भर करते हैं।
●●
प्रचार की आवश्यकता क्यों है?

क्योंकि इसके बिना, लोग बेरोजगारी, महंगाई, और असमानता जैसे वास्तविक आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, भावनात्मक या विचारधारात्मक कथनों के बजाय।

बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के इस ट्वीट से नाराज़ हैं।इस ट्वीट के तुरंत बाद ही निष्कास...
03/03/2025

बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के इस ट्वीट से नाराज़ हैं।

इस ट्वीट के तुरंत बाद ही निष्कासन की पटकथा लिखी गई।

व्हाइट हाउस के भीतर ओवल हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच की बातचीत॥बातचीत क़...
01/03/2025

व्हाइट हाउस के भीतर ओवल हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच की बातचीत॥

बातचीत क़रीब 49 मिनट चली। पहले 39 मिनट तक सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों राष्ट्रपति पत्रकारों के सवाल का अपनी अपनीतरह से जवाब दे रहे थे। लेकिन आख़िर के 10 मिनट में सब कुछ बदल गया। ज़ेलेंस्की ने युद्ध की बर्बादी का खर्चा रूस को उठाने पर ज़ोर दिया। वेंस ने टिप्पणी की। ज़ेलेंस्की ने वेंस से पूछा यूक्रेन आए हैं कभी। चिंगारी शोले में बदल गई… वाक युद्ध की शुरुआत ज़ेलेंस्की और वेंस के बीच शुरू हुई और ट्रंप भी कूद पड़े।

BIG BREAKING NEWS 🚨 Trump kicked Zelensky out of the White House.TRUMP shouted ⚡: "Either Make a deal or we are out. You...
01/03/2025

BIG BREAKING NEWS 🚨 Trump kicked Zelensky out of the White House.

TRUMP shouted ⚡: "Either Make a deal or we are out. You are in big trouble. You are not winning this"

ZELENSKY responded in equal measure 😳 : "We are in our own country, and we have stayed strong all this time"

TRUMP : "Zelensky disrespected the US. He doesn't want peace"

Reporter said lunch originally prepared for the leaders would now be eaten by the press staffers.

BIGGEST Heated argument of the decade !!

आज AICC मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड्गे, नेता विपक्ष श्री राहुल गाँधी और संगठन महासचिव श्री केसी व...
27/02/2025

आज AICC मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड्गे, नेता विपक्ष श्री राहुल गाँधी और संगठन महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में असम से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

📍 इंदिरा भवन, दिल्ली

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PoliticalHub.co.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PoliticalHub.co.in:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Political Hub

Political Hub is a Digital Media Startup On Youtube where you can find the videos and News Articles of your favourite politicians ie. their speeches,Rallies,Press Conferences etc.