01/11/2025
"सर्व मंगल की कामना रखें"
〰️〰️〰️✡️✡️〰️〰️〰️
🌞श्रेष्ठ जीवन सम्मानित जीवन भी बन जाता है। सम्मानित होने के लिए अच्छा होना भी आवश्यक है, क्योंकि जिस जीवन में अच्छाई होती है, वही जीवन सम्मानीय भी बन जाता है। समाज स्वस्थ, सदाचारी बनकर उन्नति के मार्ग पर चले जिससे सबका भला हो, इसके लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। महापुरुष यही तो कहते हैं, कि जब सब प्रकार से आप अपना कल्याण करना चाहते हैं तब केवल धन व भोग के पीछे मत भागना।
🌞सबके मंगल एवं कल्याण की भावना में ही आपका स्वयं का मंगल एवं कल्याण भी निहित होता है। यह भी विचार करें कि मैंने दुनिया से बहुत लिया अब देने की बारी है। अब लेने के लिए नहीं देने के लिए जीना है। ये कभी मत भूलो कि यह मानव जीवन अल्पकालिक है। इसलिए जीवन के प्रत्येक क्षण का सम्मान करो। जो समय का सम्मान करता है, समाज में उसका जीवन भी अवश्य ही सम्मानीय बन जाता है-..!!!
"देव उठनी एकादशी की शुभकामनाएं "