Ganesh Sharma

  • Home
  • Ganesh Sharma

Ganesh Sharma Lakhanpur wali mata

फल की अभिलाषा छोड़कर,
कर्म करने वाला व्यक्ति ही,
अपने जीवन को सफल बनाता है..! YouTube▶️ channel : Ganeshdigama

मेरे आदर्श एवं नेक मस्तिष्क के हाइपोथेलेमस से सभी शुभचिंतकों ,और मित्रों  को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
01/01/2026

मेरे आदर्श एवं नेक मस्तिष्क के हाइपोथेलेमस से सभी शुभचिंतकों ,और मित्रों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं





“लोगों को इतना धार्मिक बना दो किवे अपनी गरीबी को किस्मत समझें।”— सआदत हसन मंटो🖋️📖🤔🔥
23/12/2025

“लोगों को इतना धार्मिक बना दो कि
वे अपनी गरीबी को किस्मत समझें।”

— सआदत हसन मंटो

🖋️📖🤔🔥



19/12/2025

पैसे की तंगी से
बहुत लोगों ने पढ़ाई छोड़ दी
😞📚

लेकिन
बीड़ी, सिगरेट, दारू, गांजा
किसी ने नहीं छोड़ा
🚬🍺🚭😔



17/12/2025

दुनिया *उन्हीं* का
*हालचाल* पूछती है
जो *पहले से ही खुश* 😊 होते हैं…

जो *तकलीफ़* 😔 में होते हैं,
उनके तो
*नंबर 📵 तक खो* जाते हैं…!! 💔

11/12/2025

🙏🌹 *जय श्री महाकाल*🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन*

09/12/2025

*~ शंकराचार्य जी की विचारधाराए कट्टर है गाय 🐄 माता की हत्या बंद करो , भारत को हिंदू राष्ट्र बनाओ इत्यादि...*
*~ प्रेमानंद महाराज जी शांत है क्षमा और दया के प्रतीक है*

*आप इन दिनों में से किसे सबसे ज्यादा समर्थन करते हो ?*
*शंकराचार्य जी - 🧡*
*प्रेमानंद महाराज जी - 💛*



Silence … 🤫
08/12/2025

Silence … 🤫

07/12/2025

छठ पूजा संध्या अर्घ्य 2025

छठ पूजा संध्या अर्घ्य 2025
゚ ゚viralfbreelsfypシ゚viral
Lakshman Sharma Shivam Kumar

28/11/2025

रेत की तरह फिसलती है उम्र,
हम मुट्ठी कसने में ही व्यस्त रह जाते हैं।
⏳🤲🌾💭

केरल बना भारत का पहला ‘अत्यंत गरीबी मुक्त राज्य’ 🇮🇳 1 नवम्बर 2025 को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने औपचा...
02/11/2025

केरल बना भारत का पहला ‘अत्यंत गरीबी मुक्त राज्य’ 🇮🇳

1 नवम्बर 2025 को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने औपचारिक रूप से घोषणा की कि केरल अब भारत का पहला राज्य है जो ‘अत्यंत गरीबी’ (Extreme Poverty) से मुक्त है। यह सफलता राज्य सरकार के Extreme Poverty Eradication Programme (EPEP) की बदौलत हासिल हुई, जिसे 2021 में शुरू किया गया था। आइए जानते हैं इसे विस्तार से ....

📌 कार्यक्रम की मुख्य बातें:

✅ पहचान: सरकार ने 64,006 परिवारों (लगभग 1,03,099 व्यक्तियों) को अत्यंत गरीबी में जीवनयापन करने वाला चिन्हित किया।
✅ परिवार-विशेष योजनाएँ: एक समान नीति के बजाय, हर परिवार की ज़रूरतों के अनुसार अलग-अलग माइक्रो-प्लान तैयार किए गए।
✅ ठोस परिणाम:
➡ हजारों परिवारों को नए घर या घरों की मरम्मत,
➡ राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज,
➡ भोजन, चिकित्सा सहायता, और स्व-रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए गए।

📌 सरकार की उपलब्धियाँ:
➡ मुख्यमंत्री विजयन ने बताया कि राज्य सरकार ने ₹1,000 करोड़ से अधिक निवेश के माध्यम से हजारों परिवारों का जीवन बदला है।
मुख्य उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं —
✅ 20,648 परिवारों को रोजाना भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित।
✅ 2,210 परिवारों को प्रतिदिन पका हुआ भोजन (Cooked Food) उपलब्ध।
✅ 85,721 लोगों को आवश्यक इलाज और दवाइयों की सुविधा दी गई।
✅ 5,400 से अधिक नए घर पूरे हो चुके हैं या निर्माणाधीन हैं।
✅ 5,522 घरों की मरम्मत कराई गई।
✅ 2,713 भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए ज़मीन दी गई।
➡ मुख्यमंत्री ने कहा — “सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी परिवार पीछे न छूटे और हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन मिले।”

📌 नीति आयोग की रिपोर्ट:
➡ Multidimensional Poverty Index (MPI) के अनुसार, केरल की गरीबी दर मात्र 0.55% है, जो भारत में सबसे कम है।

📌 विवाद और आलोचनाएँ:
➡ कुछ सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने इस दावे को “फ्रॉड” या “होक्स” कहा है।
➡ उनका तर्क है कि कुछ जनजातीय समुदाय (tribal populations) और ASHA कार्यकर्ता अभी भी वंचित हैं।
➡ सरकार का कहना है कि निगरानी और सामाजिक न्याय के प्रयास जारी रहेंगे ताकि गरीबी दोबारा न लौटे।

📌 गरीबी क्या है?
✅ गरीबी वह स्थिति है जिसमें व्यक्ति भोजन, आवास, वस्त्र और स्वच्छ जल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाता।
✅ नीति आयोग के अनुसार, भारत की लगभग 25% जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रही है।

📌 गरीबी दर क्या है?
✅ गरीबी दर उस अनुपात को दर्शाती है जिसमें जनसंख्या का एक हिस्सा मानव जीवन की बुनियादी जरूरतों जैसे भोजन, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता से वंचित रहता है।
✅ यह बताती है कि कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा (Below Poverty Line) के नीचे जीवन जी रहा है।
(Ganesh Sharma)
📌 निष्कर्ष:
🔹 केरल का यह कदम भारत में गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
🔹 इससे अन्य राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे लक्षित नीतियों और स्थानीय जरूरतों के अनुसार योजनाएँ बनाकर ‘शून्य गरीबी’ (Zero Poverty) का लक्ष्य प्राप्त करें।

31/10/2025

जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया

◆ 24 नवम्बर को लेंगे CJI की शपथ

Address

Begusarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ganesh Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ganesh Sharma:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share