12/06/2023
लड़कियों एक बार अवश्य पढ़े...
यदि किसी कन्या को किसी पुरुष के साथ 'प्रेम विवाह' करना हो तो कन्या को....
वेटर,
ड्राइवर,
लेबर,
कंडक्टर,
ड्राइवर,
रिक्शा चालक,
मेकेनिक,
पंचर वाला
और यहाँ तक कि गैर समाज और दूसरे धर्म का भी चल सकता है ....!!!
किंतु ...
यदि ' अरेंज मैरेज' करनी है तो ..कन्या व कन्या के परिवार को...
लड़के की अच्छी सरकारी नौकरी,
बढ़िया व्यापार,
बढ़िया घर या
फ्लैट,
कार,
प्रौपर्टी,
नौकर, चाकर,
बैंक बैलेंस सब चाहिए ...!!
और हाँ अरेंज मेरेज में जींस टॉप पहनने की जिद करने वाली कन्या प्रेम विवाह में बुरखा भी पहनने को तत्पर रहती है ...!!
अरेंज मेरेज में सास, देवर, जेठ, जेठानी और ननद नहीं होनी चाहिए...!!
पर प्रेम विवाह में गंदी नीयत वाले G हादी ससुर, जेठ, देवर सब चलते हैं...!!
यह स्थिति है आज के युवा-समाज की व परिवार की।
जरा सोचिए ..और हर संभव प्रयास कीजिए की अपनी अगली पीढ़ी को संस्कार, धर्म, परिवार का महत्व समझा सकें और उनका भविष्य नर्क बनने से बचा सके
सिर्फ गधे की तरह पैसा कमाने के पीछे भागने को ही जीवन नही दिया है ईश्वर ने आपको
सबको सम्मति दे भगवान🚩 🙏