26/10/2025
[10/26, 2:27 PM] चाणक्य इण्डिया दैनिक: https://x.com/Saurabh_MLAgk/status/1982334343180906898?t=F7cvxAYJLpKDFQLn_dpJhw&s=19
[10/26, 2:29 PM] चाणक्य इण्डिया दैनिक: 'पीएम मोदी के लिए बनाई जा रही नकली यमुना': AAP का आरोप, छठ पर वासुदेव घाट जाएंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, चाणक्य इंडिया दैनिक।
दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ पूजा स्नान के लिए “नकली यमुना” बनाई जा रही है।
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वजीराबाद से पाइप के ज़रिए साफ पानी लाकर वासुदेव घाट पर एक कृत्रिम घाट तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री वहां डुबकी लगा सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि “गरीब पूर्वांचलियों के लिए यमुना प्रदूषित ही छोड़ दी गई है, जबकि पीएम के लिए फिल्टर पानी से नकली यमुना बनाई जा रही है।”
उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा— “फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूटे, पीएम के लिए फिल्टर पानी वाली नकली यमुना बनाई गई, और दिल्ली के पूर्वांचली नागरिकों के लिए मलयुक्त प्रदूषित यमुना।”
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झूठा दावा किया कि यमुना साफ कर दी गई है, जबकि DPCC की रिपोर्ट के अनुसार “यह पानी नहाने लायक भी नहीं है।”
उन्होंने कहा कि “जब हमारी सरकार यमुना में केमिकल डालती थी, तब बीजेपी विरोध करती थी, लेकिन अब वही काम बीजेपी सरकार खुद कर रही है।”
---
बीजेपी का पलटवार
AAP के आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने कहा कि सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” जैसी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा—
“सौरभ हार की हताशा में छठ पूजा की तैयारियों तक का विरोध करने लगे हैं। जब उनकी सरकार थी, तब पूर्वांचलियों की छठ पूजा पर रोक लगाई जाती थी, अब जब बीजेपी सरकार स्वच्छ घाट बना रही है, तो आप उसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है। शर्म करो।”
🔗 वीडियो लिंक: Saurabh Bhardwaj on X