Chanakya India News

  • Home
  • Chanakya India News

Chanakya India News Chanakya India News Established in 1996 and Inaugurated by President of India GYANI ZAIL SINGH. Also jointly published from New Delhi,Lucknow,Varanasi.

26/10/2025

[10/26, 2:27 PM] चाणक्य इण्डिया दैनिक: https://x.com/Saurabh_MLAgk/status/1982334343180906898?t=F7cvxAYJLpKDFQLn_dpJhw&s=19
[10/26, 2:29 PM] चाणक्य इण्डिया दैनिक: 'पीएम मोदी के लिए बनाई जा रही नकली यमुना': AAP का आरोप, छठ पर वासुदेव घाट जाएंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, चाणक्य इंडिया दैनिक।
दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ पूजा स्नान के लिए “नकली यमुना” बनाई जा रही है।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वजीराबाद से पाइप के ज़रिए साफ पानी लाकर वासुदेव घाट पर एक कृत्रिम घाट तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री वहां डुबकी लगा सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि “गरीब पूर्वांचलियों के लिए यमुना प्रदूषित ही छोड़ दी गई है, जबकि पीएम के लिए फिल्टर पानी से नकली यमुना बनाई जा रही है।”

उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा— “फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूटे, पीएम के लिए फिल्टर पानी वाली नकली यमुना बनाई गई, और दिल्ली के पूर्वांचली नागरिकों के लिए मलयुक्त प्रदूषित यमुना।”
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झूठा दावा किया कि यमुना साफ कर दी गई है, जबकि DPCC की रिपोर्ट के अनुसार “यह पानी नहाने लायक भी नहीं है।”

उन्होंने कहा कि “जब हमारी सरकार यमुना में केमिकल डालती थी, तब बीजेपी विरोध करती थी, लेकिन अब वही काम बीजेपी सरकार खुद कर रही है।”

---

बीजेपी का पलटवार

AAP के आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने कहा कि सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” जैसी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा—
“सौरभ हार की हताशा में छठ पूजा की तैयारियों तक का विरोध करने लगे हैं। जब उनकी सरकार थी, तब पूर्वांचलियों की छठ पूजा पर रोक लगाई जाती थी, अब जब बीजेपी सरकार स्वच्छ घाट बना रही है, तो आप उसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है। शर्म करो।”

🔗 वीडियो लिंक: Saurabh Bhardwaj on X

[10/26, 2:27 PM] चाणक्य इण्डिया दैनिक: https://x.com/Saurabh_MLAgk/status/1982334343180906898?t=F7cvxAYJLpKDFQLn_dpJhw&s...
26/10/2025

[10/26, 2:27 PM] चाणक्य इण्डिया दैनिक: https://x.com/Saurabh_MLAgk/status/1982334343180906898?t=F7cvxAYJLpKDFQLn_dpJhw&s=19
[10/26, 2:29 PM] चाणक्य इण्डिया दैनिक: 'पीएम मोदी के लिए बनाई जा रही नकली यमुना': AAP का आरोप, छठ पर वासुदेव घाट जाएंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, चाणक्य इंडिया दैनिक।
दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ पूजा स्नान के लिए “नकली यमुना” बनाई जा रही है।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वजीराबाद से पाइप के ज़रिए साफ पानी लाकर वासुदेव घाट पर एक कृत्रिम घाट तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री वहां डुबकी लगा सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि “गरीब पूर्वांचलियों के लिए यमुना प्रदूषित ही छोड़ दी गई है, जबकि पीएम के लिए फिल्टर पानी से नकली यमुना बनाई जा रही है।”

उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा— “फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूटे, पीएम के लिए फिल्टर पानी वाली नकली यमुना बनाई गई, और दिल्ली के पूर्वांचली नागरिकों के लिए मलयुक्त प्रदूषित यमुना।”
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झूठा दावा किया कि यमुना साफ कर दी गई है, जबकि DPCC की रिपोर्ट के अनुसार “यह पानी नहाने लायक भी नहीं है।”

उन्होंने कहा कि “जब हमारी सरकार यमुना में केमिकल डालती थी, तब बीजेपी विरोध करती थी, लेकिन अब वही काम बीजेपी सरकार खुद कर रही है।”

---

बीजेपी का पलटवार

AAP के आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने कहा कि सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” जैसी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा—
“सौरभ हार की हताशा में छठ पूजा की तैयारियों तक का विरोध करने लगे हैं। जब उनकी सरकार थी, तब पूर्वांचलियों की छठ पूजा पर रोक लगाई जाती थी, अब जब बीजेपी सरकार स्वच्छ घाट बना रही है, तो आप उसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है। शर्म करो।”

🔗 वीडियो लिंक: Saurabh Bhardwaj on X

26/10/2025

"जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए तो न्याय की उम्मीद किससे?" — सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस पर राहुल गांधी का हमला

चाणक्य इण्डिया, स्टाफ रिपोर्टर | नई दिल्ली | 26 अक्टूबर 2025

महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण इलाके में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। सुसाइड से पहले डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत दो लोगों पर बलात्कार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। घटना के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी ने सरेंडर कर दिया है। इस मामले ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा —

> “महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर महिला डॉक्टर ने आत्महत्या की, जो किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई।”

राहुल गांधी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या (Institutional Murder) है। उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा —

> “जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ सबसे घिनौना अपराध किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की भी कोशिश की। यह सत्ता-सरंक्षित आपराधिक विचारधारा का सबसे वीभत्स उदाहरण है।”

उन्होंने आगे कहा कि जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जा सकती है।

> “लेडी डॉक्टर की मौत इस BJP सरकार के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है। हम न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत की हर बेटी के लिए अब डर नहीं, न्याय चाहिए।” — राहुल गांधी

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, मृतक डॉक्टर पिछले कुछ महीनों से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच चल रहे एक विवाद में फंसी हुई थीं। बताया जाता है कि एक मेडिकल जांच से जुड़े विवाद के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई थी।

सुसाइड नोट में डॉक्टर ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने पर चार बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। साथ ही, मृतका ने अपने मकान मालिक के बेटे प्रशांत बनकर का भी नाम लिखा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने सरेंडर कर दिया है।

(चाणक्य इण्डिया दैनिक के लिए विशेष रिपोर्ट)

"जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए तो न्याय की उम्मीद किससे?" — सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस पर राहुल गांधी का हमलाचाणक्य...
26/10/2025

"जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए तो न्याय की उम्मीद किससे?" — सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस पर राहुल गांधी का हमला

चाणक्य इण्डिया, स्टाफ रिपोर्टर | नई दिल्ली | 26 अक्टूबर 2025

महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण इलाके में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। सुसाइड से पहले डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत दो लोगों पर बलात्कार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। घटना के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी ने सरेंडर कर दिया है। इस मामले ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा —

> “महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर महिला डॉक्टर ने आत्महत्या की, जो किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई।”

राहुल गांधी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या (Institutional Murder) है। उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा —

> “जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ सबसे घिनौना अपराध किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की भी कोशिश की। यह सत्ता-सरंक्षित आपराधिक विचारधारा का सबसे वीभत्स उदाहरण है।”

उन्होंने आगे कहा कि जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जा सकती है।

> “लेडी डॉक्टर की मौत इस BJP सरकार के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है। हम न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत की हर बेटी के लिए अब डर नहीं, न्याय चाहिए।” — राहुल गांधी

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, मृतक डॉक्टर पिछले कुछ महीनों से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच चल रहे एक विवाद में फंसी हुई थीं। बताया जाता है कि एक मेडिकल जांच से जुड़े विवाद के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई थी।

सुसाइड नोट में डॉक्टर ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने पर चार बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। साथ ही, मृतका ने अपने मकान मालिक के बेटे प्रशांत बनकर का भी नाम लिखा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने सरेंडर कर दिया है।

(चाणक्य इण्डिया दैनिक के लिए विशेष रिपोर्ट)

26/10/2025

तेजस्वी यादव के वादे: पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना, PDS डीलरों को मानदेय

चाणक्य इंडिया, डिजिटल डेस्क, पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को साधने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कई बड़ी घोषणाएं कीं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। साथ ही पूर्व प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना और ₹50 लाख का बीमा शुरू किया जाएगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि PDS डिस्ट्रीब्यूटरों के प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में वृद्धि की जाएगी और उन्हें मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति में 58 वर्ष की बाध्यता समाप्त की जाएगी।

तेजस्वी ने मेहनतकश जातियों — नाई, लोहार, बढ़ई और कुम्हार — के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ₹5 लाख की एकमुश्त सहायता राशि देने का वादा किया, जिससे वे आधुनिक उपकरण खरीदकर स्वरोजगार कर सकें।

राजद नेता ने कहा, “बिहार की जनता ने भाजपा को 20 साल दिए, हमें सिर्फ़ 20 महीने दीजिए। हम बिहार में बदलाव लाएंगे और महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाएगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है तथा जनता बदलाव के लिए उत्सुक है। तेजस्वी ने दावा किया कि उनके प्रचार अभियानों में सभी जाति और धर्म के लोग बढ़-चढ़कर समर्थन दे रहे हैं।

तेजस्वी यादव के वादे: पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना, PDS डीलरों को मानदेयचाणक्य इंडिया, डिजिटल डेस्क, पटना।बिहार व...
26/10/2025

तेजस्वी यादव के वादे: पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना, PDS डीलरों को मानदेय

चाणक्य इंडिया, डिजिटल डेस्क, पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को साधने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कई बड़ी घोषणाएं कीं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। साथ ही पूर्व प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना और ₹50 लाख का बीमा शुरू किया जाएगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि PDS डिस्ट्रीब्यूटरों के प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में वृद्धि की जाएगी और उन्हें मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति में 58 वर्ष की बाध्यता समाप्त की जाएगी।

तेजस्वी ने मेहनतकश जातियों — नाई, लोहार, बढ़ई और कुम्हार — के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ₹5 लाख की एकमुश्त सहायता राशि देने का वादा किया, जिससे वे आधुनिक उपकरण खरीदकर स्वरोजगार कर सकें।

राजद नेता ने कहा, “बिहार की जनता ने भाजपा को 20 साल दिए, हमें सिर्फ़ 20 महीने दीजिए। हम बिहार में बदलाव लाएंगे और महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाएगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है तथा जनता बदलाव के लिए उत्सुक है। तेजस्वी ने दावा किया कि उनके प्रचार अभियानों में सभी जाति और धर्म के लोग बढ़-चढ़कर समर्थन दे रहे हैं।

Address


Website

https://chanakyaindianews.kesug.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chanakya India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chanakya India News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share