Crime Post News

  • Home
  • Crime Post News

Crime Post News क्राइम पोस्ट न्यूज़ पेपर 2010 से लगातार ल?
(1)

3 नवम्बर/बलिदान-दिवस प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्माआज कश्मीर का जो हिस्सा भारत के पास है, उसका श्रेय जिन वीर...
03/11/2025

3 नवम्बर/बलिदान-दिवस
प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा

आज कश्मीर का जो हिस्सा भारत के पास है, उसका श्रेय जिन वीरों को है, उनमें से मेजर सोमनाथ शर्मा का नाम अग्रणी है। 31 जनवरी, 1922 को ग्राम डाढ (जिला धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश) में मेजर जनरल अमरनाथ शर्मा के घर में सोमनाथ का जन्म हुआ। इनके गाँव से कुछ दूरी पर ही प्रसिद्ध तीर्थस्थल चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम है। सैनिक परिवार में जन्म लेने के कारण सोमनाथ शर्मा वीरता और बलिदान की कहानियाँ सुनकर बड़े हुए थे। देशप्रेम की भावना उनके खून की बूँद-बूँद में समायी थी।

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा नैनीताल में हुई थी। इसके बाद इन्होंने प्रिन्स अ१फ वेल्स र१यल इण्डियन मिलट्री कॉलेज, देहरादून से सैन्य प्रशिक्षण लिया। 22 फरवरी 1942 को इन्हें कुमाऊँ रेजिमेण्ट की चौथी बटालियन में सेकण्ड लेफ्टिनेण्ट के पद पर नियुक्ति मिली। इसी साल इन्हें डिप्टी असिस्टेण्ट क्वार्टर मास्टर जनरल बनाकर बर्मा के मोर्चे पर भेजा गया। वहाँ इन्होंने बड़े साहस और कुशलता से अपनी टुकड़ी का नेतृत्व किया।

15 अगस्त, 1947 को भारत के स्वतन्त्र होते ही देश का दुखद विभाजन भी हो गया। जम्मू कश्मीर रियासत के राजा हरिसिंह असमंजस में थे। वे अपने राज्य को स्वतन्त्र रखना चाहते थे। दो महीने इसी कशमकश में बीत गये। इसका लाभ उठाकर पाकिस्तानी सैनिक कबाइलियों के वेश में कश्मीर हड़पने के लिए टूट पड़े।

वहाँ सक्रिय शेख अब्दुल्ला कश्मीर को अपनी जागीर बनाकर रखना चाहता था। रियासत के भारत में कानूनी विलय के बिना भारतीय शासन कुछ नहीं कर सकता था। जब राजा हरिसिंह ने जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान के प॰जे में जाते देखा, तब उन्होंने भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर किये।

इसके साथ ही भारत सरकार के आदेश पर सेना सक्रिय हो गयी। मेजर सोमनाथ शर्मा की कम्पनी को श्रीनगर के पास बड़गाम हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी। वे केवल 100 सैनिकों की अपनी टुकड़ी के साथ वहाँ डट गये। दूसरी ओर सात सौ से भी अधिक पाकिस्तानी सैनिक जमा थे। उनके पास शस्त्रास्त्र भी अधिक थे; पर साहस की धनी मेजर सोमनाथ शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी। उनका आत्मविश्वास अटूट था। उन्होंने अपने ब्रिगेड मुख्यालय पर समाचार भेजा कि जब तक मेरे शरीर में एक भी बूँद खून और मेरे पास एक भी जवान शेष है, तब तक मैं लड़ता रहूँगा।

दोनों ओर से लगातार गोलाबारी हो रही थी। कम सैनिकों और गोला बारूद के बाद भी मेजर की टुकड़ी हमलावरों पर भारी पड़ रही थी। 3 नवम्बर, 1947 को शत्रुओं का सामना करते हुए एक हथगोला मेजर सोमनाथ के समीप आ गिरा। उनका सारा शरीर छलनी हो गया। खून के फव्वारे छूटने लगे। इस पर भी मेजर ने अपने सैनिकों को सन्देश दिया - इस समय मेरी चिन्ता मत करो। हवाई अड्डे की रक्षा करो। दुश्मनों के कदम आगे नहीं बढ़ने चाहिए....। यह सन्देश देतेे हुए मेजर सोमनाथ शर्मा ने प्राण त्याग दिये।

उनके बलिदान से सैनिकों का खून खौल गया। उन्होंने तेजी से हमला बोलकर शत्रुओं को मार भगाया। यदि वह हवाई अड्डा हाथ से चला जाता, तो पूरा कश्मीर आज पाकिस्तान के कब्जे में होता। मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरान्त ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया। शौर्य और वीरता के इस अलंकरण के वे स्वतन्त्र भारत में प्रथम विजेता हैं। सेवानिवृत्त सेनाध्यक्ष जनरल विश्वनाथ शर्मा इनके छोटे भाई हैं।

03/11/2025
03/11/2025
03/11/2025

भाजपा राज में प्रदेश के हालात बेहद खराब - अजय चौटाला
फरीदाबाद आज भाजपा सरकार में प्रदेश के खराब हालातो को देखकर लगता है कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सिस्टम में बैठे लोग मौज लूट रहे हैं और जनता परेशान हो रही है सरकार केवल हवा हवाई बातें करके जनता को धोखे देने की कोशिश कर रही है

03/11/2025

फरीदाबाद पिछले कई सालों से जिला न्यायालय परिषद में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर जिले के वकील बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं इस वर्ष भी प्रथम पाठशाही गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर के उपलक्ष में सोमवार को जिला कोर्ट परिसर में एक कीर्तन दरबार तथा गुरु के लंगर का आयोजन किया गया

03/11/2025

फरीदाबाद - चोर एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए चोरी करके ले गए पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जान शुरू कर दी है पीड़ित के अनुसार अलमारी में ₹700000 से भरा हुआ भाग रखा था मैं भी पूरी तरह से खाली मिला उनका मकान खरीदना था इसीलिए रुपए जोड़कर रखे थे

03/11/2025

तुलसी विवाह केवल पूजा नहीं बल्कि गहरा आध्यात्मिक प्रसंग है- राजेश भाटिया
फरीदाबाद सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मंदिर प्रधान में पूजा अर्चना की गई और पूरे रीति रिवाज के साथ इस विवाह को संपन्न करवाया गया इस कार्यक्रम में तुलसी माता के परिवार की तरफ से सचिन भाटिया बाजार भी भाटिया ने कन्यादान किया वैशाली ग्राम भगवान की तरफ से रोहित ग्रोवर वह हीना ग्रोवर यजमान रहे कार्यक्रम में शहर के गांड मारने लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पढ़ने के भागीदार बने

03/11/2025

बिहार चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे बिहार में हो रहे चुनाव प्रचार में भी तरह-तरह के रंग भरते देखे जा रहे हैं बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतीश सरकार ने सट्टा का पूरा लाभ उठाते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ ही मिनट पहले कहीं ऐसी महत्वपूर्ण घोषणाएं और धन वितरण किया जिसे वहां के मतदाताओं के एक वर्ग विशेष कर महिलाओं को लाभ पहुंचा

03/11/2025

कैथल मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉक्टर प्रबलीन सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350 में शहीदी दिवस के उपलक्ष में हरियाणा में चार यात्राएं निकाली जा रही हैं जिनमें से एक यात्रा 8 नवंबर को सिरसा के रोड़ी से शुरू की जाएगी यह यात्रा 21 नवंबर को कैथल में गढ़ी गांव में प्रवेश करेगी जहां से साधन सहित विभिन्न गांव से होते हुए कैथल पहुंचेगी रात्रि ठहराव कैथल श्री गुरु नीम साहब गुरुद्वारे में होगा

03/11/2025

होबार्ट ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने रविवार को होबार्ट के बैलरीव ओवल में खेले गए तीसरे t- 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crime Post News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Crime Post News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share