ANP News

ANP News Anp news Latest News and Job Alert for Gov. jobs.

30/01/2025
10/07/2024

*`शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें`*


*=============================*

*1* पीएम मोदी के स्वागत में ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने गाया वंदे मातरम, प्रधानमंत्री ने एक्स पर किया साझा

*2* '41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया, ये मेरा सौभाग्य', वियना में बोले पीएम मोदी

*3* SC बोला-CBI जांच के लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी, पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका को सही कहा, 13 अगस्त को अगली सुनवाई

*4* तलाकशुदा मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता लेने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वह CrPC के सेक्शन 125 के तहत दावा कर सकती है

*5* 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, उत्तरी दिनाजपुर में भाजपा-टीमएसी समर्थक भिड़े, उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर झड़प के बाद पुलिस बल तैनात

*6* राजस्थान में बंपर सरकारी नौकरियों का ऐलान, बजट में बिजली-पानी, सड़क समेत कई तोहफे

*7* राजस्थान में 25 लाख घरों को नल से जोड़ा जाएगा,4 लाख सरकारी नौकरियां देगी राजस्थान सरकार, बजट में कर दिया बड़ा ऐलान; पहले साल ही एक लाख JOBS

*8* अयोध्या-काशी की तरह अब खाटू श्याम का विकास, राजस्थान सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान

*9* उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई। 19 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ,राष्ट्रपति, पीएम मोदी, खरगे, योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

*10* मुंबई हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर के पिता को शिवसेना ने पद से हटाया, सीएम शिंदे के आदेश पर हुई कार्रवाई

*11* जिम्बाब्वे भारत तीसरा टी -20, जिंबावे को दिया 183 रन का लक्ष्य।
बढ़त बनाने की फिराक में शुभमन ब्रिगेड

*12* ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 426 अंक की गिरावट के साथ 79,924 पर बंद, निफ्टी भी 108 अंक फिसला

*13* एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 31.45% ऊपर लिस्ट, बंसल वायर 39.06% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, 3 से 5 जुलाई तक खुले थे दोनों IPO
Updated by
*DC Dangi*

07/07/2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*07- जुलाई -रविवार*

*`भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा`*


*==============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- आम बजट 23 जुलाई को: हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी को 14 दिन की जेल; राहुल बोले- भाजपा अयोध्या की तरह गुजरात हारेगी,टी-20 जिम्बाब्वे से भारत हारा*

*1* बजट 23 जुलाई को, सीतारमण लगातार 7वीं बार पेश करेंगी, ऐसा करने वाली पहली वित्त मंत्री होंगी; बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक

*2* लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगीं निर्मला सीतारमण, पूर्व पीएम मोरारजी देसाई से भी निकल जाएंगीं आगे

*3* पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से की बात, भारत आने का दिया निमंत्रण; FTA पर भी हुई चर्चा

*4* हाथरस घटना-न्यायिक जांच आयोग ने घटना स्थल का लिया जायजा, दो महीने में सौंपेगा अपनी रिपोर्ट

*5* नौकरीपेशा लोगों को बड़े तोहफे की तैयारी, बजट में ये 3 ऐलान संभव

*6* ऐसी खबरें हैं कि वित मंत्रालय न्यू टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ाने की संभावना तलाश रहा है हालांकि ओल्ड टैक्स रिजीम में इस मोर्चे पर बदलाव की उम्मीद कम ही है, आपको बता दें कि यह एक निश्चित रकम होती है जिसे नौकरीपेशा लोग टैक्स के तहत आने वाली कमाई से वास्तविक खर्च का सबूत दिए बिना घटा सकते हैं

*7* मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इंडिविजुअल्स टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए टैक्स स्लैब को सुव्यवस्थित कर सकती है और टैक्स में कमी कर सकती है वर्तमान में नई व्यवस्था के तहत टैक्स की दरें आय के स्तर के आधार पर 5-30% के बीच है

*8* डेलॉइट इंडिया ने बताया कि केंद्रीय बजट 2023 नई व्यक्तिगत कर व्यवस्था के टैक्स स्लैब में उल्लेखनीय संशोधन लाया है इसमें मूल छूट सीमा को 2.5 से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करना और 5 करोड़ रुपए से अधिक आय वाले व्यक्तियों के लिए सरचार्ज 37% से घटाकर 25% करना शामिल है, ये समायोजन नई टैक्स व्यवस्था का आकर्षण बढ़ाने के लिए लागू किए गए थे, हालांकि पुरानी टैक्स व्यवस्था के लिए टैक्स दरें अपरिवर्तित बनी हुई है

*9* कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी, 2 जवान शहीद; सेना ने की घेराबंदी

*10* अहमदाबाद में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा, गृहमंत्री अमित शाह ने मंगला आरती की; सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे पाहिंद विधि

*11* पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा आज और कल, रात 2 बजे हुई मंगला आरती, 11 बजे होगी रथों की पूजा, शाम 5 बजे खींचेंगे रथ

*12* महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) का भाजपा पर तंज, कहा- क्रिकेट टीम को ₹11 करोड़ देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही; अपनी जेब से पैसा दें CM

*13* 150 वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा, कहा- केजरीवाल की जमानत को रोका जाना चिंताजनक, ऐसा मामला अब तक नहीं देखा

*14* सूरत में 6 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 1 की मौत, 6 परिवारों के 8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF रेस्क्यू में जुटी

*15* जून में 42-लाख से ज्यादा नए डीमैट अकाउंट्स ओपन हुए, डीमैट की टोटल संख्या अब 16 करोड़ पार, पिछले महीने 36 लाख अकाउंट्स खुले थे

*16* जून-24 में देशभर में 18.95 लाख गाड़ियां बिकीं, हीरो ने 3.97 लाख टू-व्हीलर बेचे, 4-व्हीलर में 1.13 लाख कारें बेचकर मारुति टॉप पर

*17* टी-20 IND vs ZIM: सात दिन पहले बने विश्व चैंपियन, अब टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं करने वाली जिंबाब्वे से हारे,भारत को इस साल टी20 में मिली पहली हार, लगातार 12 मैचों का विजयी अभियान जिंबाब्बे ने समाप्त किया
Updated by
*DC Dangi*

06/07/2024

*`सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें`*

*`06- जुलाई - शनिवार`*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- स्टार्मर ब्रिटेन के नए पीएम बने: केंद्र का दोबारा NEET एग्जाम से इनकार; SC बोला- संत का अतीत, पापी का भविष्य होता है*

*1* सुप्रीम कोर्ट बोला-अपराधी पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं, हर संत का अतीत होता है और पापी का भविष्य; जाली नोटों की तस्करी मामले में टिप्पणी

*2* हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ से हुई 121 मौतों के मामले में फरार मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि मधुकर को रात दस बजे यूपी पुलिस के विशेेष जांच दल को सौंप दिया है

*3* राष्ट्रपति मुर्मु ने जांबाज जवानों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित, सेना के 36 वीर जवानों को मिले कीर्ति और शौर्य चक्र

*4* 'मुआवजे और बीमा में फर्क, शहीद के परिवार को सिर्फ इंश्योरेंस का पैसा मिला', अग्निवीर पर छिड़ी बहस के बीच बोले राहुल गांधी

*5* राहुल गांधी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मिले, ट्रेन ड्रायवरों ने ज्यादा काम और कम आराम की शिकायत की; गुरुवार को मजदूरों से मिले थे

*6* न स्पीकर के पद पर चलाई अपनी, न मांगा कोई बड़ा मंत्री पद! अब 20 मिनट की मुलाकात में चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को थमा दी लिस्ट!

*7* हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र के सामने मांग रखी कि आंध्र के लिए बजट आवंटित किया जाए, स्पेशल पैकेज दिया जाए, नायडू अच्छी तरह जानते है कि आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, इसलिए उन्होंने अपनी मांग को स्पेशल पैकेज के रुप में केंद्र के सामने पेश किया है, नायडू ने मुलाकात के समय आंध्र पर जो क़र्ज़ है वो मुद्दा उठाया

*8* सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ये हालात पूर्व की जगनमोहन रेड्डी की सरकार में बने, जबकि राज्य में इतना विकास भी नहीं हुआ और न ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई बड़ा काम हुआ, इसके अलावा उन्होंने अमरावती को राजधानी के तौर पर विकसित करने की मांग भी उठाई

*9* बिहार में धड़ाधड़ 6 पुल गिरने पर 11 इंजीनियर सस्पेंड, ब्रिज हादसों पर नीतीश सरकार का ऐक्शन

*10* महंगे आलू प्याज टमाटर ने दिया महंगाई का झटका, जून में 10% महंगी हो गई वेज थाली

*11* शेयर बाजार ने कल एक और इतिहास रच दिया है, पहली बार बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 450 लाख करोड़ को छुने में कामयाब रहा,4 जुन लोकसभा चुनाव नतीजे के दिन आई गिरावट के बाद से ही भारतीय बाजार के मार्केट कैप में 55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आ चुका है

*12* ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर, एंजेला अरेनर डिप्टी पीएम, रेचल रीव्ज देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं, सत्ता विरोधी लहर, अवैध प्रवासन से लेकर पार्टी में गुटबाजी और वादाखिलाफी तक, इन वजहों से हारे सुनक

*13* सुनक ने हार स्वीकार करते हुए स्टार्मर को जीत की बधाई दी,इस चुनाव में भारतीय मूल के नेताओं पर इंग्लैंड की जनता ने खूब भरोसा किया है,इस चुनाव में 26 भारतवंशी जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं, पिछले चुनाव के मुकाबले यह दोगुना के करीब है, आपको बता दें कि इससे पूर्व 2019 के आम चुनाव में 15 भारतवंशी जीते थे!
Updated by:-
*DC Dangi*

05/06/2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*05- जून - बुधवार*



*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NDA 290 पार लेकिन BJP को बहुमत नहीं, आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है; दोनों अलायंस की बैठकें*

*कमल की कशमकश: भाजपा को आत्ममंथन की सलाह दे रहे चुनाव नतीजे; हिंदुत्व पर भारी पड़ी जाति और मुस्लिमों की लामबंदी*

*जनता का जनादेश- मजबूत विपक्ष और NDA की हैट्रिक, मोदी मैजिक हुआ कम*

*कल की बड़ी गिरावट के बाद बढ़ सकता है आज शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों रहेंगे हरे निशान में?*

*1* आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है NDA, पीएम मोदी ने नीतीश-नायडू को फोन किया; राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू

*2* नतीजे के बीच मोदी का 34 मिनट का भाषण, इसमें बहुमत नहीं मिलने का असर- 8 बार भाजपा, 10 बार NDA का जिक्र, चंद्रबाबू-नीतीश का नाम लिया

*3* मोदी बोले- नए संकल्पों के साथ बढ़ेंगे, चंद्रबाबू-नीतीश का नाम लिया, कहा- जनता का ऋणी, उन्होंने NDA पर तीसरी बार भरोसा जताया

*4* तीसरा कार्यकाल देश के बड़े फैसलों के लिए समर्पित, ये मोदी की गारंटी’, नतीजों के बाद बोले पीएम

*5* चुनाव नतीजों पर बोले पीएम मोदी जितनी सीटें अकेले भाजपा ने जीती,उतनी पूरा विपक्ष मिलकर भी नहीं जीत सका

*6* हिंदी पट्टी की बात करें तो भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा। जहां यूपी में पार्टी के प्रदर्शन में गिरावट आई, वहीं हरियाणा में भाजपा को 2019 की 10 सीटों के मुकाबले इस बार सिर्फ छह सीटों पर ही बढ़त मिल पाई। इसके अलावा राजस्थान में जहां पिछली बार भाजपा को 24 सीटें मिली थीं, तो वहीं इस बार पार्टी को 14 सीटें ही मिल पाईं। बिहार में 2019 में भाजपा को 15 सीटें मिली थीं तो इस बार वह 12 सीटों पर ही रह गई

*7* भाजपा को इस चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ है। पार्टी इस बार अपने दम पर 272 सीटों यानी बहुमत के जादुई आंकड़े को भी पार नहीं कर पा रही है। हालांकि, एनडीए को इस चुनाव में 290 से 300 सीटों के बीच मिलती दिख रही हैं। उधर इंडिया गठबंधन ने सभी अनुमानों को धता बताते हुए करीब 230 से 240 सीटों पर जबरदस्त बढ़त हासिल की

*8* स्मृति ईरानी समेत 19 केंद्रीय मंत्री हारे, कंगना रनौट- अरुण गोविल जीते, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को 8.21 लाख वोटों से जीत मिली

*9* भास्कर एक्सप्लेनर-बहुमत से 33 सीटें पीछे क्यों रह गई BJP, हिंदी पट्टी के गढ़ में 55 सीटें गवाईं; महाराष्ट्र में पार्टियां तोड़ना महंगा पड़ा

*10* प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ समेत कई ने लगाई हैट्रिक, नौवीं बार जीत से चूकीं मेनका गांधी

*11* UP में क्यों डूबी बीजेपी की लुटिया: टिकट बंटवारे में मनमानी से लेकर कार्यकर्ताओं का असंतोष, हार के प्रमुख कारण

*12* अयोध्या में नहीं मिला BJP को रामलला का आशीर्वाद, आसपास की सीटें भी गंवाई

*13* हरियाणा में BJP ने CM बदलकर क्या सेल्फ गोल किया, 5 सीटें हारी, वोट शेयर 11% गिरा; विधानसभा चुनाव से पहले 5 फैक्टर ने टेंशन में डाला

*14* राजस्थान के लोकसभा चुनाव परिणाम का एनालिसिस, ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं समझ पाए जाट, राजपूत और एसटी-एससी का गणित, क्या बदलेंगे CM

*15* पंजाब में 2 सीटों पर जीत ने चौंकाया, जेल में बंद अमृतपाल और सर्बजीत जीते; AAP सरकार से नाराजगी, पंथ और नशा बड़ी वजह

*16* संदेशखाली फेल, करप्शन का मुद्दा फ्लॉप, बंगाल में ममता हिट, ममता की स्ट्रैटजी के सामने नहीं टिक पाई BJP, पुराने वोटर भी दूर हुए

*17* यूपी में मोदी के 7 मंत्री, 20 सांसद हारे, भाजपा का वोट शेयर 8.63% घटा, 29 सीटें हारीं; सपा ने 37, कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं

*18* एमपी की सभी सीटों पर कांग्रेस क्यों हारी?, पीसीसी चीफ बोले- पब्लिक ने मैसेज दिया है हम कमियां सुधारें, अध्यक्ष होने के नाते मैं जिम्मेदारी लेता हूं

*19* लोकसभा नतीजों से चंद्रबाबू नायडू की लॉटरी, अब NDA का संयोजक भी बनाने की तैयारी

03/06/2024

Date:- june03
आज देश/ राज्यो की मुख्य खबरे



*1* 45 घंटे ध्यान पर PM मोदी का लेटर, लिखा- शुरू में चुनावी कोलाहल दिल-दिमाग में गूंजा, साधना में जाते ही सब शून्य में समा गया

*2* जयराम के आरोपों पर चुनाव आयोग बोला- शक का इलाज नहीं, कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा था- शाह ने 150 कलेक्टरों को धमकाया

*3* चुनाव आयोग ने माना- सोमवार और शुक्रवार को नहीं होना चाहिए मतदान, आयोग ने माना इसे गर्मी से पहले करा लेने की बात भी सही

*4* हम हमेशा यहीं पर थे; चुनाव में 'लापता जेंटलमेन' नाम दिए जाने पर आयोग का जवाब

*5* इंतजार करिए, नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक ही होंगे', एग्जिट पोल के बाद सोनिया गांधी का पहला बयान

*6* काउंटिंग से पहले PM मोदी से मिले नीतीश कुमार, PM आवास में करीब 30 मिनट हुई मुलाकात; 4 बजे अमित शाह से मिलेंगे

*7* हिन्दी पट्टी की पार्टी नहीं रह गई BJP, एग्जिट पोल में कश्मीर से केरल तक दिखा भाजपा का 'विराट' स्वरूप

*8* एग्जिट पोल पर सवाल उठाने वालों को सर्वे एजेंसी Axis My India का जवाब, हमारा रिकॉर्ड तो देख लें

*9* NHAI: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर टोल पांच फीसदी बढ़ाया; आज से नई दरें लागू

*10* 'भाजपा नीत NDA को 450 लोकसभा सीटें मिलेंगी', एग्जिट पोल के बाद उमा भारती का बड़ा दावा

*11* दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, यमुना रिवर बोर्ड इमरजेंसी मीटिंग करे; दिल्ली-हरियाणा और हिमाचल सरकारें शामिल हों

*12* ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद, ISI के लिए जासूसी का आरोप

*13* अकासा एयर और इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह, दिल्ली-मुंबई विमान अहमदाबाद डायवर्ट, चेन्नई-कोलकाता एयरक्राफ्ट दो घंटे लेट; 3 दिन में ऐसे 4 मामले

*14* अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपए लीटर इजाफा करने का फैसला, फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए में मिलेगा

*15* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट, RBI पॉलिसी से लेकर FII फ्लो तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

02/06/2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- जून - रविवार*

👇🏻
*=============================*

*एग्जिट पोल में आया NDA खटाखट, INDIA अलायंस कई राज्यों में सफाचट, अकेली बीजेपी पुर्ण बहुमत की और, पुरानी सीटें से निकल सकती है आगे*

*महापोल में तीसरी बार मोदी सरकार, जहां कभी नहीं खुला खाता वहां भी कमल; बंगाल में कमाल*

*एग्जिट पोल्स में तीसरी बार मोदी सरकार, 542 लोकसभा सीटों के 13 एग्जिट पोल में NDA को 365, I.N.D.I.A. को 145 सीटें*

*1* लोकसभा चुनाव के सभी 7 फेज में 65.14% वोटिंग, 46 दिन की प्रोसेस, 1952 के बाद सबसे लंबा चुनाव; PM और 43 मंत्री मैदान में थे

*2* 542 लोकसभा सीटों का ‘पोल ऑफ पोल्स’, 6 एग्जिट पोल में NDA 350 पार, I.N.D.I.A. को 125-161 सीटें, मध्यप्रदेश -एग्जिट पोल में BJP को भारी फायदा, इस बार क्लीन स्वीप का अनुमान, दिग्गी-नकुल भी हारेंगे

*3* 542 लोकसभा सीटों का ‘पोल ऑफ पोल्स’, 8 एग्जिट पोल में भाजपा एनडीए को 334, कांग्रेस गठबंधन को 136 सीटें; भास्कर रिपोर्टर्स पोल में एनडीए की सरकार

*4* एग्जिट पोल से पहले खड़गे का दावा- 295 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष के घर I.N.D.I.A की बैठक; 23 नेता शामिल हुए, ममता नहीं पहुंचीं

*5* राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना, बीजेपी को लग सकता है झटका,टाइम्स नाऊ ने अपने सर्वे में राजस्थान की 25 में से 18 सीटों पर भाजपा की जीत का अनुमान लगाया है। कांग्रेस के खाते में सात सीटें जाती दिखाई दे रही हैं

*6* यूपी में NDA को 62 से 74 सीटें, 5 एग्जिट पोल में सपा-कांग्रेस को 6 से 18, बसपा को एक भी नहीं

*7* बिहार में NDA को नुकसान... क्या नीतीश कुमार कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं? तेजस्वी को तगड़ा फायदा

*8* हिमाचल -उतराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप, दिल्ली में नहीं चला,आप कांग्रेस की जोड़ी का जादू

*9* हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

*10* राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस का खुलेगा खाता, 9 एग्जिट पोल में भाजपा को 19-21 और इंडिया गठबंधन को 2-5 सीट मिलने का अनुमान

*11* कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं

*12* ममता बनर्जी को बंगाल में बहुत बड़ा झटका, 2014 में 34, 2019 में 22 और अब 13 से 17सीटें आने का अनुमान

*13* सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े से ये साफ है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बगावत का बीजेपी को ज्यादा फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है बल्कि नुकसान ही होता दिख रहा है

*14* दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, 2019 में अरुणाचल प्रदेश में भाजपा तो सिक्किम में SKM ने सरकार बनाई थी

*15* केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे, जमानत याचिका पर 5 जून को फैसला; ED ने कहा- उन्होंने सेहत को लेकर झूठा दावा किया

*16* हैदराबाद पर आज से तेलंगाना का कंट्रोल, नहीं रहेगी आंध्र प्रदेश की राजधानी

*17* दक्षिण अफ्रीका के चुनाव में बड़ा उलटफेर, सत्तारूढ़ एएनसी ने 30 साल बाद पहली बार खोया बहुमत

*==============================*

01/06/2024

01/06/2024
6:00 pm
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें



एग्जिट पोल शाम 7 बजे से

*1* सातवें चरण में दोपहर एक तक 40.09 फीसदी वोटिंग हो गई है। सातवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया। आज ही वाराणसी सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी उम्मीदवार हैं।

*2* हिमाचल में बंपर वोटिंग, 1 बजे तक 48.63% मतदान, जयराम का इलाका सबसे आगे; विक्रमादित्य सिंह बोले-कंगना पैकिंग करे, 4 को मुंबई का टिकट कटेगा

*3* बंगाल में वोट डालने से रोका, BJP एजेंट को बूथ पर बैठने नहीं दिया; नाराज ग्रामीणों ने EVM को पानी में फेंका

*4* चंडीगढ़ में वोटिंग के बीच बवाल, पुलिस-वोटरों के बीच जमकर धक्कामुक्की, पुलिस ने डंडे दिखाए, गर्मी-लंबी लाइन से गुस्साए वोटर

*5* भास्कर एक्सप्लेनर- मतदान घटने पर 4 बार पलटी सरकार, क्या इस बार BJP को नुकसान होगा; 274 सीटों पर घटा वोटर टर्नआउट

*6* लोकसभा चुनाव-2024: अमित शाह बोले- कांग्रेस हार के कारण एग्जिट पोल पर डिबेट से पीछे हटी, किस मुंह से मीडिया-जनता को फेस करेगी

*7* एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, बीजेपी अपनी 2019 चुनाव की पुरानी सीटों के पास आ सकती है?

*8* I.N.D.I. ब्लॉक की आज दिल्ली में बैठक, जेल जाने से पहले मीटिंग में पहुंचेंगे CM केजरीवाल; ममता और महबूबा शामिल नहीं होंगी

*9* इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में मिली बम की धमकी, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग; सभी 172 यात्री सुरक्षित

*10* 'दोषी कोई भी हो, उसके खिलाफ होना चाहिए एक्शन', पुणे पोर्श कांड पर बोले अजित पवार

*11* लू लगने से होने वाली मौत पर योगी सरकार देगी चार लाख का मुआवजा, लेखपाल समेत अधिकारियों को देनी होगी सूचना

*12* युपी के गाजियाबाद के एक पूरी-सब्जी वाले की दुकान पर राज्यकर विभाग ने छापा मारा है जिसमें टीम को 17.85 लाख की टैक्स चोरी GST पकड़ी गई है छापे में कई और जानकारी सामने आई है

*13* आज से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। नए महीने में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान होने की उम्मीद है। एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी।

*14* नए यातायात नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों को और कड़ा किया जा रहा है। 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने या उनके वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द तो किया ही जाएगा इसके साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा।

*15* यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई के अनुसार, अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं। यूआईडीएआई पोर्टल पर 14 जून 2024 तक आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया मुफ्त है। अगर आप 14 जून के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके लिए कुछ शुल्क चुकाना पड़ सकता है

*16* आयकर विभाग ने हाल में एक अधिसूचना में करदाताओं को अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मई तक आधार के साथ जोड़ने के लिए कहा है ताकि उच्च दर पर कर कटौती से बचा जा सके।मौजूदा नियमों के अनुसार यदि करदाता का पैन उसके आधार से नहीं जुड़ा है, तो स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) को एक जून से सामान्य दर से दोगुनी दर से काटा जाना अनिवार्य कर दिया है।

Updated by
Dalchand Dangi Bharitya
ANP News
Udaipur, Rajasthan

https://youtu.be/Y3iKpIHVF3gएक बुजुर्ग की मतदान करने से पहले ही मृत्यु हो गई। बताया गया कि सेक्टर चार निवासी बुुजुर्ग सत...
25/11/2023

https://youtu.be/Y3iKpIHVF3g

एक बुजुर्ग की मतदान करने से पहले ही मृत्यु हो गई। बताया गया कि सेक्टर चार निवासी बुुजुर्ग सत्येन्द्र सिंह अरोडा सेन्ट एंथोनी स्कूल सेक्टर चार के बूथ पर सुबह 7 बजे ही मतदान करने पहुंच गए थे

*कृपया चैनल को जरूर सब्सक्राइब कर ले। *🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚Join our WhatsApp group hear* https://chat.whatsapp.com/Kzhnr4KStDb7yJ1YZQyFTQ

📰 Welcome to Inspiro India - Your Ultimate Destination for Local News in Udaipur! 📰🌟 Stay connected with us to get the latest and most relevant news updat...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ANP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ANP News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share