27/09/2025
यूरो किड्स ने मनाया डांडिया उत्सव
नवरात्रि के शुभ अवसर पर यूरो किड्स और स्वधा आर्ट एकेडमी के संस्थापक राहुल कुमार महतो ने डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम यूरोकिड्स- कुसुमविहार और स्वाधा आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा आरती से हुई, जिसके बाद संस्था के शिक्षक शिवम जी के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया।
इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद डांडिया पार्टी की शुरुआत हुई, जिसमें लोगों ने जमकर आनंद लिया। नृत्य का संचालन स्वधा आर्ट एकेडमी के दोनों वेस्टर्न डांस शिक्षकों शिवम जी और विजय जी ने किया।
इसका आयोजन डेस्टिनी बैनक्वेट हॉल, फेज़-2, कुसुमविहार में किया गया था।
इस अवसर पर लोगों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर डांडिया खेलने का आनंद लिया।
यूरोकिड्स -कुसुमविहार और स्वाधा आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने नवरात्रि के त्योहार को और भी आकर्षक बना दिया।