12/02/2023
विशेष सुचना
आप सब के आग्रह पर पब्लिक दिलासा अखबार एवं चैनल यथावत जारी रहेगा, कुछ विपरीत परिस्थितियों के कारण मैनेजमेंट द्वारा पब्लिक दिलासा समूह को बंद करने का निर्णय लिया गया था परंतु सभी सुधि पाठकों ने ऐसा ना करने का आग्रह करके स्वर्गीय डॉक्टर शुभदर्शन जी की इस आवाज को हमेशा बुलंद रखने का निर्णय लिया है।
कल से आपको अपना अख़बार पहले की भांति मिलता रहेगा। पाठकों के इस प्रेम व विश्वास का पब्लिक दिलासा प्रबंधन धन्यवाद करता है।
मालिक एवं सम्पादक
डा.मीनाक्षी काला
पत्नी डा.शुभदर्शन (संस्थापक पब्लिक दिलासा )