
03/08/2025
red soil stories के युवा यूट्यूबर शिरीष गवस नही रहे
red soil stories नाम का यूट्यूब चॅनेल चलाने वाले, शिरीष गवस का निधन हुआ है, शिरीष एक फूड ब्लॉगर थे, उम्र 33 साल थी. शिरीष का कम उम्र में चला जाना, उन की पत्नी, और 1 साल की बेटी के लिए काफी दुख भरा है. शिरीष गवस को ब्रेन हॅम्रेज हुआ था. उन पर गोवा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
उन्होंने मुंबई मे कॉर्पोरेट जॉब छोडकर, गाव जा कर अपना यूट्यूब चॅनेल red soil stories की शुरुवात की थी. उन की पत्नी ने भी आर्ट डिरेक्टर का काम छोड करा, इस काम में हात बटाया था. एक सक्सेस फूल, यूट्यूबवर होना इतना आसान नही होता. शिरीष गवस ने बहोत मेहनत इस के लिए ली है, उन की पत्नी और बेटी को भविष्य में इस संकट का सामना कर ने की शक्ती मिले, यही प्रार्थना है.