09/08/2025
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप।
गिरिडीह: सिकदारडीह निवासी मोहम्मद एहसान शेख ने अपने छोटे भाई सलमान शेख की संदिग्ध मौ त मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहम्मद एहसान शेख के अनुसार, उनका भाई चार वर्ष पूर्व गांव की ही एक महिला शाजरा खातून के संपर्क में आया था। शाजरा खातून पहले से विवाहित थी और अपने पूर्व पति से चार बच्चों की मां थी।
आरो प है कि शाजरा खातून ने प्रेम संबंध बनाकर सलमान से विवाह कर लिया और दोनों गांव छोड़कर अलग-अलग जगह रहकर जीवनयापन करने लगे। पिछले 2-3 वर्षों से वे सारठ के मजार के पास एक मकान में रह रहे थे, जहां उनका एक बेटा सूफियान शेख (उम्र करीब 2 वर्ष) भी है।
दिनांक 8 अगस्त 2025 को शाम लगभग 5 बजे मोहम्मद एहसान को मोबाइल पर सूचना मिली कि उनके भाई सलमान का निधन हो गया है। सूचना मिलते ही परिवार व ग्रामीण सारठ स्थित घटना स्थल पर पहुंचे, जहां सलमान का श व मकान के कमरे में पड़ा मिला।
मृ तक के परिजनों का आरोप है कि शाजरा खातून के मकान मालिक तथा अन्य दो युवकों के साथ अवैध संबंध थे, और इन्हीं लोगों ने मिलकर सलमान की ह त्या कर दी। परिजनों का कहना है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया।
जानकारी मिलने के बाद सिकदारडीह मुखिया प्रतिनिधि महताब भी मौके पर सारठ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।