Gauravshali Darbhanga

  • Home
  • Gauravshali Darbhanga

Gauravshali Darbhanga ROCKSDARBHANGA mission is to preserve, promote and support preservation of the architectural, cultural and historical links and landmarks that contribute

14/06/2025

तापमान ठीक छैक कि उबलि रहल छी?

बिहार सरकार के बैनरों में दरभंगा का "लाल किला" रहस्यमयी खजाने जैसा है – सबको दिखता है, पर किसी को याद नहीं रहता! ....ये ...
18/09/2024

बिहार सरकार के बैनरों में दरभंगा का "लाल किला" रहस्यमयी खजाने जैसा है – सबको दिखता है, पर किसी को याद नहीं रहता!
....ये किला बिहार सरकार के दिल में एक कोने में वैसे ही बैठा रहेगा, जैसे अलमारी में रखी पुरानी किताब – कभी-कभी देख लेते हैं बैनर में , पर छूते नहीं!

दरभंगा में मेट्रो 😉
20/06/2024

दरभंगा में मेट्रो 😉

19/11/2023

यार इतना कुछ हो रहा स्टेडियम में....टीवी वालों के लिए आज एड फ्री मैच ही करवा देते😎

19/11/2023

मेरे को धक धक हो रेला है बाबा🙈

'गौरवशाली दरभंगा टीम ' की ओर से आप सभी को काली पूजा  की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
12/11/2023

'गौरवशाली दरभंगा टीम ' की ओर से आप सभी को काली पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

'गौरवशाली दरभंगा टीम ' की ओर से आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हमारी दुआ है कि आपका जीवन खुशियों की रोशनी से...
12/11/2023

'गौरवशाली दरभंगा टीम ' की ओर से आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हमारी दुआ है कि आपका जीवन खुशियों की रोशनी से जगमगाता रहे...

ऐसी सैकड़ो तस्वीर बिहार आने वाली ट्रेनों में आपको अभी से लेकर छठ पर्व तक देखने को मिल जाएगा ।इस ट्रेन के कोचेज में पैसेंज...
11/11/2023

ऐसी सैकड़ो तस्वीर बिहार आने वाली ट्रेनों में आपको अभी से लेकर छठ पर्व तक देखने को मिल जाएगा ।
इस ट्रेन के कोचेज में पैसेंजर्स बैठ नहीं रहे हैं बल्कि ठूंसे जा रहे हैं.
ये कौन सा भारत है जहां पखाने में लोग बैठकर अपना घर आते है। क्या हम इतने क्रूर होते जा रहे हैं कि सरकार, राजनीति और समाज को इन सब तस्वीरों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
आपके मन में यह ख़्याल आ रहा होगा कि इतनी आबादी हो गई है कि क्या किया जाए लेकिन आबादी के कारण बड़े वर्ग को तो ऐसी सज़ा नहीं भुगतनी पड़ती है। *कुहासे के कारण दो चार फ्लाईट देर से चलने लगती है तो सारे न्यूज चैनलों पर लाइव कवरेज़ होने लगता है। लोग अपनी सेल्फी भेजने लगते हैं कि एयरकंडिशन एयरपोर्ट पर दो घंटे से बैठे हैं*। रेल तो रोज़ दो चार घंटे लेट चलकर पहुंचती रहती है। कोई शोर नहीं होता बस बुलेट ट्रेन का ख़्वाब परोस दिया जाता है। एक बुलेट ट्रेन की लागत में कितनी धीमी रफ्तार की ट्रेनें राजधानी में बदल जाएंगी इसका हिसाब बड़े वर्ग नहीं करेगा क्योंकि इससे ग़रीबों को लाभ होगा। आख़िर क्यों इन्हे ऐसे छोर दिया जाता है ।*कई बड़े राज नेता अपने मंत्रियो को यह सलाह देते है कि लोगों के बीच जाइये। गांवों में जाइये। यह बात तो सही है और यही होना भी चाहिए लेकिन क्या उनके रेल मंत्री उस वक्त प्लेटफार्म पर रहते है जब लोग मल मूत्र के कमरे में ठूंस कर सफर करने के लिए मजबूर हो रहे थे। उनकी पार्टी या किसी भी पार्टी का कोई सांसद था जो इन लोगों की तकलीफ के वक्त साथ हो नहीं .....

ट्रैन में ठुसाएं हुए इन लोगों की तस्वीरों को देखियेगा तो आपको किसी के चहरे पर रौनक नहीं है। किसी का कपड़ा महंगा नहीं हैं। चेहरे पर थकान है। हताशा है और ठगे जाने की हैरत। बच्चों के कपड़े लाल पीले रंग के हैं जो बड़े लोग पहनाना देखना भी पसंद न करें। कोई मां किसी तरह तीन चार महीने के बच्चे को कलेजे से लगाए बैठी है । ये वो लोग हैं जिनसे दिल्ली ,लुधियाना और सूरत का काम चलता है। ये जीने भर कमा लेते हैं और साल में एक बार घर जाने भर बचा लेते हैं। अचनाक असहाय ग़रीबों की तस्वीरों से टीवी का स्क्रीन भर जाता है लेकिन उस अनुपात में नहीं जिस अनुपात में भरना चाहिए। सबको पता है इनके पास अखबारों की खबरें छांट छांट कर पढ़ने और सत्ता के खेल को समझने का वक्त नहीं है। ये वो लोग हैं जो चुनाव के वक्त प्रबंधन और नारों से हांक लिये जाते हैं। महानगरों के बड़े लोगो को इनकी सूरत ठीक से देखनी चाहिए। ये वही लोग हैं जिनके सामने वो अपने रोज़ाना के काम के लिए गिड़गिड़ाता है।

😥😥

02/11/2023

भारत की शानदार जीत

मैराथन, एकता का संदेश के लिए एक बार फिर दौरा दरभंगा।आयोजनकर्ता : मारवाड़ी युवा मंच, दरभंगा शाखा।।
29/10/2023

मैराथन, एकता का संदेश के लिए एक बार फिर दौरा दरभंगा।
आयोजनकर्ता : मारवाड़ी युवा मंच, दरभंगा शाखा।।

  CARATLANE (A Tanishq Partnership)अब आपके शहर दरभंगा में,का भव्य शुभारंभ दिनांक- 29 अक्टूबर (रविवार) समय - दोपहर 1 बजे ...
27/10/2023

CARATLANE
(A Tanishq Partnership)

अब आपके शहर दरभंगा में,
का भव्य शुभारंभ दिनांक- 29 अक्टूबर (रविवार)
समय - दोपहर 1 बजे को होने जा रहा है।
पता - आस्था मार्केट, V2 के पास, स्टेशन रोड, मिर्ज़ापुर, Dbg
फ़ोन: 9576761970 (स्टोर)

धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ,

अजय चौधरी
अभिषेक चौधरी
-शुभम चौधरी

*_एकता का संदेश के लिए दौड़ेगा दरभंगा ...._*😊राष्‍ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दरभंगा में *मारवाड़ी युवा मंच* के द्वारा  ए...
26/10/2023

*_एकता का संदेश के लिए दौड़ेगा दरभंगा ...._*😊

राष्‍ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दरभंगा में *मारवाड़ी युवा मंच* के द्वारा एकता का संदेश देने के लिए *मैराथन - "रन फॉर यूनिटी "* कार्यक्रम दिनांक *29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार* को आयोजन किया गया है।

*मैराथन २०२३ नियम एवम शर्ते :*

1. दौड़ करीब 5 किलोमीटर की होगी ।
2. पूर्व पंजीकृत प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं
3. न्यूनतम आयु 18 वर्ष ( पुरुष/ महिला)
4. *प्रतिभागियों को प्रवेश के लिए प्राप्त पंजीकरण SMS एवम आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है*
5. प्रवेश द्वार सुबह 5 बजे खुल जायेगा । अधिकतम 5.45 सुबह तक सभी को रिपोर्ट करना है। उसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा ।
6. सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल जोखिमों को समझते है एवम संस्था किसी चोट या दूसरे शारीरिक क्षती की जिम्मेदारी नहीं लेती है ।
7. प्रतियोगिता के समय T shirt का साइज उपलब्धता के अनुसार बदली जा सकती है।
8. *किसी भी विवाद में _मारवाड़ी युवा मंच_ संस्था का निर्णय अंतिम होगा ।*

Address


Telephone

+919473365004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gauravshali Darbhanga posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gauravshali Darbhanga:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share