05/07/2025
*छिंदवाड़ा में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा*
मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले 2 आरोपियों के पास से 19 अलग-अलग बैंकों के एटीएम और 60 हजार नगद बरामद किए हैं।जानकारी में कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि दिलीप सूर्यवंशी निवासी वार्ड नंबर 46 मोहन नगर छिंदवाड़ा द्वारा 3 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि 30 जून को बस स्टैंड के पास एसबीआई ATM से पैसे निकालते समय पीछे खड़े एक युवक ने उनका ATM पिन देख लिया और बातों में उलझाकर उनका ATM कार्ड बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से 79 हजार रुपये निकाले गए। वहीं दूसरे मामले में यशवंत राव कालबांडे निवासी दुर्गा मंदिर के पास, पाठाढ़ाना छिंदवाड़ा द्वारा बताया गया कि उनके साथ भी इसी तरह ठगी की गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उर्फ रोहित (35 वर्ष) पिता स्व. डालचंद गौतम और अनुज (25 वर्ष) पिता राजेन्द्र कुमार सिगोतिया शामिल हैं, दोनों जिला सिवनी के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, नरेश झारिया, ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, अमित कुमार यादव, विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत, अमित तोमर, सायबर सेल नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।