Madhya khabar

  • Home
  • Madhya khabar

Madhya khabar dear to say truth

17/07/2025

*प्रदेश के 29 वें मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा ने ली शपथ*
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 29वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। यह शपथ समारोह भोपाल स्थित राजभवन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विवेक अग्रवाल और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
* #मध्यखबर*

13/07/2025

*तामिया-पातालकोट की खूबसूरती पर मोहित हुए प्रदेश के मेयर्स*
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। महापौर कांफ्रेंस के लिए छिंदवाड़ा आए प्रदेश के महापौर रविवार सुबह तामिया और चिमटीपुर, पातालकोट घूमने पहुँचें। हल्की बारिश और कोहरे के बीच घूमने पहुंचे सभी महापौर तामिया- पातालकोट की खूबसूरत वादियों को देखकर मोहित हो गए और भाजपा नेताओं के साथ सेल्फी ली। छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके के मार्गदर्शन में नगर निगम की पूरी टीम प्रदेश से आए महापौर की आवभगत में लगी रही और सभी मेयर्स व्यवस्था से काफी खुश दिखाई दिए।

13/07/2025

*चुटकियों में चोरी हो गई चार लाख की बुलेट...परासिया थाने के पास दिनदहाड़े चोरी*
महज एक माह पूर्व खरीदी थी बाइक
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। परासिया थाने से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर अनुपम वस्त्रालय के सामने खड़ी नई नवेली चार लाख की बुलेट को शातिर चोर चंद मिनटों में चुरा ले गए। यह बुलेट मनोज पाल उर्फ बबलू की थी जो कल शनिवार दोपहर उनकी दुकान के सामने खड़ी करके वे ग्राहकी निपटा रहे थे और करीब दो बजे चोर अपना कमाल दिखा गए। सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर बड़े आराम से चाबी लगाकर बुलेट लेकर उड़न छू हुआ है। चोरी के बाद बुलेट गांगीवाड़ा टोल नाके से गुजरी है।

12/07/2025

छिंदवाड़ा में खजरी चौक पर लगी बाइक में आग, देखकर लोग रह गए हैरान... कोई जनहानि नहीं, शनिवार शाम की है घटना...
* #मध्य खबर*

10/07/2025

*गुरू पूर्णिमा आज; 14 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी*
मध्य खबर, उज्जैन। गुरू पूर्णिमा पर्व आज गुरुवार को मनाया जा रहा है। भक्त अपने गुरू का दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं। इसके साथ ही सावन माह भी शुरू हो रहा है। श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में प्रथम सवारी सोमवार 14 जुलाई, द्वितीय सवारी सोमवार 21 जुलाई, तृतीय सवारी सोमवार 28 जुलाई, चतुर्थ सवारी सोमवार 04 अगस्त को श्रावण मास में निकाली जायेगी। इसी तरह भादौ मास में पंचम सवारी सोमवार 11 अगस्त तथा राजसी (शाही) सवारी सोमवार 18 अगस्त को निकाली जायेगी।

*छिंदवाड़ा में लोग समझते रहे किडनैपिंग, उधर पुलिस के हाथ लगा अनाज ठगी का चौथा आरोपी*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। सोमवार देर शाम डीड...
07/07/2025

*छिंदवाड़ा में लोग समझते रहे किडनैपिंग, उधर पुलिस के हाथ लगा अनाज ठगी का चौथा आरोपी*
मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। सोमवार देर शाम डीडीसी कॉलेज के सामने उस समय सनसनी फैल गई। जब कुछ युवक एक गाड़ी में किसी युवक को जबरन ही गाड़ी में भरकर ले जाने लगे। आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते उससे पहले कार में कार सवार युवक को अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद जब मामले की जानकारी पुलिस तक पहुँची तो पता चला की चौरई पुलिस द्वारा अनाज घोटाले में संलिप्त चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल इस पूरे घटना क्रम में अनाज ठगी का चौथा आरोपी हिमांशु साहू काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसे आज चौरई पुलिस छिंदवाड़ा के डीडीसी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर चौरई थाने ले गई है। इस मामले में अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।

06/07/2025

*बरगी बांध के 9 गेट खोले गए।*

#मध्यखबर

*छिंदवाड़ा में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में ए...
05/07/2025

*छिंदवाड़ा में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा*
मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले 2 आरोपियों के पास से 19 अलग-अलग बैंकों के एटीएम और 60 हजार नगद बरामद किए हैं।जानकारी में कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि दिलीप सूर्यवंशी निवासी वार्ड नंबर 46 मोहन नगर छिंदवाड़ा द्वारा 3 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि 30 जून को बस स्टैंड के पास एसबीआई ATM से पैसे निकालते समय पीछे खड़े एक युवक ने उनका ATM पिन देख लिया और बातों में उलझाकर उनका ATM कार्ड बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से 79 हजार रुपये निकाले गए। वहीं दूसरे मामले में यशवंत राव कालबांडे निवासी दुर्गा मंदिर के पास, पाठाढ़ाना छिंदवाड़ा द्वारा बताया गया कि उनके साथ भी इसी तरह ठगी की गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उर्फ रोहित (35 वर्ष) पिता स्व. डालचंद गौतम और अनुज (25 वर्ष) पिता राजेन्द्र कुमार सिगोतिया शामिल हैं, दोनों जिला सिवनी के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, नरेश झारिया, ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, अमित कुमार यादव, विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत, अमित तोमर, सायबर सेल नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

02/07/2025

ट्राली छोड़... ट्रैक्टर लेकर फरार हुआ तस्कर... आया था रेत चुराने
जुन्नारदेव में कट्टा नदी से रेत चुराने आया एक तस्कर रेड पड़ते ही नदी में ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर का मुंडा लेकर फरार होते हुए कैमरे में कैद हो गया। नायाब तहसीलदार की टीम को देखते ही रेत तस्कर उड़न छू हो गया।
#मध्यखबर

*भक्तों के लिए नागद्वार यात्रा 19-29 जुलाई तक, सेवादार मंडलों को अनुमति 14 जुलाई से*मध्य खबर, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में अ...
28/06/2025

*भक्तों के लिए नागद्वार यात्रा 19-29 जुलाई तक, सेवादार मंडलों को अनुमति 14 जुलाई से*
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में अमरनाथ यात्रा समान पवित्र माने जाने वाली नागद्वार यात्रा दस दिनों के लिए 19 से 29 जुलाई के बीच होगी। इसके पूर्व सेवादार मंडलों को व्यवस्था बनाने के लिए 14 जुलाई से यात्रा क्षेत्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। यह यात्रा पचमढ़ी से शुरू होती है और सतपुड़ा की सर्पिलाकार पहाड़ियों से होकर गुजरती है। यह यात्रा मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आयोजित की जाती है। इस यात्रा में, श्रद्धालु श्री नागद्वार स्वामी मंदिर के दर्शन करते हैं। यह यात्रा कठिन मार्गों से होकर गुजरती है और इसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों से आए लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

25/06/2025

*चलती कर में लगी आग, बड़ा हादसा टला*
मध्य ख़बर,जुन्नारदेव।बुधवार शाम 7 से 8 बजे के मध्य जुन्नारदेव छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर ग्राम सुकरी के पास स्थित विद्युत विभाग के ऑफिस के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कर में बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोग अपनी जान बचाकर कर से उतर कर भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर थाने से आरक्षक राम अवतार तिवारी सहित अन्य पुलिस अमला पहुंचा और कार्य की आग को बुझाया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कार्य क्रमांक एमएच 31सीआर 3891 मैं अचानक आग लग गई कर जुन्नारदेव से अंबाड़ा की ओर जा रही थी। कार अंबाड़ा निवासी व्यक्ति की बताई जा रही है आग लगने के बाद किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है कर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

*छिंदवाड़ा में बेटे ने बाइक का तोड़ा हेडलाइट, पिता ने डांटा तो कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा...
24/06/2025

*छिंदवाड़ा में बेटे ने बाइक का तोड़ा हेडलाइट, पिता ने डांटा तो कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट*
मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ थाना अंतर्गत मामूली विवाद में एक पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के कुछ घण्टो बाद ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बिछुआ पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मृतक का पुत्र संजू उर्फ संजय दर्शमा पिता भोजराज दर्शमा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुंगनापार मजदुरी करता है। 22 जून को आरोपी संजू गेहूं लेने स्वयं के ससुराल मोटर साइकिल से ग्राम अरीकाटा (रामाकोना) गया था, जब आरोपी (संजू) गेहूं की बोरी लेकर गृह ग्राम मुगनापार वापस आया तब मोटरसाइकिल की हेडलाइट टूटी हुई थी, मृतक पिता भोजराज पिता बालचंद दर्शमा उम्र 50 वर्ष द्वारा पुत्र संजू को गाड़ी की हेडलाइट क्यों तोड़ा है, इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ जिसके चलते आरोपी (पुत्र) संजू ने हत्या करने के उद्देश्य से अपने पिता के चेहरे एवं गर्दन पर कुल्हाड़ी से बार-बार प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने धारा 103(1),296 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया लेकर कुछ ही घण्टो में आरोपी को हिरासत में ले लिया।विवेचना कार्यवाही के दौरान निरीक्षक मोहनसिंह मर्सकोले थाना प्रभारी थाना बिछुआ, उनि रविन्द्र सिंह डोंगरा एवं अन्य पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Address


Telephone

+919329297488

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhya khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhya khabar:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share